pahal yojana, pahal, पहल योजना,पहल योजना पंजीकरण, pahal scheme uddeshya, pahal yojana subsidy benefit terms& condition, pahal yojana ki sharten, pahal yojana registration process, pahal yojana documents required, aadhar linking with bank account, pradhanmantri yojana, kendriya yojana, sarkari yojana, mukhyamantri yojana, lpg subsidi scheme
Table Of Content
PAHAL Scheme 2021 online Registration Process पहल योजना 2021 ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पहल योजना (प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ) की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा १ जून २०१३ को की गयी थी। शुरुआत में इस योजना में २९१ जिले शामिल किए गये थे। इसके बाद वर्ष २०१४ में ५४ जिलों में कुछ संशोधन के तहत पुनः लॉंच की गयी। इसके बाद वर्ष २०१५ में देश के शेष भागों में भी लागू की जा चुकी है। सबसे बड़ा नक़द हस्तांतरण कार्यक्रम होने के कारण पहल योजना को “गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड” में शामिल किया जा चुका है।
इस योजना का उद्देश्य लकड़ी, कोयले के हानिकारक धुएँ से घरेलू वातावरण एवं पर्यावरण को मुक्त करना है. जिससे बीपीएल परिवारों की गृहणियों को भी स्वच्छ वातावरण में भोजन पकाने का लाभ मिल सके।योजना के तहत एलपी जी सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ पात्र उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए पेट्रोलीयम एंड नैचुरल गैस मंत्रालय द्वारा पहल -डिरेक्ट बेनेफ़िट ट्रान्स्फ़र फ़ोर एलपीजी कस्टमर्स पोर्टल लॉंच किया गया है।इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सब्सिडी का लाभ लेने के फ़ॉर्म डाउनलोड, आधार कार्ड नम्बर से एलपीजी उपभोक्ता नम्बर को जोड़ना एवं आधार कार्ड लिंक होने की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।इसके अतिरिक्त पहल योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु शिकायत दर्ज भी किया जा सकता है।आइए देखे एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए पहल योजना में रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया।
PAHAL Yojana ka uddeshya पहल योजना का उदेश्य
इस योजना का उद्देश्य एलपीजी उपयोगकर्ताओं को प्रेरित करना है, जो एलपीजी के लिए बाजार मूल्य का भुगतान करने में सक्षम हैं और स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी को सरेंडर कर सकते हैं।जिससे बाज़ार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर ख़रीदने में सक्षम उपभोक्ताओं द्वारा छोड़े गए एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी का उपयोग ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा उपयोग किया जा सके।
PAHAL Scheme Subsidy terms & condition पहल योजना सब्सिडी की शर्तें
- योजना के तहत एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का एलपीजी उपभोक्ता नम्बर /LPG Consumer number और उपभोक्ता के नाम के बैंक अकाउंट नम्बर को आधार कार्ड नम्बर से लिंक करवाना आवश्यक है।
- यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए एलपीजी गैस एजेंसी पर बैंक खाता नम्बर, बैंक शाखा का ifsc कोड नम्बर दर्ज करवाना होगा। या अपने बैंक शाखा में 17 डिज़िट का एलपीजी उपभोक्ता नम्बर दर्ज करवाना आवश्यक होगा।
- एलपीजी सब्सिडी का लाभ लभार्थियों को नक़द नहीं दिया जाएगा। पहले उपभोक्ता को बाज़ार मूल्य पर एलपीजी गैस सिलेंडर ख़रीदना होगा इसके बाद योजना के तहत सब्सिडी की रक़म लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्स्फ़र कर दी जाएगी।
Documents for PAHAL Scheme Subsidy पहल योजना सब्सिडी के लिए डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- वर्तमान का पास्पोर्ट साइज़ फोटो
Procedure to get Aadhar Card based LPG subsidy benefits आधार कार्ड आधारित एलपीजी सब्सिडी लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया
एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करने का फ़ॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इस फ़ोरम में माँगी गयी सभी सूचनाएँ दर्ज करने के बाद अपने बैंक शाखा में जमा कान होगा।
आधार कार्ड से एलपीजी उपभोक्ता नम्बर लिंक करने के लिए फ़ॉर्म २ विकल्प पर क्लिक करें। फिर फ़ॉर्म डाउनलोड करने के बाद सभी सूचनाएँ भरें और अपने एलपीजी गैस एजेंसी में जमा करें।
Procedure to get LPG subsidy based on Non Aadhar Card ग़ैर आधार कार्ड आधारित एलपीजी सब्सिडी पाने की प्रक्रिया
आधार कार्ड बना न होने की दशा में एलपीजी उपभोक्ता नम्बर बैंक खाता से लिंक करवाना होगा इसके लिए पहल पोर्टल पर डाउनलोड विकल्प के अंतर्गत form 3 विकल्प पर क्लिक करें फिर फ़ॉर्म डाउनलोड करें और सभी सूचनाए दर्ज करने के बाद अपने बैंक शाखा में जमा करना होगा।
फिर बैंक खाता को एलपीजी उपभोक्ता नम्बर से लिंक करने के लिए form 4 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के माध्यम से फ़ॉर्म डाउनलोड करें फिर सभी सूचनाएँ फ़ॉर्म में दर्ज करने के बाद अपने एलपीजी गैस एजेंसी में जमा करें।
PAHAL Scheme Registration process पहल योजना पंजीकरण प्रक्रिया
- पंजीकरण के लिए PAHAL scheme लिंक पर क्लिक करें।
- फिर पोर्टल में दिए download लिंक पर क्लिक करने पर unified form के सामने दिए इंग्लिश/हिंदी में से अपनी इच्छानुसार भाषा पर क्लिक करें।
- इसके बाद चयन किए गए भाषा में एलपीजी योजना से जुड़ने का फ़ॉर्म खोल कर आ जाएगा।
- इस फ़ोरम में माँगी गयी सूचनायाएँ भरने के बाद सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की फोटोकापी संलग्न करें और अपने एलपीजी गैस एजेंसी में जमा करें।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एलपीजी सब्सिडी के लाभ के लिए आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पहल योजना pdf डाउनलोड लिंक
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएँ पढ़िए हिंदी में :
पी एम स्वामित्व योजना सम्पत्ति कार्ड कैसे डाउनलोड करें
ई -श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें