PAN card Online Aavedn karne ki Jankari । पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,PAN card kya hai,PAN card banvane ke liye dstavez,PAN card online bnvane ke liye shulk,PANcard ke liye patrta

online apply pan card image

Table Of Content

PAN Card online Aavedn ki Jankari   ।  पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की जानकारी 

पैन कार्ड देश के नागरिक के लिए आवश्यक दस्तावेजों में से एक है जो इन्वेस्टमेंट करने, प्रॉपर्टी खरीदने- बेचने, बैंक खाता खुलवाने, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट है। इसके अलावा यह नागरिक पहचान कार्ड के रूप में भी काम आता है। यदि कोई नौकरी करता है और उसकी सैलरी इनकम टैक्स स्लैब में आती है, तो उसके लिए पैन कार्ड बनवाना आवश्यक है। यदि कर्मचारी के पास पैन कार्ड नहीं है तो कंपनी  उसके सैलरी में से टीडीएस काट सकती है। अत: पैन कार्ड प्रत्येक नागरिक के लिए बनवाना आवश्यक है।

पैन कार्ड क्या है (PAN card kya hai) :

पैन कार्ड यानि परमानेन्ट अकाउंट नंबर, जो कि देश के इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारि किया जाता है। यह एक अल्फ़ा न्युमरिक (अक्षर और नंबर दोनों मिलाकर बना हुआ नंबर) होता है। जैसे -BgKm123487 , ये नंबर सरकारी सेवाओं में आपके पहचान का निर्धारण करता है। इसके आलावा देश के नागरिक होने के प्रमाण के रूप में भी काम करता है। पैन कार्ड का नंबर कभी नहीं बदलता है। आपके राज्य बदलने पर केवल आपको अपना पता बदलवाना पड़ता है। यदि पैन कार्ड खो जाए तो पैन कार्ड नम्बर की सहायता से नया जारी हो जाता है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता (PAN card banvane ke Liye Patrta) :

  • पैन कार्ड देश का प्रत्येक नागरिक बनवा सकता है।
  • छोटा बच्चा भी बनवा सकता है।
  • इसके लिए किसी उम्र की सीमा नहीं है।
  • पैन कार्ड बनवाना इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आवश्यक है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़ (PAN card bnvane ke liye Dstavez) :

  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी /बिजली का बिल/फ़ोन का बिल /राशन कार्ड /किराये के मकान का एग्रीमेंट आदि।
  • आईडी प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी /हाईस्कूल का सर्टिफिकेट/सरकारी संसथान का आईडी कार्ड आदि।
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आधार कार्ड की फोटोकापी।
  • यदि आईडी या निवास प्रमाण पत्र में से कोई एक नहीं है। तो क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/एम्एलए/गजटेड आफिसर से लैटर हेड पर लिखवाकर मुहर लगावा कर जमा कर सकतें हैं।

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदनके लिए शुल्क (PAN card Online Aavedn ke liye  shulk) :

  • पैन कार्ड के शुल्क (फीस) भारतीय पत्राचार के पते के लिए रूपए 93 (वास्तु सेवा एवं टैक्स अलग से) तथा विदेशी पते के लिए पैन कार्ड शुल्क रूपए 864 (वास्तु सेवा एवं टैक्स अलग से) निर्धारित कर दिया गया है।
  • पैन कार्ड का शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड के द्वारा किया जा सकता है।
  • पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ( https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या (https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html​​​​​​​​) वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन  (PAN card online Aavedn):

पैन कार्ड आप अपने क्षेत्र के कामन सर्विस सेंटर (csc) में जाकर भी बनवा सकतें हैं या फिर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आयकर विभाग पोर्टल पर क्लिक करिए इस पेज का चित्र देखिये नीचे :

पैन प्रतल image

  • इस पेज पर महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत पैन के लिए आवेदन पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद पैन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा फोटो देखिये नीचे :

आवेदन फॉर्म

  • फॉर्म में मांगी गयी सूचना भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है। फिर पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने पर आपका पैन कार्ड के लिए आवेदन पूरा हो जाने पर जो पेज खुल कर आएगा। उसका चित्र देखिये नीचे :
  • ऑनलाइन आवेदन के 10 दिन के अन्दर आपका पैन कार्ड आपके घर के पते पर पोस्टमैन द्वारा पहुंचा दिया जायेगा।

अन्य योजनाओं की जानकारी पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply