How To Earn Online with Shop 101 App शॉप 101 ऐप से ऑनलाइन कैसे कमाएं

Shop 101 App, How To Earn Online, ऑनलाइन बिज़नेस, शॉप 101 ऐप से ऑनलाइन कैसे कमाएं, online business idea, business idea, Earn Online with Shop 101 App, bina investment online business kare, online store opening process, shop 101, app link share se kamana, earn money by shop101 app bonus, shop101 return & refund policy

shop 101 se paisa kamaye pics

Table Of Content

How To Earn Online with Shop 101 App शॉप 101 ऐप से ऑनलाइन कैसे कमाएं

दोस्तों आज ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। ऐसा हीं एक विकल्प है शॉप 101 एप ।  जिसकी सहायता से ऑनलाइन स्टोर खोलकर पैसे कमाया जा सकता है। इस एप के जरिये ऑनलाइन अपना स्टोर खोलकर प्रोडक्ट्स बिक्री की जा सकती है और इसके लिए आपको एक पैसा भी इन्वेस्ट नहीं करना होता है। इतना हीं नहीं दोस्तों शॉप 101 एप के जरिये रेफेर एंड अर्न, वीकली बोनस यानी साप्ताहिक बोनस विकल्प का प्रयोग करके भी अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है। तो दोस्तों ऑनलाइन बिज़नेस शॉप 101 के साथ करने के लिए आपको एप को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।

दोस्तों शॉप 101 एप एक रिसेलिंग एप है। यानि इस एप को सामान बेचने के लिए बनाया गया है। शॉप 101 स्टोर पर लगभग 5 लाख प्रोडक्ट्स अपलोडेड है। यदि आप इस स्टोर के साथ बिजनेस करना चाहते हैं। तो आप यहाँ से मुफ्त में माल लेकर अपने स्टोर में जोड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने स्टोर के प्रोडक्ट की कीमत आप अपने अनुसार फिक्स कर सकते हैं। इसके बाद आपके स्टोर से सेल हुए प्रोडक्ट की एक्चुअल प्राइस शॉप 101 के बैंक खाते में चली जायेगी। और आपको आपकी मार्जिन मनी (प्रोडक्ट की कीमत जो आपने बढ़ाकर सेल की होगी) शॉप 101 द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी। इस तरह से आप बिना निवेश किये हुए घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकेंगे।

Earn Money With shop 101 app शॉप 101 एप से कमाने के तरीके 

इस एप से तीन तरीके से पैसा कमाया जा सकता है :

  • ऑनलाइन स्टोर खोलकर
  • रेफेर एंड अर्न (Refer And Earn)
  • वीकली बोनस (weekly bonus)

 Online Store Opening Process  ऑनलाइन स्टोर खोलने की प्रक्रिया 

  • शॉप 101 एप से ऑनलाइन स्टोर खोलकर पैसा कमाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट फ़ोन में शॉप 101 एप इनस्टॉल करना होगा
  • इसके बाद ओपन विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर start earning विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • एप द्वारा आपके मोबाइल नंबर को अपने आप आइडेंटिफाई कर लिया जाएगा
  • इसके बाद continue विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • फिर शॉप 101 एप खुल जाएगा आपको एप के ऊपर shop101 के पास दिए तीन लाइन पर क्लिक करना होगा

  • इस पेज में नीचे आपके स्टोर के वेबसाइट का लिंक दिया होगा लिंक के पास दिए edit विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको अपने स्टोर का नाम, स्टोर का एड्रेस,अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर आदि डिटेल लिखने के बाद save and update विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अपने बैंक अकाउंट का डिटेल लिखना होगा इसके बाद बैंक अकाउंट के प्रमाण के रूप में बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट/ बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक की फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी
  • इसके बाद आपके प्रोफाइल पेज में दिए seller panel विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में get supply to resell विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब शॉप 101 स्टोर पर अपलोड सारे प्रोडक्ट खुल कर आ जायेंगे। आप जिस जितने प्रोडक्ट चाहें अपने ऑनलाइन बने स्टोर में ऐड कर सकते हैं।
  • प्रोडक्ट ऐड करने के लिए प्रोडक्ट के इमेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद add to website विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद प्रोडक्ट के विवरण के साथ पॉपअप पेज खुलेगा। जिसमें आपकोअपने प्रोडक्ट की प्राइस फिक्स करना होगा।

  • आप जितने रुपये प्राइस बढ़ाकर सेल करेंगे वही आपकी मार्जिन मनी होगी।
  • अपने स्टोर के प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए your product विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में प्रोडक्ट के सामने दिए सोशल मिडिया लिंक पर क्लिक करने से प्रोडक्ट सोशल मिडिया साईट पर शेयर हो जायेगी। जब भी कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट पर क्लिक करेगा। आपके ऑनलाइन स्टोर पर पहुँच जाएगा और आपके स्टोर पर दिए पेमेंट गेटवे से पेमेंट ऑनलाइन या कैश ओं डिलीवरी के विकल्प द्वारा खरीदारी कर सकेगा।
  • अब आपके स्टोर से प्रोडक्ट सेल होने पर पैसा शॉप 101 के बैंक अकाउंट में डिपाजिट हो जाएगा।
  • फिर प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को आपके बैंक अकाउंट में आपकी मार्जिन मनी शॉप 101 द्वारा ट्रान्सफर कर दी जायेगी। इसके अतिरिक्त आपके ईमेल आईडी पर मार्जिन मनी किस प्रोडक्ट पर कितनी आपको प्राप्त हुई, इसकी डिटेल का मेसेज आपको प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप बिना इन्वेस्टमेंट (निवेश) किये ऑनलाइन पैसा कमा सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

सीएससी के लिए जियो टैग इमेज कैसे बनाए

आधार में ईमेल आईडी अपडेट करना

जिओ फाइबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply