Now Postmen Will Also Make Life Certificates अब डाकिया भी जीवन प्रमाण पत्र बनायेंगे

डाक विभाग की जीवन प्रमाण पत्र सेवा, DLC service of India post, Documents Required For Life Certificate, Process Of Making Life Certificate By The Postman, India payment bank service, digital life certificate, India post DLC door step service, kendriya yojana, govt scheme, pensioners scheme

dlc postal department service pics

Table Of Content

Now Postmen Will Also Make Life Certificates अब डाकिया भी जीवन प्रमाण पत्र बनायेंगे

कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के नियम में बदलाव किया है। हिंदी न्यूज़ 18.com चैनल की सूचना के अनुसार – केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सूचित किया है कि वर्ष 2020 में 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक दो महीने के बीच कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि पेंशनधारको को प्रत्येक वर्ष नवम्बर महीने तक अपने जीवित होने के प्रमाण के रूप में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है।

किन्तु इस वर्ष पेंशनर्स 31 दिसम्बर 2020 के अन्दर कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बुजुर्गों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अब पेंशन भोगियों का जीवन प्रमाण पत्र पोस्टमैन घर पर हीं बनाने का काम करेंगे। इसके लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा आरम्भ किया है। हालाँकि वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सुविधा लॉन्च किया गया है। जिसकी वजह से पेंशनर्स ऑनलाइन जीवन प्राण पत्र जमा करने का लाभ उठा रहें हैं। उन्हें फिजिकली बैंक में उपस्थित होने की असुविधा से मुक्ति मिली है। इसके बावजूद ज्यादातर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पास के जन सेवा केंद्र या डाक घर तक जाना होता है। अब पोस्टमैन ये सुविधा घर पर हीं उपलब्ध करवायेगे। आइये जाने पोस्टमैन द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की जानकारी।

Documents Required For Life Certificate  डाकिये द्वारा जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के डाक्यूमेंट्स 

  • पेंशनर्स के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर (PPO) की आवश्यकता होगी।
  • मोबाइल नंबर आधार लिंक्ड।

Process Of Making Life Certificate By The Postman डाकिये द्वारा जीवन प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया 

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बायोमेट्रिक आधारित सेवा के माध्यम से केंद्र सरकार , राज्य सरकार एवं अन्य सरकारी संस्था के पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ उठा सकेंगे।
  • डाकिये से जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने निकटके डाक घर से संपर्क करना होगा।
  • इसके बाद बाद पोस्टमैन आपके घर आकर बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य करेगा।
  • डाकिया द्वारा आधार नंबर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जारी करेगा। इस के लिए आपके आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटिपी के माध्यम से पहचान की प्रमाणिकता सत्यापित किया जाएगा।
  •  इसके बाद डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी कर देगा। जो कि पेंशन जारी करने वाले विभाग एवं सम्बंधित बैंक में स्वतः अपडेट हो जाएगा।
  • इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पोस्टमैन को रु 70 शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • यदि पेंशनर किसी संस्था में नौकरी करना शुरू कर देता है या पेंशनर दोबारा शादी कर लेता है,  तो जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित होना आवश्यक होगा।
  • जीवन प्रमाण पत्र वैद्यता/validity सबमिट करने की तारीख से लेकर एक वर्ष तक के लिए होती है। पेंशनर्स को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र बनवा कर सबमिट करना आवश्यक होता है।

अब डाकिया भी जीवन प्रमाण पत्र बनायेंगे योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना

व्हाट्सएप से पैसा ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना

 

Leave a Reply