म.प्र. भारतीय डाक विभाग ने किया पोस्टमैन मोबाइल एप लांच । MP Bhartiya Postal Vibhag dwara Postman App Launch

Postman Mobile App, MP Postman App Launch, MP Bhartiya Postal Vibhag dwara Postman App Launch,  Postman Mobile App se labh, Postman Mobile App ke kriyanvayn ki Prakriya, Postman Mobile App ko download karne ki jankari, म.प्र. भारतीय डाक विभाग ने किया पोस्टमैन मोबाइल एप लांच

Table Of Content

postman mobile app pic  म.प्र. भारतीय डाक विभाग ने किया पोस्टमैन मोबाइल एप लांच । MP Bhartiya Postal Vibhag dwara Postman App Launch

डिजिटल इंडिया की मुहीम को आगे बढाने के क्रम में पोस्टमैन मोबाइल एप केंद्र साकार की योजनाओं में से एक है। इस योजना को  मध्य प्रदेश में भारतीय डाक विभाग की सेवाओं को डिजिटलाइजेशन के माध्यम से सुविधाजनक  बनाने के लिए पोस्टमैन मोबाइल एप लांच किया गया है। जिसके क्रियान्वयन हेतु मध्य प्रदेश के डाक विभाग द्वारा  पोस्टमैन के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को स्मार्ट फ़ोन वितरित किया है। प्रदेश के ग्वालियर , भोपाल , इंदौर , जबलपुर एवं उज्जैन में डाक विभाग द्वारा 800 पोस्टमैन को स्मार्ट फ़ोन वितरित किया गया है।  जिसके माध्यम से पोस्टमन मोबाइल एप का उपयोग करके डाकिये द्वारा डाक के डिलीवरी के टाइम को अपलोड किया जा सकेगा। इतना हीं नहीं मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के पोस्टमैन पद के 2 हज़ार 411 रिक्त स्थानों को भरने के लिए  16 जुलाई  2018 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।

पोस्टमैन मोबाइल एप से लाभ ( Postman Mobile App se labh)

  • डाकिये द्वारा पोस्टमैन मोबाइल एप द्वारा डाक डिलीवर करते हीं स्टेटस  सेंट्रल सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे ग्राहकों डाक के डिलीवरी का सही समय प्राप्त हो सकेगा। पोस्टमैन मोबाइल  एप के लांच से पहले डाक के डिलीवर होने के सही समय ज्ञात नहीं हो पाता था। क्योंकि पोस्टमैन के डाक वितरित करने के बाद पोस्ट ऑफिस लौटने पर स्टेटस सर्वर पर अपलोड किया जाता था।
  • पोस्टमैन मोबाइल एप के जरिये मध्य प्रदेश के डाक वभाग से भेजी गई कोई भी पार्सल, स्पीड पोस्ट , रजिस्टर्ड पत्र आदि की स्थिति को  इन्टरनेट से ट्रैक किया जा सकेगा एवं डिलीवरी का समय ज्ञात हो सकेगा।
  • भेजी गई डाक की डिलीवरी होने पर प्रमाण के तौर पर पोस्टमैन द्वारा मोबाइल में प्राप्तकर्ता से डिजिटल हस्ताक्षर करवाया जायेगा।
  • पोस्टमैन मोबाइल एप के द्वारा डाक के देर से प्राप्त होने अथवा अन्य डाक से सम्बंधित शिकायत को भी दर्ज किया जा सकेगा। जिस पर डाक विभाग द्वारा तुरंत कारवाही की जायेगी और ग्राहकों की समस्या का समाधान ऑनलाइन किया जाएगा।
  • इस मोबाइल एप का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को होगा। क्योंकि वहाँ आज भी भारतीय डाक सेवा हीं संचार का माध्यम है।

पोस्टमैन मोबाइल एप के क्रियान्वयन की प्रक्रिया  (Postman Mobile App ke kriyanvayn ki Prakriya)

इस एप में डाक लेकर आने वाले व्यक्ति से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। पोस्टमैन द्वारा पार्सल या मोनीआर्डर डिलीवर करते समय प्राप्तकर्ता का आधार नंबर पूछ कर मोबाइल एप में दर्ज किया जाएगा। जिसके उपरान्त प्राप्तकर्ता के एड्रेस , नाम आदि जानकारी आधार नंबर के जरिये एप में ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगी। जानकारी सही होने पर पोस्टमैन द्वारा डाक डिलीवर कर दिया जाएगा।

पोस्टमैन मोबाइल एप को डाउनलोड करने की जानकारी (Postman Mobile App ko download karne ki jankari )

  • इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्राइड  बेस्ड स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक है ।
  • पोस्टमैन मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • फिर सर्च बार में पोस्टमैन मोबाइल एप डाउनलोड लिखना होगा।
  • इसके बाद Postinfo, सेण्टर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर  वहाँ दिए विकल्प इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में पोस्टमैन मोबाइल एप डाउनलोड हो जायेगी। इसके बाद ओपन विकल्प पर क्लिक करके आप इसमें उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्टमैन मोबाइल एप को इस लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

म.प्र. मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना

म.प्र. में गर्भवती महिला एवं शिशु की सुरक्षा हेतु अनमोल एप योजना जारि

म.प्र. विद्यालय उपहार योजना 

 

 

 

Leave a Reply