Vote by Changing the Online Polling Area ऑनलाइन चुनाव क्षेत्र बदलकर दीजिये वोट

Vote by Changing the Online Polling Area, Documents For Online Changing Polling Area ,Changing Polling Area,  ऑनलाइन मतदान क्षेत्र परिवर्तन, ऑनलाइन चुनाव क्षेत्र बदलकर दीजिये वोट, Online Changing Process Of Polling Area, How to vote without voter ID card, पहचान पत्र की सहायता से वोट दिया जा सकता है

nvsp वेबपोर्टल pics

Table Of Content

Vote by Changing the Online Polling Area ऑनलाइन चुनाव क्षेत्र बदलकर दीजिये वोट

लोकसभा चुनाव होने में कुछ हीं दिन शेष हैं। सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी प्रचार की तैयारी में लगे हुयें है। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक का वोट अहम है। हम सभी का वोट न केवल नेताओं बल्कि देश के भविष्य को भी उज्जवल बनाने में योगदान देने का काम करेगा। देश के 17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए इस बार कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ है। जिसमें से लगभग 1.50 करोड़ मतदाता कॉलेज में पढ़ने वाले 18 से 20 वर्ष के युवा हैं।  इन युवाओं में से ज्यादातर युवा अपने घर से अर्थात चुनावी क्षेत्र से दूर किसी दूसरे शहर में पढ़ रहे होंगे। जिसकी वजह से पहली बार वोट न दे पाने की  कमी उन्हें खल रही होगी। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी हीं समस्या है। तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आज इस लेख के माध्यम से दूसरे चुनावी क्षेत्र से वोट देने की जानकारी आपके साथ शेयर कर रही हूँ।

 

Documents For Online Changing Polling Area ऑनलाइन मतदान क्षेत्र परिवर्तन के लिए दस्तावेज

  • आपके पास अपने क्षेत्र का वोटर आईडी कार्ड बना होना चाहिए ।
  •  कंप्यूटर में दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का फोटो सेव होना चाहिए।
  • ये सभी दस्तावेज़ आपको ऑनलाइन फॉर्म 6 भरते समय अपलोड करना  होगा।

Online Changing Process Of Polling Area ऑनलाइन मतदान क्षेत्र परिवर्तन करने की प्रक्रिया 

  • अपना मतदान क्षेत्र ऑनलाइन बदलने के लिए national voter service portal   लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में फॉर्म 6 विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में सभी सूचनाये भरने के बाद अपना नाम निर्वाचन क्षेत्र से बदलने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने किसी रिश्तेदार का नाम एवं उपनाम लिखना होगा। जिसके पास वोटर आईडी कार्ड हो।
  • फिर अपना जन्म तिथि , लिंग एवं वर्तमान एड्रेस लिखना होगा। जहाँ से आप वोट देना चाहते हैं।
  • इसके बाद अपना ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • फिर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो , वर्तमान निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र फॉर्म में अपलोड करना होगा।
  • अंत में घोषणा विकल्प में अपने जन्म स्थान की सूचना भरनी होगी। फिर दिए हुए कोड को लिखने के बाद  submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए वोटर आईडी कार्ड कार्ड की सूचना आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जायेगी। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

How to vote without voter ID card  बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट कैसे दे 

  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तब भी आप मतदान कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको भारत निर्वाचन आयोग वेबपोर्टल पर जाना होगा।

  • इस पेज में register now to vote विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका नाम नए वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा।
  • अब वोट डालने के लिए भारत सरकार द्वारा नामित 15 दस्तावेजों में से कोई एक आपके पास होना आवश्यक होगा तभी आप मतदान कर सकेंगे।

मतदान पहचान पत्र न होने पर निम्न पहचान पत्र की सहायता से वोट किया जा सकता है :

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • कार्यालय का फोटो युक्त पहचान पात्र
  • पैन कार्ड
  • sc/st /obc का फोटो युक्त पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक का फोटो युक्त पहला पेज की फोटो कॉपी
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त प्रमाण पत्र
  • फोटोयुक्त शास्त्र लाइसेंस
  • फोटो युक्त पेंशन डाक्यूमेंट्स
  • सांसद /विधायक को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पात्र
  • श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा, जॉब कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • मतदाता पर्ची

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

म.प्र. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया 2018-19

ऑनलाइन आरक्षित रेल टिकेट में अपना नाम कैसे बदले

ई-नाम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Leave a Reply