Online LPG Gas Cylinder Booking ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कैसे करे

LPG Gas Cylinder Booking, Online Indane LPG Gas Cylinder Booking Process,Indane LPG Gas Cylinder Booking, एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कैसे करे, ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कैसे करे

lpg gas cylinder booking pics

Online LPG Gas Cylinder Booking ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक कैसे करे

एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग घर बैठे करने के कई विकल्प मौजूद हैं। आप जिस कंपनी के गैस सिलिंडर का प्रयोग कर रहे हैं। उसकी वेबसाइट पर जाकर सिलिंडर बुक करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे यदि आपके पास  इंडेन एलपीजी गैस सिलिंडर का कनेक्शन है। तो आपको My Indane.in  वेबपोर्टल पर जाकर गैस सिलिंडर की बुकिंग करनी होगी। इस वेबपोर्टल पर एलपीजी गैस बुक करने के ऑनलाइन विकल्प के अतिरिक्त SMS द्वारा , IVRS सर्विस द्वारा, Mobile App द्वारा  इंडेन एलपीजी गैस सिलिंडर भरवाने के लिए बुकिंग करने की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस लेख के माध्यम से मैं ऑनलाइन इंडेन एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग करने की जानकारी आपके साथ शेयर करुँगी।

Online Indane LPG Gas Cylinder Booking Process  ऑनलाइन इंडेन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन इंडेन एलपीजी गैस सिलिंडर बुक करने के लिए  Indane LPG Cylinder Booking लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में online services विकल्प के अंतर्गत order refill विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में आपको ओनिने बुकिंग करने के लिए पहले वेबपोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको new user विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वही लिखना होगा। जो एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म में दर्ज किया होगा। क्योंकि गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी एवं ईमेल आईडी पर यूजर नेम और पासवर्ड का मेसेज आएगा। जिसके द्वारा आप लॉग इन कर सकेंगे।
  • इस फॉर्म में अपने प्रदेश, जिला एवं गैस एजेंसी जिससे आपने एलपीजी गैस का कनेक्शन लिया है। उसके नाम का चयन करना होगा। इसके बाद कंजूमर (consumer) नंबर लिखना होगा।
  • कंजूमर (consumer) नंबर आपको गैस पासबुक के पहले पेज में लिखा हुआ मिल जाएगा।
  • फिर 17 डिजिट का एलपीजी आईडी नंबर लिखना होगा। जो आपको गैस कनेक्शन प्राप्त करते वक्त जो रिसीप्ट मिली होगी। उसमें लिखी हुई मिल जायेगी।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर लिखना होगा फिर  मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी लिखना होगा।
  • इसके बाद सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके ईमेल आईडी पर युसेरनेम और पासवर्ड का मेसेज आएगा।
  • इसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड बनाना होगा।

  • इस पेज में  consumer login विकल्प पर क्लिक करना हो।

  • इस पेज में यूजर नेम या ईमेल आईडी लिखने के बाद next विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस पेज में पासवर्ड और सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी सारी डिटेल के साथ एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग फॉर्म खुल कर आ जायेगी। फॉर्म के अंत में पेमेंट का विकल्प दिया होगा आप कैशऑन डिलीवरी या ऑनलाइन पेमेंट विकल्प में से चयन करके पेमेंट कर सकेंगे।

  • इस पेज में prefer time delivery विकल्प पर क्लिक कर के सिलिंडर डिलीवर करने का टाइम भी सेट कर सकते हैं।
  • order/track refill विकल्प पर क्लिक करके सिलिंडर कब डिलीवर होगा ऑनलाइन पता कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य योजना पढ़िए हिंदी में :

बिजली का बिल ऑनलाइन पेटीएम से कैसे जमा करें

राजस्थान सरकार की आपकी बेटी योजना 2019

दिल्ली हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पंजीकरण

Leave a Reply