IRCTC QR Code Based Ticket Booking System आईआरसीटीसी क्यूआर कोड आधारित टिकट बुकिंग सिस्टम

UTS App,QR code based ticket booking, UTS App Ticket Booking, qr code ticket booking process,UTS बुकिंग काउंटर, railway qr code scan ticket, irctc QR code based ticket service, irctc scheme, bhartiya railway scheme, indian railway ticket booking scheme, kendriya yojana,

UTS-on-Mobile-App pics

Table Of Content

IRCTC QR Code Based Ticket Booking System आईआरसीटीसी क्यूआर कोड आधारित टिकट बुकिंग सिस्टम  

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा रेल यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकेट बुकिंग की क्विक रिस्पांस (QR) कोड आधारित नयी सेवा प्रारंभ की गयी है। क्यू आर कोड आधारित टिकेट बुकिंग सेवा की शुरुआत प्रथम चरण में नार्थ वेस्टर्न रेलवे के 12 स्टेशन पर शुरू की गयी है। शीघ्र हीं अन्य रेलवे स्टेशन पर भी यह सेवा शुरू करने की योजना है। अब प्लेटफार्म टिकेट और जेनरल टिकेट लेने के लिए कतार में घंटों खड़े नहीं होना पड़ेगा। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। नयी सेवा के तहत स्टेशन पर क्यू आर कोड लगा होगा। टिकेट बुक करने के लिए यात्रियों को स्मार्ट फ़ोन से इस कोड को स्कैन करना होगा और ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद एप में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बुक्ड टिकेट का नंबर एसएमएस के जरिये प्राप्त हो जाएगा।

क्यू आर बेस्ड टिकेट बुक करने के लिए UTS App (unreserved ticket system) डाउनलोड करना होगा। ये एप एंड्राइड, विंडोज और आईओएस बेस्ड स्मार्ट फ़ोन में इनस्टॉल किया जा सकता है। एप से पेपरलेस और बुक एंड प्रिंट दोनों तरह के टिकेट बुक किये जा सकते हैं। आइये जाने  UTS App से टिकेट बुकिंग की प्रक्रिया?

 Terms Of UTS App Ticket Booking  यूटीएस ऐप टिकट बुकिंग की शर्तें

  • क्यू आर आधारित टिकेट बुकिंग सेवा अभी उत्तर पश्चिम रेलवे के 12 स्टेशन-  जयपुर ,  आबू रोड, अजमेर,दुर्गापुर, उदयपुर सिटी ,अलवर, गाँधीनगर, रेवाड़ी, संगनेर, जोधपुर, लालगढ़ और बीकानेर रेलवे स्टेशन पर शुरू की गयी है।
  • क्यू आर बेस्ड अनारक्षित टिकेट सिस्टम के प्रयोग से टिकेट बुक करने के लिए स्मार्ट फ़ोन में UTS एप इनस्टॉल करना होगा।
  • यूटीएस एप द्वारा पेपरलेस टिकेट और बुक एंड प्रिंट दोनों प्रकार के टिकेट बुक किये जा सकते हैं।
  • एप के जरिये सीजन टिकेट और प्लेटफार्म टिकेट बुक किया जा सकता है।
  • बुक टिकेट विकल्प के अंतर्गत यदि पेपरलेस टिकेट यात्रा के लिए बुक करना है। तो स्टेशन से 5 km की रेंज में बुक किया जा सकता है। जबकि पेपरलेस प्लेटफार्म टिकेट स्टेशन परिसर से 2 km के दायरे में बुक किया जा सकता है।
  • बुक एंड प्रिंट टिकेट  बुक करने के लिए कोई दायरे की सीमा नहीं है। टिकेट की बुकिंग आईडी के साथ अन्य डिटेल का मेसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। इसके बाद जिस स्टेशन के लिए टिकेट बुक किया गया है। वहां जाकर  avtm,cotvm,ocr मशीन के जरिये टिकेट का प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके अतिरिक्त uts बुकिंग काउंटर से भी टिकेट की हार्डकॉपी प्राप्त की जा सकती है।
  • पेपरलेस प्लेटफार्म टिकेट की वैलिडिटी 2 घंटे तक होगी।
  • UTS App से पेपरलेस टिकेट बुक करने पर टिकेट कैंसिल नहीं किया जा सकेगा। किन्तु यदि आपने बुक एंड प्रिंट विकल्प के अंतर्गत टिकेट बुक किया है और टिकेट का प्रिंट निकल लेने के बाद टिकेट कैंसिल करना चाहते हैं। तो टिकेट लेने के 1 घंटे के अन्दर UTS बुकिंग काउंटर पर जाकर टिकेट कैंसिल करवा सकते हैं। टिकेट कैंसिल करने पर रिफंड एप में दिए R Wallet में क्रेडिट हो जाएगा।

UTS App Download यूटीएस एप डाउनलोड करना 

  •  एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट फ़ोन के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई फ़ोन के लिए एप स्टोर से UTS App डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, नाम, जेंडर, पासवर्ड, डेट ऑफ़ बर्थ लिखना होगा।
  • फिर चेक बॉक्स को टिक करने के बाद जेनरेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP का मेसेज आयेगा। OTP लिखने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी का मेसेज प्राप्त होगा।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • फिर Book Ticket विकल्प के अंतर्गत QR Booking विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद journey by QR और Platform By QR में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद स्टेशन पर लगे QR कोड को स्कैन करना होगा और टिकेट का पेमेंट R Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा।
  • इसके बाद टिकेट नंबर का मेसेज मोबाइल में प्राप्त हो जाएगा।
  • अब एप के Show Booked Ticket विकल्प का प्रयोग करके आप TTE को दिखा सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना

झारखण्ड कृषि आशीर्वाद योजना

Leave a Reply