Himachal Pradesh ki Anubhav Yojana हिमाचल प्रदेश की अनुभव योजना

Anubhav Yojana, Himachal Pradesh ki Anubhav Yojana, Anubhav Yojana kya Hai, हिमाचल प्रदेश की अनुभव योजना क्या है,  Anubhav Yojana Se Appointment Fix karna, अनुभव योजना के माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट फिक्स कैसे करें

अनुभव योजना PICS

Table Of Content

Himachal Pradesh ki Anubhav Yojana हिमाचल प्रदेश की अनुभव योजना  

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सितम्बर 2018 से अनुभव योजना का संचालन प्रारंभ किया गया है। योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में डाक्टर से बिमारी के उपचार हेतु मिलने का समय एवं तारीख ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। योजना का उद्देश्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जनता के बीच डिजिटल प्लेटफार्म का निर्माण करना है। अनुभव योजना का संचालन हिमाचल के कुल्लू डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से शुरू कियस गया है। जल्द प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को योजना के तहत ऑनलाइन वेब पोर्टल से जोड़ दिया जायगा। इस योजना के क्रियान्वयन से  प्रदेश के दूर-दराज के इलाके में रहने वाले नागरिको को घंटों अस्पताल में डाक्टर से परामर्श के लिए खड़े रहने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे उनके समय की बचत होगी। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Himachal Pradesh ki Anubhav Yojana kya Hai  हिमाचल प्रदेश की अनुभव योजना क्या है 

  • अनुभव योजना के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पताल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा। जिससे अब हिमाचल प्रदेश के नागरिक प्रदेश के किसी भी अस्पताल के डाक्टर से मिलने का समय ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।
  • जिन नागरिकों के पास इन्टरनेट की सुविधा है। वो घर बैठे इस सुविधा लाभ उठा सकेंगे।
  • ग्रामीण इलाके के नागरिक जिनके पास इन्टरनेट सुविधा नहीं है। वो अपने क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता से ऑनलाइन पंजीकरण करवा कर डाक्टर से अपॉइंटमेंट का समय प्राप्त कर सकेंगे।
  • अनुभव योजना के तहत अपॉइंटमेंट फिक्स होने के बाद अनुभव योजना में रोगी द्वारा  रजिस्टर किये गए  मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा अपॉइंटमेंट का समय,तारीख एवं अपॉइंटमेंट नंबर की सूचना प्राप्त हो जायेगी।
  • ऑनलाइन सरकारी अस्पताल के डाक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण आधार नंबर अथवा मोबाइल नंबर दोनों से किया जा सकता है।
  •  आधार नंबर के द्वारा  लाभार्थी के पहचान का सत्यापन करने बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। इसके बाद पंजीकृत लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा अपॉइंटमेंट  नंबर के साथ एकमात्र स्वास्थ पहचान अंक (UHID)  प्राप्त  हो जाएगा।
  •  अस्पताल द्वारा अपॉइंटमेंट के समय में  बदलाव किया जाने पर लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेज दी जायेगी।

 Anubhav Yojana Se Appointment Fix karna अनुभव योजना के माध्यम से अपॉइंटमेंट फिक्स कैसे करें 

  • इस पेज में अभी अपॉइंटमेंट लें विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में I HAVE AADHAAR विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में स्टेटका नाम , हॉस्पिटल का नाम और जिस डिपार्टमेंट के डाक्टर का अपॉइंटमेंट लेना है। उसका चयन करने के बाद दूसरे पेज में अपॉइंटमेंट की तारीख फॉर्म में भरनी होगी।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर लिखना होगा। आधार नंबर के द्वारा आपके पहचान की प्रमाणिकता सत्यापित होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर अपॉइंटमेंट नंबर का एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2019

जन धन योजना के नियम में बदलाव

सिक्किम मुख्यमंत्री की एक परिवार एक नौकरी योजना

 

 

 

 

Leave a Reply