Application for vacancies in AIIMS (Delhi) एम्स (दिल्ली) में रिक्त पदों के लिए आवेदन

AIIMS (Delhi) vacancy,  AIIMS (Delhi) vacancy application, AIIMS (Delhi) vacancy application, aiims recruitment eligibility, aiims vacancy selection process, aiims recruitment application fee, एम्स (दिल्ली) में रिक्त पदों के लिए आवेदन, एम्स (दिल्ली) में रिक्त पदों के आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन एम्स,दिल्ली, online application aiims,delhi vacancy, govt scheme, kendriya yojana, sarkari yojana,

aiims delhi recruitment pics

Table Of Content

Application for vacancies in AIIMS (Delhi) एम्स (दिल्ली) में रिक्त पदों के लिए आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारि की गयी है। सभी पदों पर आवेदन की आयु सीमा अलग -अलग निर्धारित है। सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन  12 मार्च 2020 से पहले किया जा सकता है। आयु सीमा एवं योग्यता की जानकारी aiimsexam.org वेबसाइट पर उपलब्ध है। एम्स, दिल्ली में ग्रेड A,B,C के अंतर्गत मेडिकल फिजिसिस्ट, जूनियर इंजिनियर, प्रोग्रामर, साइंटिस्ट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, बायोकेमिस्ट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट आदि रिक्त पदों के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहें हैं। पदों पर भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार के फलस्वरूप मेरिट के आधार पर की जायेगी। आइये जाने एम्स, दिल्ली में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी।

AIIMS (Delhi) Vacancy Application Eligibility एम्स (दिल्ली) रिकितियों की आवेदन योग्यता 

  • विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए पद से सम्बंधित विषयों में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएशन के अतिरिक्त पीएचडी अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास पीएचडी के बाद दो वर्षों के अनुभव के अतिरिक्त एक वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
  • रिक्त पदों के लिए योग्यता मापदंड  की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

AIIMS (Delhi) Selection Process  एम्स (दिल्ली) भर्ती प्रक्रिया 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। इसके बाद अभ्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

विभिन्न पदों से सम्बंधितआवेदन से सम्बंधित जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद लॉग इन करने पर देखा जा सकेगा।

AIIMS vacancy Application fee  एम्स रिक्त पदों के लिए आवेदन शुल्क  

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यार्थी के लिए आवेदन शुल्क रु 1,200 है।
  • जनरल /ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु 1,500 है।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ऑनलाइन नेट बैंकिंग /डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड से करना होगा।

AIIMS Recruitment Online Application   एम्स रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करिए।
  • फिर new registration विकल्प के अंतर्गत click here ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखने के बाद ओटिपी का मेसेज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी लिखना होगा।
  • इसके बाद कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड का मेसेज मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। जिसके प्रयोग से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद पुनः पासवर्ड क्रिएट करना होगा फिर खुद बनाए गए पासवर्ड और कैंडिडेट आईडी की सहायता से फिर से लॉग इन करना होगा
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पर्सनल डिटेल, शैक्षिणिक योग्यता विवरण, कार्य कौशल के अनुभव का विवरण भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन करना होगा। फिर फीस जमा करने की रिसीप्ट का प्रिंट आउट निकाल कर रखना आवश्यक है।
  • फिर परीक्षा देने के लिए शहर का चुनाव करना होगा। इसके बाद रंगीन फोटो, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान की स्कैन्ड इमेज आदि अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखना आवश्यक होगा। ये आपको आगे काम आएगी। फिर फॉर्म सबमिट करने पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • आवेदन फॉर्पम में लिखे गए पहचान पत्र नंबर वाले आईडी प्रमाण पत्र को परीक्षा देते वक्त साथ रखना आवश्यक है।

सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है :

पता: परीक्षा अनुभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,
अंसारी नगर, नई दिल्ली 1100608
हमारा स्थान: कन्वर्जेंस ब्लॉक,
पहली मंजिल [सोम-शुक्र 9.30AM -5.00PM, शनि 9.30AM-1.00PM]
वेबसाइट: www.aiimsexams.org
टेलीफोन नंबर: 91-11-26588500, 26588700, 26589900
फैक्स नोस: 91-11-26588663, 26588641
ई-मेल आईडी: “सहायक परीक्षा नियंत्रक” exams.ac@gmail.com

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

उत्तराखंड किसान पेंशन योजना

सीसीबी (बिहार) छात्रवृत्ति योजना आवेदन 2020

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आवेदन

 

Leave a Reply