ONGC Scholarship Scheme For EWS ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना

ONGC foundation, ONGC Scholarship Scheme, ongc scholarship for ews, ews scholarship scheme, ongc scholarship for ews eligibility, ongc scholarship for ews documents, ongc scholarship for ews terms & condition, ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना, ongc scholarship for ews application, ओएनजीसी छात्रवृत्ति योजना, ओएनजीसी छात्रवृत्ति योजना आवेदन, sarkari yojana, oil and natural gas corporation foundation scheme,

ongc scholarship scheme pics

Table Of Content

ONGC Scholarship Scheme For EWS ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना

आयल एंड नेचुरल गैस फाउंडेशन द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी है। छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने में आर्थिक सहायता पहुंचाना है। छात्रवृत्ति योजना के तहत सामान्य वर्ग के  500 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को मासिक रु 4000 अर्थात वार्षिक रु 48,000  छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति की राशि प्रत्येक शैक्षिक वर्ष के अंत में इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ECS) के माध्यम से अभ्यार्थी के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जायेगी। अभ्यार्थी द्वारा किसी शैक्षिक वर्ष में अनुत्तीर्ण होने पर छात्रवृत्ति बंद कर दी जायेगी। प्रत्येक शैक्षिक सत्र के अंत में अभ्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना का नवीनीकरण करवाना होगा।

योजना में आवेदन एमबीबीएस /इंजीनियरिंग  कोर्सेज की पढ़ाई के लिए पहले वर्ष में एडमिशन लेने वाले अभ्यार्थी और एमबीए/जियोलॉजी /जिओफिजिक्स से मास्टर्स डिग्री कोर्से करने के लिए पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी कर सकते है। इन कोर्सेज की पढ़ाई के लिए केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षिणिक संस्थान में प्रवेश लेने पर हीं आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आइये जाने छात्रवृत्ति योजना 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी।

ONGC Scholarship Scheme For EWS Eligibility ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना की पात्रता 

  • आवेदक की आयु 1 जनवरी 2020 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को ग्रेजुएट इंजीनियरिंग /एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष का छात्र होना चाहिए या एमबीए / जियोलॉजी /जिओफिजिक्स में मास्टर डिग्री के प्रथम वर्ष का होना चाहिए।
  • AICTE / MCI / UGC / एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज / स्टेट एजुकेशन बोर्ड्स / स्टेट गवर्नमेंट / सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा फुल टाइम रेगुलर कोर्स करने के लिए ही स्कॉलरशिप स्वीकार की जायेगी।
  • इंजीनियरिंग / एमबीबीएस कोर्स के लिए कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक और जियोलॉजी /जिओफिजिक्स/एमबीए में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए स्नातक में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होना आवश्यक हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय रु 2 लाख से कम होनी चाहिए।

ONGC Scholarship Scheme For EWS Documents  ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना दस्तावेज़

  • आयु प्रमाण पत्र
  • परिवार की आया का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • इंजीनियरिंग / एमबीबीएस छात्रों के मामले में कक्षा 12 की मार्कशीट की फोटोकॉपी।
  • एमबीए / जियोलॉजी /जिओफिजिक्स में मास्टर डिग्री के मामले में स्नातक की मार्कीकशीट की  फोटोकॉपी
  • आवेदक के बैंक अकाउंट का विवरण

ONGC Scholarship Scheme For EWS Terms & Condition  ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना नियम एवं शर्तें 

  • 50% छात्रवृत्ति छात्राओं के लिए आरक्षित है।
  • छात्रवृत्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को प्रत्येक वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा में न्यूनतम 60% या 10 में से 6 ग्रेड अंक बनाए रखना आवश्यक होगा।
  • चयनित उम्मीदवार द्वारा किसी अन्य छात्रवृत्ति या किसी अन्य स्रोत से वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त करने पर ओएनजीसी छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त पूरी धनराशि को वापस करना होगा।
  • आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च 2020 है। अतः इससे से पहले आवेदन ऑनलाइन सबमिट करना आवश्यक होगा।

ONGC Scholarship Scheme For EWS Application  ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना आवेदन 

  • आवेदन के लिए ongcscholarship पोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद apply for scholarship विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद general category UG / general category PG छात्रवृत्ति लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर जो पेज खुलेगा उसमें चेक बॉक्स को टिक करने पर Apply विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में सभी सूचनाएं भरना होगा। फिर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन एकनॉलेजमेंट रिसीप्ट का प्रिंटआउट निकल कर सुरक्षित रखना होगा।
  • छात्रवृत्ति में चयनित होने की सूचना छात्र /छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त ongc scholarship पोर्टल पर स्कालरशिप लिस्ट अपडेट की जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

भारतीय डाक विभाग कार ड्राईवर भर्ती आवेदन

एम्स (दिल्ली) में रिक्त पदों के लिए आवेदन

उत्तराखंड किसान पेंशन योजना

 

 

 

Leave a Reply