online selling products,How to sell products online, ऑनलाइन सामान कैसे बेचे, Documents for business with Flipkart,Flipkart Seller Registration, online business idea, e-commerce website business, flipkart product sell karna, flipkart marketplace,e-commerce website, business ideas
Table Of Content
How to sell Products online ऑनलाइन सामान कैसे बेचे
डिज़िटल युग में ई-कॉमर्स साइट्स से जुड़कर आप दुनिया भर में अपने सामन को बेच सकते हैं। आपके पास ऑनलाइन सामान बेचने के दो विकल्प हैं 1. अपनी वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट्स को बेचना, 2. ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर समान को ऑनलाइन बेचना। दोस्तों अपनी वेबसाइट बनाकर सामान बेचने के लिए आपको ई-कॉमर्स बिजनेस को ऑपरेट करने से सम्बन्धित जानकारी होनी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त वेबसाइट बनवाने, कूरियर कंपनी से जुड़ने आदि के लिए इन्वेस्टमेंट भी करना होगा।
इसके विपरीत ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे – फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नेपडील,जबोंग, लाइमरोड, ईबे आदि पर वेंडर के रूप में रजिस्टर करके अपने सामान को आसानी से बेचा जा सकता है। इन ई-कॉमर्स साइट्स द्वारा दिशा निर्देश दिया जाएगा। जिसे फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं। जिसके बदले में ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके प्रोडक्ट की श्रेणी के आधार पर आपसे निर्धारित कमीशन लेगी। इस तरह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर बिजनेस करने की प्रक्रिया लगभग एक समान है।आप एक से अधिक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी अपना सामान बेच सकते हैं। इस लेख के माध्यम से फ्लिप्कार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर कैसे ऑनलाइन सामान बेचा जा सकता हैं। इसकी जानकारी आपके साथ शेयर करुँगी।
Documents for business with Flipkart फ्लिपकार्ट के साथ बिजनेस करने के दस्तावेज़
- गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (GSTIN)
- किसी भी बैंक में चालू खाता (current account) की कैन्सल्ड चेक
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- फर्म के एड्रेस प्रमाण पत्र
- केवल किताब बेचने वाले वेंडर्स के लिए GSTIN की आवश्यकता नहीं होगी।
Flipkart Seller Registration फ्लिपकार्ट सेलर रजिस्ट्रेशन
- फ्लिपकार्ट पर आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर ऑनलाइन सामान बेचने के लिए वेंडर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करिए।
- इसके बाद register now पर क्लिक करना होगा।
- फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ईमेल आईडी , OTP सत्यापन, मोबाइल नंबर , पूरा नाम लिखने के बाद पासवर्ड बनाना होगा।
- फिर अपना पिन कोड लिखने के बाद वेरीफाई विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सामान को पिकअप करने का एड्रेस लिखना होगा।
- इसके बाद यूजर नेम की जगह अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिखकर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपके नाम से सेलर डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- इस डैशबोर्ड पर आपको अपने प्रोडक्ट्स की हर एंगल से फोटो खींचकर अपलोड करना होगा।
- फिर प्रोडक्ट्स का डिस्क्रिपशन और प्रोडक्ट की कीमत आदि लिखनी होगी। इस प्रकार से आपको ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग वेबसाइट पर करनी होगी।
- इस सेलर पनेल पर आपके द्वारा अपलोड किये हुए प्रोडक्ट्स की इन्वेंटरी,कस्टमर द्वारा प्रोडक्ट्स के आर्डर की जानकारी, पेमेंट से सम्बंधित जानकारी आदि आप देख सकेंगे।
- इसके बाद जैसे हीं कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आर्डर प्लेस करेगा। फ्लिप्कार्ट कंपनी द्वारा एसएमएस या ईमेल के माध्यम से आपके पास मेसेज भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद आपको फ्लिप्कार्ट के शर्तानुसार प्रोडक्ट को पैक करना होगा। फिर फ्लिप्कार्ट कंपनी की कोरियर पार्टनर के कर्मचारी द्वारा आपके स्टोर के एड्रेस से प्रोडक्ट को पिक अप किया जाएगा और कस्टमर के एड्रेस पर प्रोडक्ट की डिलीवरी कर दी जायेगी।
- प्रोडक्ट की डिलीवरी कस्टमर के पास होने के बाद से लेकर प्रोडक्ट रिटर्न पीरियड पूरा होने के बाद कंपनी द्वारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
- आपके प्रोडक्ट की बिक्री से प्राप्त मूल्य में से कंपनी द्वारा कूरियर सर्विस चार्ज, पैकिंग मटेरियल चार्ज और फ्लिप्कार्ट मार्किट प्लेस का प्रयोग करने का चार्ज आदि काटने के बाद शेष पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :
शॉप 101 ऐप से ऑनलाइन कैसे कमाएं
पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइज़ी योजना
जीएसटी पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें