EPFO Web Portal Par UAN A/C Number Register karne ki jaankaari । EPFO वेब पोर्टल पर UAN अकाउंट नंबर पंजीकरण करने की जानकारी

यूएएन एक्टिवेट करने की जानकारी, UAN  online Activate/regiter kaise kare, EPFO web portal par UAN Activate karne ki jaankari, UAN online register karne ke labh, umang app dwara PF ki jaankari prapt kaise kare, UAN Activate/register karne ki prakriya

EPFO IMAGE

Table Of Content

EPFO Web Portal Par UAN A/C Number Register karne ki jaankaari ।

EPFO वेब पोर्टल पर UAN अकाउंट नंबर पंजीकरण करने की जानकारी

अब कोई भी नौकरीपेशा जो ईपीएफ (एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड) का हकदार है, अपने पीएफ से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको ईपीएफओ वेब पोर्टल पर अपने पीएफ खाता का  UAN (युनिवेर्सल अकाउंट नंबर) पंजीकरण के द्वारा एक्टिवेट करना होगा। पंजीकरण (एक्टिवेशन) की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप अपनी पीएफ खाता से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकतें हैं।

आइये जानतें हैं इस लेख के माध्यम से EPFO वेब पोर्टल पर UAN एक्टिवेट करने की विधि :

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रजिस्टर करने के लाभ :

  • EPFO (employees provident fund organisation) वेब पोर्टल पर UAN एक्टिवेट करने पर अपने पीएफ से सम्बंधित सभी जानकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस  011-22901406 पर मिस कॉल करके प्राप्त किया जा सकता है।
  • EPFO वेब पोर्टल पर पजीकृत सदस्य पीएफ में उपलब्ध फंड एवं अन्य जानकारी इस नंबर  7738299899  पर SMS (मेसेज) करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
  •  UAN एक्टिवेट करने के बाद आप अपने पीएफ खाता का पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं तथा खाता का अकाउंट स्टेटमेंट भी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  एसएमएस  द्वारा  जाकारी प्राप्त करने के लिए  वेब पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा  EPFOHO UAN के बाद (UAN नंबर) लिख कर 7738299899 पर भेजना होगा।
  •  UAN (universal account number) एक्टिवेट करने के बाद पीएफ खाता से सम्बंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर उमंग ऐप डाउनलोड करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

यूएएन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया (UAN Activate/Register karne ki Prakriya):

EPFO पेज IMAGE

  • एक्टिवेट युएएन पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसका चित्र देखिये नीचे:

EPFO PIN पेज IMAGE

  • इस पेज में मांगी गई सभी सूचनाएं लिखने के Get Authorization Pin (बाद गेट औथोरिजेशन पिन) विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन का मेसेज आएगा। आपको ये नंबर दिए गए इंटर पिन विकल्प में लिखना होगा फिर सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा। देखिये पेज की फोटो नीचे:

यूजर पेज image

  •  अब EPFO वेब पोर्टल पर आपका UAN एक्टिवेट हो चुका है।आप इस पोर्टल पर उपलब्ध पीएफ खाता से सम्बंधित सभी जानकारी एवं सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अपने मोबाइल पर उमंग ऐप द्वारा EPF की जानकारी प्राप्त करने के लिए उमंग ऐप डाउनलोड  के लिंक पर क्लिक करिए।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply