Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना

chhattisgarh scheme, Child Heart Protection Scheme, बाल ह्रदय सुरक्षा योजना, Child Heart Protection Scheme eligibility, Child Heart Protection Scheme documents, Child Heart Protection Scheme benefits,Child Heart Protection Scheme registered hospital, Child Heart Protection Scheme heart disease list,  Child Heart Protection Scheme application, rashtriya baal kalyan karyakram, bpl scheme,sarkari yojana, kendriya yojana

chhattigarh baal hriday suraksha yojana pics

Table Of Content

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना

छत्तीसगढ़ राज्य में बाल ह्रदय सुरक्षा योजना 15 जुलाई 2008 संचालित की गयी है। योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों के ह्रदय रोग के इलाज करवाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी के बच्चों को ह्रदय से सम्बंधित सात प्रकार के रोगों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के मेडिकल कालेज, सरकारी स्वास्थ्य संस्थान, एम्स हॉस्पिटल,रायपुर सहित राज्य के 32 स्वास्थ्य संसथान को अनुबंधित किया गया है। मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना का संचालन राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाता है। बीपीएल श्रेणी के 15 वर्ष तक के बच्चों को हीं योजना का लाभ प्राप्त होता है। केवल योजना के तहत रजिस्टर्ड स्वास्थ्य संस्थानों में हीं रोग का इलाज करवाया जा सकता है। लाभार्थी के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा सीधे अस्पताल को ट्रान्सफर कर दिया जाता है। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme Eligibility  छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना की पात्रता

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • बच्चे के परिवार की वार्षिक आय रु 1 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • ह्रदय रोग से पीड़ित होने पर हीं योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • राज्य के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार के 0-15 वर्ष तक के बच्चे हीं इस योजना के पात्र होंगे।

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme Documents छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के दस्तावेज़

  • पहचान प्रमाण पात्र के तौर पर आधार कार्ड /वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राज्य के बाहर रोग का इलाज करवाने के लिए राज्य के मेडिकल कालेज का रेफेरल प्रमाण पत्र
  • जिस अस्पताल में इलाज करवाना है वहां पर इलाज पर आने वाले खर्च का मूल प्रमाण पत्र
  • रोगी द्वारा अब तक करवाए गए इलाज एवं जाँच के सभी रिपोर्ट की फोटोकॉपी।
  • उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स के दो -दो प्रतियाँ आवेदन पात्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme Disease List  छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के तहत बीमारियों की सूचि

  • पेटेंट डक्टस ऑर्ट्रिओसस
  • पलमोनरी स्टेनोसिस
  • आर एच डी विथ वाल्वुलर डिसिस
  • टेट्रालॉजी ऑफ फैलोट
  • वेनट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट
  • ऑट्रियल सेप्टल डिफेक्ट

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme Registered Hospital List  छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के तहत रजिस्टर्ड अस्पताल की सूचि

  • एस्कॉर्ट हार्ट केयर , रायपुर
  • रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर
  • अपोलो बी. एस. आर . अस्पताल, भिलाई
  • अपोलो अस्पताल, बिलासपुर
  • एम्स स्वास्थ्य संसथान, रायपुर
  • श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर
  • इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 के आधिकारिक सूचना के तहत राज्य के कुल 32 अस्पतालों को योजना के तहत रजिस्टर्ड किया गया है। अस्पतालों की सूचि देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme Benefits  छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के लाभ

  • ह्रदय की सामान्य सर्जरी के लिए रु 1.30 लाख की मदद प्राप्त होती है।
  • काम्प्लेक्स/जटिल सर्जरी के लिए रु 1.50 लाख।
  • वाल्व प्रतिस्थापन (valve replacement) के लिए रु 1.80 लाख।
  • इसके अतिरिक्त कुल 7 प्रकार के दिल से सम्बंधित रोगों के इलाज के लिए निशुल्क मदद प्रदान की जाती है।

Chhattisgarh Child Heart Protection Scheme Application Process  छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की दो -दो प्रतियां संलग्न कारन होगा। इसके बाद जिला मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य  अधिकारी एवं सिविल सर्जन के पास जमा करना होगा।

योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने के इए लिंक पर क्लिक करिए।

बाल ह्रदय सुरक्षा योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए निम्न एड्रेस पर संपर्क किया जा सकता है :

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें
पुराना नार्सेस छात्रावास प्रथमतल
डी.के.एस.परिसर छत्तीसगढ़ रायपुर
टेलीफोन/फैक्स- 0771-2235616, 0771-4026201  या 104 में संपर्क करें

छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 

छत्तीसगढ़ बाल ह्रदय सुरक्षा योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

अमेज़न पर प्रोडक्ट्स कैसे बेचें

आलू की खेती के लिए उन्नत बीजों का चयन

जम्मू कश्मीर सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना

 

 

Leave a Reply