Goa Govt Mamta Scheme गोवा सरकार की ममता योजना

mamta scheme, mamta scheme eligibility, mamta yojana documents, mamta yojana benefits, गोवा सरकार की ममता योजना, ममता योजना, mamta scheme online application,ममता योजना में ऑनलाइन आवेदन, goa govt scheme, sarkari yojana, kendriya yojana,women and child development department scheme, mukhyamantri yojana, pradhan mantri yojana, bpl scheme 

goa mamta scheme pics

Table Of Content

Goa Govt Mamta Scheme गोवा सरकार की ममता योजना

प्रधानमंत्री मोदी के मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत गोवा राज्य में ममता योजना संचालित की गयी है। योजना के तहत बेटियों के जन्म पर परिवार में सकारात्मक नजरिया पैदा करने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। ममता योजना का लाभ राज्य की बीपीएल श्रेणी के परिवारों में पहले दो बेटियों के जन्म प्रदान किया जाएगा। जुड़वाँ बेटियों के जन्म के मामले में पहली तीन बेटियों को योजना का लाभ प्राप्त होगा। बेटियों का जन्म राज्य के सरकारी अस्पताल में होना आवश्यक है। योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में डाक्यूमेंट्स के रूप में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा। इसके अतिरिक्त बेटी के जन्म होने के 45 दिन के अन्दर क्षेत्रीय आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची का रजिस्ट्रेशन करवाने पर हीं योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। आइये जाने ममता योजना में आवेदन ऑनलाइन करने की जानकारी।

Goa Govt Mamta Scheme Eligibility  गोवा सरकार की ममता योजना पात्रता 

  • बीपीएल श्रेणी के सभी परिवारों को जिन्दा बेटी के जन्म पर लाभ प्राप्त होगा।
  • पहली दो बेटियों /जुड़वाँ के मामले में तीन बेटियाँ।
  • बेटियों का जन्म गोवा राज्य के सरकारी चिकित्सा केंद्र में होना चाहिए।
  • जन्म के 45 दिन के अन्दर निकट के आंगनबाड़ी केंद्र में नवजात बेटी का रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।
  • कम से कम तीन वर्षों से गोवा में निवासरत होने की दशा में दम्पति में से किसी एक का गोवा का मूलनिवासी होना आवश्यक है।
  • गोवा का मूल निवासी होना चाहिए।

Goa Govt Mamta Scheme Documents  गोवा सरकार की ममता योजना दस्तावेज़ 

  • सरकारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा जारी किया गया बेटी का जन्म प्रमाण होना चाहिए।
  • जन्म प्रमाण पात्र को बेटी की माता /पिता द्वारा स्वप्रमाणित करना होगा।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • यदि दूसरी बेटी के जन्म पर लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की दशा में परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।
  • बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • नवजात बेटी का माँ के साथ खींचा हुआ फोटो

Goa Govt Mamta Scheme Benefits  गोवा सरकार की ममता योजना के फायदे 

  • योजना के तहत राज्य की बीपीएल श्रेणी के परिवार में बेटी के जन्म होने पर रु 10,000 आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है। ये धनराशी दो किश्तों में प्रदान किया जाता है। पहली किश्त बेटी के जन्म का रजिस्ट्रेशन आंगनबाड़ी केंद्र में करवाने पर प्राप्त होती है। रु 5,000 की दूसरी किश्त जन्म के बाद के टीकाकरण पूरे होने पर प्राप्त होती है।
  • पहले योजना के तहत लाभ की राशि रु 5,000 थी जिसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।

Goa Govt Mamta Scheme Online Application गोवा सरकार की ममता योजना में ऑनलाइन आवेदन 

  • ममता योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में services विकल्प के अंतर्गत citizen services पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद financial incentive MAMTA Scheme विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब पोर्टल पर मौजूद register विकल्प पर क्लिक करने के बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लखना होगा generate otp विकल्प पर क्लिक करना होगा। ओटिपी वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड नंबर लिखने के बाद validate विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • फिर ममता योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर application acknowledgement एसएमएस प्राप्त होगी। इस एप्लीकेशन नंबर की सहायता से योजना में आवेदन की स्थिति जाँची जा सकेगी।

ममता योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िये हिंदी में :

उ. प्र. शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

हरियाणा पशु क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

Leave a Reply