Jagriti: Back to Work Scheme 2022 जाग्रति: बैक टू वर्क योजना 2022

jagriti: back to work, jagriti: back to work yojana eligibility, जाग्रति: बैक टू वर्क योजना, जाग्रति: बैक टू वर्क योजना, jagriti: back to work yojana documents, jagriti: back to work yojana registration process, jagriti: back to work yojana kya hai, rajasthan govt scheme, mukhya mantri yojana, state govt scheme, sarkari yojana

जाग्रति: बैक टू वर्क योजना

Table Of Content

Jagriti: Back to Work Scheme 2022 जाग्रति: बैक टू वर्क योजना 2022

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2021 -22 की चर्चा के दौरान बैक टू वर्क योजना को आरम्भ करने की घोषणा की गयी थी। इस योजना की शुरुआत 30  नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। योजना का उद्देश्य किन्ही पारिवारिक मज़बूरी की वजह से नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं को नौकरी से जोड़ने के लिए वर्क फ्रॉम होम का विकल्प उपलब्ध करवाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा  “JobsForHer” फाउंडेशन के साथ एएमयू /एग्रीमेंट किया है।

इस योजना को पहले पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। योजना के तहत आगामी तीन वर्षों में 15 हज़ार महिलाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों के सहयोग से पुनः रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  राजस्थान सरकार द्वारा योजना के संचालन के लिए जागृति वेबपोर्टल लांच किया गया है। इच्छुक महिलाओं को इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा।आइये जाने योजना में आवेदन से सम्बंधित जानकारी।

Jagriti: Back to Work Scheme Uddeshya  जाग्रति: बैक टू वर्क योजना का उद्देश्य 

  • राजस्थान सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है।
  • योजना के तहत किन्हीं पारिवारिक परिस्थितियों या अन्य किसी कारणवश जॉब छोड़ चुकी महिलाओं को फिर से जॉब उपलब्ध करवाना है। गौरतलब है कि महिलाओं को विवाह के बाद घर और बच्चे की जिम्मेदारी निभाने के कारण जॉब छोड़ने की नौबत आ जाती है।
  • योजना के तहत कामकाजी एवं व्यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों के सहयोग से पुनः नौकरी से जोड़ने के लिए “वर्क फ्रॉम होम” का विकल्प उपलब्ध करवाना है।
  • राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग एवं सीएसआर संस्था के माध्यम से रोजगार से जुड़ने की इच्छुक प्रशिक्षित  महिलाओं के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है।

Jagriti: Back to Work Scheme Eligibility  जाग्रति: बैक टू वर्क योजना की पात्रता 

  • यह योजना केवल नौकरी छोड़ चुकी महिलाओं के लिए है।
  • महिला को राजस्थान की निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन के लिए नौकरी का एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
  • उपरोक्त पात्रता की शर्त पूरी करने वाली महिलाओं में से परित्यक्ता, विधवा, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं को नौकरी के चयन में प्राथमिकता दी जायेगी।

Jagriti: Back to Work Scheme Documents  जाग्रति: बैक टू वर्क योजना के दस्तावेज़ 

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • नौकरी में न्यूनतम एक वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र
  • परित्यक्ता, विधवा, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं की श्रेणी में आने पर सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

Jagriti: Back to Work Scheme Registration Process जाग्रति: बैक टू वर्क योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

  • इस योजना में आवेदन के लिए जागृति वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए Register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद योजना में आवेदन का फॉर्म भरने के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद पात्रता जाँच करने के बाद लाभार्थियों का चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
  • चयनित लाभार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के माधयम से सूचित किया जाएगा।

जाग्रति: बैक टू वर्क योजना से सम्बंधित पूछ -ताछ के लिए निचे दिए ईमेल आईडी का प्रयोग किया जा सकता है :

jagriti@jobsforher.com

जाग्रति: बैक टू वर्क योजना की पीडीएफ फाइल डाउनलोड लिंक

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :

मध्य प्रदेश बाँस रोपण अनुदान योजना 2022

हरियाणा कन्यादान योजना 2022

बिहार बीज अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन