Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana Application Process उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना आवेदन प्रक्रिया

BC Sakhi, बीसी सखी, BC Sakhi Yojana, up bc sakhi, bc sakhi yojana documents, bc sakhi yojana features, bc sakhi yojana application process, bc sakhi yojana avedan, up govt scheme, sarkari yojana, banking correspondent sakhi scheme

bc sakhi app pics

Table Of Content

Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana Application Process उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 मई 2020 से बीसी सखी योजना संचालित की गयी है। बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी योजना ग्राम विकास विभाग द्वारा आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू की गयी है। योजना के उद्देश्य गाँवों में बैंकिंग सुविधा घर बैठे उपलब्ध करवाना है। प्रदेश सरकार द्वारा बीसी सखी योजना की चयन प्रक्रिया के लिए बीसी सखी मोबाइल एप जारी की गयी है। योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के रूप में गाँवों में नियुक्त किया जाएगा। बीसी सखी योजना में महिलाओं की नियुक्ति उनके निवास स्थान वाले ग्राम में हीं की जायेगी। योजना में आवेदन के लिए महिला अभ्यार्थीयों को अपने गाँव में नौकरी के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन बीसी सखी मोबाइल एप के माध्यम से करना होगा। आइये जाने योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी।

Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana Features उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना विशेषताएं 

  • योजना में आवेदन केवल महिलायें कर सकती हैं। सरकार द्वारा बीसी सखी योजना के तहत 58 हज़ार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • बीसी सखी योजना में आवेदन के लिए महिला का 10 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • इच्छुक आवेदक महिला को बैंकिंग कार्य को सीखने की समझ होनी चाहिए।
  • योजना में चयनित उम्मीदवार को पहले 6 महीने तक राज्य सरकार की तरफ से रु 4,000 प्रति महीने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रु 50,000 पॉइंट ऑफ़ सेल्स डिवाइस खरीदने के लिए प्रदान किये जायेंगे।
  • बीसी सखियों को नौकरी मिलने के 6 महीने की अवधि के बाद बैंकिंग कार्य के लिए फिक्स की गयी है । कमिशन की राशि प्राप्त होगी। जो कि बीसी सखी की नौकरी से जुड़ी महिलाओं की कमाई होगी।

Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana Documents उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • 10 वीं कक्षा पास होने का सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी

Uttar Pradesh BC Sakhi Yojana Application उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना आवेदन 

  • आवेदन के लिए स्मार्ट फ़ोन में बीसी सखी एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउन डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट फ़ोन में दिए आइकॉन  प्ले स्टोर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सर्च बार में UP BC Sakhi App इनस्टॉल करना होगा।
  •  इसके बाद open विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर अपना फोन नंबर लिखने के बाद लॉग इन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर दर्ज कियी गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का  OTP (one time password) का मेसेज प्राप्त होगा। 6 अंकों का पासवर्ड लिखने के बाद next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरे पेज में आवेदन फॉर्म भरने से सम्बंधित दिशा -निर्देश लिखा होगा दिशा -निर्देश को पढने के बाद next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब पेज में दिए प्रत्येक विकल्प के अंतर्गत माँगी गयी सूचनाओं को भरना होगा।
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद हिंदी व्याकरण, गणित और अंग्रेजी के बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। अंत में submit विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • इसके बाद योजना में चयनित होने की जानकारी बीसी सखी मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त होगी।

बीसी सखी एप की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना 2020

झारखण्ड ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020

उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना ऑनलाइन पंजीकरण 2020

 

 

Leave a Reply