Chhattisgarh Dhanalakshmi Yojana Application 2023 छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना आवेदन 2023

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना

Table Of Content

Chhattisgarh Dhanalakshmi Yojana Application 2023 छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना आवेदन 2023

छत्तीसगढ़ राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण पाने एवं बालिकाओं के शिक्षा को प्रोत्साहन के उद्देश्य से धनलक्ष्मी योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के तहत निर्धारित पात्रता की शर्तें पूरा करने पर बालिका के 18 वर्ष पूरा होने तक अविवाहित रहने की स्थिति में रु 1 लाख की बीमा राशि प्रदान करने का प्रावधना है।

धनलक्ष्मी योजना छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2008 से संचालित है। अतः इस योजना का लाभ वर्ष 2008 के बाद जन्मी बालिकाओं को प्राप्त होगा। योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर 8 वीं कक्षा पास करने तक विभिन्न चरणों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके बाद बालिकाओं के 18 वर्ष पूरा होने पर योजना में पंजीकृत बालिका को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से राज्य सरकार की तरफ से एक मुश्त रु 1,00,000 प्रदान किया जाता है। आइये जाने योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन की जानकारी।

 

Dhanalakshmi Yojana kya hai? धनलक्ष्मी योजना क्या है?

देश में बालिकाओं के कुपोषण, शिक्षा एवं कन्या भ्रूण हत्या की समस्या को नियंत्रित करने के लिए सभी राज्य सरकारों द्वारा बालिका भिन्न -भिन्न नामो से योजना का संचालन किया गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में भी वर्ष 2008 से धनलक्ष्मी योजना का संचालन किया गया है। योजना के तहत बच्ची के 2 वर्ष की होने तक टीकाकरण की सभी खुराक लगवाने के प्रोत्साहन हेतु निर्धारित धनराशि प्रदान की जाती है।

इसके बाद बालिका के शिक्षा को प्रोत्साहन हेतु पहली कक्षा – आठवीं कक्षा 85 % उपस्थिति होने पर निर्धारित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। फिर बालिकाओं के कम उम्र में विवाह को रोकने के लिए 18 वर्ष तक अविवाहित रहने की स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से एक मुश्त रु 1,00,000 की धनराशि प्रदान की जाती है।

 

Benefits under the Scheme योजना के तहत प्राप्त होने वाला लाभ 

योजना के तहत प्राप्त होने वाले धनराशि का लाभ निम्नलिखित चरणों में माता -पिता अथवा बालिका के संरक्षण की भूमिका निभाने वाले अभिभावक को प्रदान किया जाता है-

  • बेटी के जन्म पंजीकरण क्षेत्रीय आँगनबाड़ी केंद्र में करवाने पर रु 5000
  • 6 सप्ताह पूरा होने पर पहला टिका लगवाने पर रु 200
  • 14 सप्ताह पूरा होने पर टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने पर रु 200
  • 9 सप्ताह पूरा होने पर तीसरा टिका लगवाने पर रु 200
  • 16 वें सप्ताह में बेटी को टीके की चौथी खुराक लगवाने पर रु 200
  • 24 माह यानी बेटी के 2 वर्ष पुरे होने पर टीकाकरण की खुराक लेने पर रु 200

इस प्रकार उपर्युक्त टीकाकरण की सभी खुराक पूरी करने पर रु 250 की प्रोत्साहन राशि योजना के तहत प्राप्त होती है।

शिक्षा प्रोत्साहन हेतु प्रदान  वाली प्रोत्साहन राशि निम्नलिखित चरणों में प्रदान की जाती है –

  • बच्ची का एड्मिशन पहली कक्षा में करवाने के लिए रु 1000
  • फिर कक्षा 1 से कक्षा 5 में प्रति वर्ष बच्ची के 85% उपस्थिति होने पर रु 500 की राशि प्राप्त होती है।
  • इसके बाद बच्ची के 6 वीं कक्षा में एड्मिशन के लिए रु 1500
  • फिर 6 वीं से 8 वीं कक्षा में प्रति वर्ष 85% उपस्थिति होने पर रु 750 की शिक्षा प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है।

अंत में बेटी के 18 वर्ष पुरे होने तक अविवाहित होने की स्थिति में एकमुश्त रु 1 लाख की राशि भारतीय जीवन बीमा से योजना के तहत प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

 

Eligibility पात्रता 

  • वर्ष 2008 के बाद जन्मी बच्चियाँ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी परिवार की बेटियाँ।
  • बालिका का जन्म पंजीकरण क्षेत्रीय आँगनबाड़ी/सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में होना आवश्यक है।
  • बच्ची के 2 वर्ष की आयु पूरी होने तक सभी टीकाकरण की खुराक पूरी होनी चाहिए।
  • योजना के तहत स्कूल में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी करने के दौरान धनलक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने वाली बालिकाएं।
  • 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित होने की शर्त पूरी करने वाली बालिकाएं।
  • बेटी के परिवार की वार्षिक आय रु 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बेटी के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य में बैंक खाता होना चाहिए।

 

Documents डाक्यूमेंट्स 

  • बच्ची का आधार कार्ड।
  • जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र।
  • सरकारी स्कूल में एडमिशन का प्रमाण पत्र।
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
  • बेटी के 18 वर्ष पूरे होने पर अविवाहित होने का प्रमाण पत्र।
  • परिवार का राशन कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बेटी के नाम के बैंक खाते के विवरण के लिए बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।

 

Dhanalakshmi Yojana Application Process धनलक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया 

  • योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। अभी तक धनलक्ष्मी वेबपोर्टल पर योजना में ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित लिंक जारी नहीं किया गया है।
  • योजना में आवेदन बच्ची के जन्म पंजीकरण के माध्यम से होता है। इसके लिए बेटी के जन्म होने पर अपने क्षेत्रीय आँगनबाड़ी केंद्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म पंजीयन करवाना होगा।
  • इसके बाद क्षेत्रीय सामुदायिक केंद्र में बच्ची के टीकाकरण की खुराक पूरी करने पर निर्धारित धनराशि योजना के तहत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इसी प्रकार शिक्षा प्रोत्साहन राशि एवं 18 वर्ष तक अविवाहित रहने की शर्त पूरी करने वाली बालिकाओं के बैंक खाते में योजना के तहत निर्धारित धनराशि का हस्तांतरण बैंक खाते में कर दिया जाता है।

 

योजना से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ जिला महिला एवं बाल विकास केंद्र का पता –

श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले (IAS)
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग
पता : S1 -04, भूतल, महानदी भवन, मंत्रालय, नवा  रायपुर, अटल नगर, जिला- रायपुर
दूरभाष क्र. +91-771-2510950, +91-771-2221204

 

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना आधिकारिक वेबपोर्टल लिंक।

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

 

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

 

मध्य प्रदेश युवा अन्नदूत योजना 2022

 

ई – श्रम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना

 

 

अक्सर पुछे जाने  प्रश्न

 

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?

राज्य के मूल निवासी बीपीएल श्रेणी के परिवारों में जन्मी बालिकाओं के कुपोषण, शिक्षा एवं कन्या भ्रूण हत्या की समस्या को नियंत्रित करने के लिए धनलक्ष्मी योजना की शुरुआत की गयी है।

 

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना में कितनी धनराशि प्राप्त होती है?

योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर आठवीं कक्षा पास करने तक चरण दर चरण कुल 14,000 धनराशि का लाभ प्राप्त होता है। इसके बाद बेटी के 18 वर्ष तक अविवाहित रहने की शर्त पूरी करने पर एकमुश्त रु 1,00,000 की राशि प्रदान की जाती है।

 

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें?

योजना में आवेदन अपने क्षेत्रीय आँगनबाड़ी केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची का जन्म पंजीयन करवाना होगा।

 

 

Chhattisgarh Dhanalakshmi Yojana Application 2023, Chhattisgarh Dhanalakshmi Yojana,धनलक्ष्मी योजना, chhattisgarh govt scheme,dhanlakshmi yojana, required documents, eligibility, aavedan prakriya, dhanlakshmi yojana application process, dhanlakshmi yojana benefits, dhanlakshmi yojana kya hai, state govt scheme, kendriya yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, bpl scheme, baalika yojana