Operation Green Scheme Online Registration 2021 ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

operation green, operation green scheme 2021, operation green scheme registration, operation green scheme eligibility documents, ऑपरेशन ग्रीन योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021, operation green scheme registration last date, how to register online, opertion green scheme online panjikaran process, operation green scheme online avedan

operation greem scheme 2021 pics

कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओज), कृषि लॉजिस्टिक्स, प्रसंस्करण सुविधाओं तथा व्यावसायिक प्रबंधन के प्रोत्साहन के लिए केन्द्रीय बजट 2018-19 में ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन को शुरू करने की घोषणा की गयी थी। इस योजना को ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर रु 500 करोड़ की बजट से शुरू कर दिया गया है। योजना को प्रायोगिक तौर पर आत्मनिर्भर भारत पैकेज के -3 के हिस्से के रूप में 15/5/2020 से  शुरू किये जाने की घोषणा की गयी थी। इसके बाद आलू, प्याज, टमाटर सहित सभी जल्दी खराब होने वाले फलों एवं सब्जियों पर शुरू किया जाना था। अब केन्द्रीय बजट 2021 में ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के दायरे का विस्तार करते हुए जल्दी खराब होने वाले 22 अन्य फसलों को शामिल किये जाने की घोषणा की गयी है।

अभी योजना के तहत आलू, प्याज एवं टमाटर को हीं शामिल किया गया है। इन तीन फसलों को उत्पादन क्षेत्र से  भंडारण स्थल और मंडी तक पहुँचाने के व्यय पर 50% सब्सिडी किसानों उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइये जाने ऑपरेशन ग्रीन्स योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

Table Of Content

Operation Green Scheme Registration Document ऑपरेशन ग्रीन योजना रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स

इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसानों, सेल्फ हेल्प ग्रुप, सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संघठन, फुटकर विक्रेता, लाइसेंस प्राप्त कमीशन एजेंट,खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, निर्यातक एवं व्यक्तिगत किसान को प्राप्त हो सकेगा। आइये जाने श्रेणी के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट।

व्यक्तिगत किसान

  • आधार कार्ड
  • भूमि के दस्तावेज

किसान समूह

  • समूह के सभी किसानों का आधार कार्ड
  • समूह के प्रत्येक किसान के पास उपलब्ध कृषि भूमि के दस्तावेज

किसान उत्पादक संगठन /किसान उत्पादक कंपनी

  • संगठन /कंपनी में पंजीकृत होने का प्रमाण पत्र
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

फुटकर विक्रेता

  • एफएसएसएआई लाइसेंस
  •  जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • कृषि व्यापार का नवीनतम वार्षिक रिटर्न का प्रमाण

लाइसेंस प्राप्त कमीशन एजेंट

  • उपयुक्त प्राधिकारी से प्राप्त लाइसेंस

फूड प्रोसेसर

  • एफएसएसएआई लाइसेंस
  •  जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • नवीनतम वार्षिक रिटर्न का प्रमाण

निर्यातक

  • आईईसी प्रमाणपत्र
  • एपीईडीए पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • एग्री-बिजनेस से नवीनतम वार्षिक रिटर्न टर्नओवर का प्रमाण

सहकारी समिति

  • निगमन (समिति में शामिल ) प्रमाण पत्र / पंजीकरण
    जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र

List of Fruits and Vegetables Included in Operation Green Scheme Subsidy  ऑपरेशन ग्रीन योजना सब्सिडी में शामिल फलों और सब्जियों की लिस्ट

फल के नाम की सूचि 

आम, केला, अमरूद, कीवी, लीची, पपीता, मौसमी, संतरा, कन्नू, लाइम, लेमन, अनननास , अनार ,कटहल, सेब, बादाम, आंवला, पैशन फ्रूट, पीयर, स्वीट आलू , और चीकू ।

सब्जियों के नाम की सूचि 

फ्रें च बीन्स , करेला, बैंगन, शिमला मिर्च, गाजर, गोभी, हरी मिर्च , ओकरा, खीरा, मटर,लहसुन, पयाज , आलू , टमाटर, बड़ी इलायची, कद्दू, अदरक , बंदगोभी, स्क्वैश और सूखी हल्दी।

Operation Green Scheme Online Registration Process  ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रेणी के अनुसार अलग -अलग आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की वेबसाइट पर लॉग इन करना आवश्यक होगा।

  • योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट लिंक पर क्लीक करिए।
  • इस पेज में न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा।
  • फिर पोर्टल के होम पेज पर जाकर लॉग इन विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूज़रनेम में पोर्टल का  रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने और आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • आलू ,टमाटर, प्याज (TOP) के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन की तारिख को बढ़ा कर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है।

विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित आवेदन पत्र का नमूना लिंक की सहायता से देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार किसान योजना के अयोग्य किसानों की सूचि कैसे देखें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में नाम जाँचना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियम 2021

 

 

Leave a Reply