LIC ke Premium ka Payment Paytm App se kaise kare पेटीएम एप से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान

LIC ke Premium ka Payment Paytm App se kaise kare, online LIC Premium ka Payment, पेटीएम एप से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान, Paytm App se LIC Premium ka Payment Process, पेटीएम एप से एलआईसी प्रीमियम के भुगतान की प्रक्रिया, ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम कैसे करें, ऑनलाइन भारतीय जीवन बीमा की किश्त जमा करना, Paytm Website Se LIC ke Premium ka Payment पेटीएम वेबसाइट से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान

Table Of Content

LIC ke Premium ka Payment Paytm App se kaise kare पेटीएम एप से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान

यदि आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पालिसी का प्रीमियम का भुगतान करते हैं। तो आप पेटीएम एप के द्वारा अपने स्मार्ट फोन के जरिये कभी भी कहीं से भी अपनी पालिसी के क़िस्त का भुगतान चुटकियों में कर सकते हैं। गौरतलब है कि पेटीएम एप के द्वारा केवल भारतीय जीवन बीमा निगम एवं डेंगू इंश्योरेंस के प्रीमियम का हीं भुगतान किया जा सकता है। एलआईसी ऑफ़ इंडिया के साथ पेटीएम की साझेधारी के उपरान्त ग्राहकों के लिए ये सुविधा उपलब्ध हो सकी है।


पेटीएम एप में आपको एलआईसी आइकॉन पर क्लिक करना होगा, और पालिसी नंबर डालते हीं आपको पालिसी नंबर के साथ बीमा क़िस्त से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जायेगी। फिर आप ऑनलाइन क़िस्त का पेमेंट कर सकेंगे। आइये जाने ऑनलाइन पेटीएम एप से एलआईसी के प्रीमियम को भुगतान करने की जानकारी।

Paytm App se LIC Premium ka Payment Process पेटीएम एप से एलआईसी प्रीमियम के भुगतान की प्रक्रिया

  • स्मार्ट फ़ोन में प्ले स्टोर से पेटीएम एप डाउनलोड करिए। फिर एप ओपन करिए।
  • इस पेज में More विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में LIC विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में POLICY NUMBER लिखने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना है।
    यदि आपके द्वारा दर्ज किये गए पालिसी नंबर का पेमेंट हो गया होगा। तो इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें लिख कर आएगा none of policy entered is due for payment वर्ना नीचे दिए चित्र की भाँती पेज खुलेगा।
  • इस पेज में Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर जो पेज खुलेगा। उसमें Proceed to Pay विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट के विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर आपको यदि डेबिट कार्ड से पेमेंट करना है। तो डेबिट कार्ड नंबर , कार्ड का एक्सपायरी डेट एवं CVV नंबर जो कार्ड के पीछे लिखा हुआ थ्री डिजिट नंबर होता है। लिखने के बाद PAY NOW विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन पूरा हो जाएगा और ट्रांजेक्शन आईडी के साथ पेमेंट अमाउंट लिखा हुआ रसीद प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर भी प्रीमियम के पेमेंट का मेसेज प्राप्त हो जाएगा।

Paytm Website Se LIC ke Premium ka
Payment पेटीएम वेबसाइट से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान

  • इसके लिए पेटीएम वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए। आप वेबसाइट से सभी बीमा कंपनी के बीमा की किश्त का भुगतान कर सकते हैं। किन्तु पेटीएम एप से केवल भारतीय जीवन बीमा कंपनी के बीमा की किश्त का हीं भुगतान कर सकते हैं।
  • इस पेज में MORE विकल्प के अंतर्गत insurance विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में PAY PREMIUM विकल्प चयन करना होगा। फिर आपने बीमा कंपनी का नाम लिखना होगा। इसके बाद ऑफर के कोड्स हों आपके पास तो उसका चयन करने पर कैश बेक का फायदा मिलेगा।
  • इसके बाद की प्रक्रिया मोबाइल एप के द्वारा भुगतान की तरह हीं होगी।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

टैन क्या है? टैन के लिए ऑनलाइन आवेदन

इनकम टैक्स के नए नियम-2018-19

कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट

Leave a Reply