Mukhyamantri Rajshree Scheme मुख्यमंत्री राजश्री योजना

Rajshree Yojana, rajasthan ki rajshree scheme, Mukhyamantri Rajshree Scheme , Rajshree Yojana ki Sahyog Rashi,  राजश्री योजना, Rajshree Yojana ki Patrta, Rajshree Yojana ke documents, Rajshree Yojana Application Process, राजश्री योजना में आवेदन, sarkari yojana, rajasthan govt scheme, mukhya mantri yojana, betiyon ki yojana,

rajshree योजना pics

Table Of Content

Mukhyamantri Rajshree Scheme मुख्यमंत्री राजश्री योजना

राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री राजश्री योजना 1 जून 2016 से शुरू की गयी है। योजना का उद्देश्य राज्य में बेटियों के जन्म एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देना है। इस योजन के तहत बेटियों के जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा तक पोषण , पढ़ाई एवं स्वास्थ्य की देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा रूपये 50 हज़ार तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आर्थिक सहयोग की यह राशि 6 चरणों में बेटी के अभिभावक के भामाशाह कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला का भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त भामाशाह कार्ड से लिंक्ड बैंक खाता भी होना आवश्यक होगा। राजश्री योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए बालिका का जन्म राज्य के सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना में रजिस्टर्ड अस्पताल में होना अनिवार्य है। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Rajshree Yojana ki Sahyog Rashi  राजश्री योजना की आर्थिक सहयोग राशि

योजना के तहत राज्य के सरकारी चिकित्सालय या जननी सुरक्षा योजना से रजिस्टर्ड राजकीय चिकित्सालय में में जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं को आर्थिक सहयोग की राशि निम्नलिखित छः चरणों में प्रदान की जायेगी :

  • बेटी के जन्म पर रूपए 2500
  • बेटी के एक वर्ष का टीकाकरण पूरा होने पर रूपए 2500
  • बेटी के राजकीय सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर रूपए 4000
  • बेटी के सरकारी विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रूपए 5000
  • राजकीय सरकारी विद्यालय से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने पर रूपए 11,000
  • राजकीय सरकारी विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर रूपए 25000

Rajshree Yojana ki Patrta  राजश्री योजना की पात्रता 

  • गर्भवती महिला को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • गर्भवती महिला को प्रसव से पहले की जाँच के दौरान भामाशाह कार्ड और भामाशाह कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट का विवरण आंगनबाड़ी केंद्र पर /आशा कार्यकर्ता या सरकारी चिकित्सालय में दर्ज करवाना अनिवार्य होगा।
  •  राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थान अथवा जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई) से रजिस्टर्ड स्वास्थ्य संस्थान में जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं को योजना के प्रथम दो चरणों की राशि प्रदान की जायेगी
  •  तीसरी कन्या के जन्म पर भी योजना के प्रथम दो किश्तों का लाभ प्राप्त हो सकेगा

Rajshree Yojana ke Documents राजश्री योजना के दस्तावेज़ 

  • भामाशाह कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते का विवरण
  • बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र
  • माता -पिता के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बेटी के माता – पिता के निवास का प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी

Rajshree Yojana Application Process राजश्री योजना में आवेदन की प्रक्रिया 

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी के जन्म लेने के बाद सरकारी स्वास्थ्य संसथान अथवा आंगनबाड़ी केंद्र में योजना के आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके जमा करना होगा।
  • इसके बाद भामाशाह कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते में राजश्री योजना की पहली दो किश्त योजना के तहत हस्तांरित कर दी जायेगी।
  • इसके बाद बच्ची के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त प्राप्त करने के लिए बेटी के सरकारी स्कूल में प्रवेश का प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ जमा  करना होगा। आवेदन फॉर्म की जानकारी अपने क्षेत्र की  आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा  डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
  • इसी प्रकार 6वीं , 10 वीं एवं 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र जमा करने पर, भामाशाह कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते में आर्थिक सहयोग की राशि योजना के तहत ट्रान्सफर कर दी जायेगी।
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जारि नहीं की गयी है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

हमारी बेटी योजना

हिमाचल प्रदेश की सहारा योजना

राजस्थान सरकार की आपकी बेटी योजना 2019

Leave a Reply