How To Apply For Flipkart Courier Service Franchise | फ्लिपकार्ट कूरियर सर्विस फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करें

flipkart courier service, flipkart courier service franchise, franchise business idea, business ideas,flipkart courier service terms & condition,flipkart courier service Required Documents, flipkart courier service application,फ्लिपकार्ट कूरियर सर्विस फ्रैंचाइज़ी

Table Of Content

How To Apply For Flipkart Courier Service Franchise फ्लिपकार्ट कूरियर सर्विस फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करें

ई – कॉमर्स क्षेत्र की जानी -मानी कंपनी फ्लिपकार्ट के कूरियर सर्विस फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिजनेस स्टार्ट किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट की कूरियर सर्विस कंपनी ईकार्ट (Ekart) है। ईकार्ट द्वारा एक महीने में लगभग 10 लाख शिपमेंट की डिलीवरी विभन्न पिन कोड्स पर किया जाता है। ईकार्ट द्वारा अपने कूरियर बिजनेस को बढ़ाने के लिए कूरियर सर्विस पार्टनर की फ्रैंचाइज़ी वितरित की रही है। यदि आप भारत की नंबर वन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की लोजिस्टिक (Logistic) पार्टनर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको ईकार्ट लोजिस्टिक कंपनी से संपर्क करना होगा। फ्लिपकार्ट के लोजिटिक सर्विस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए अनुमानित निवेश रु 50,000 से रु 1,00,000 तक करना पड़ सकता है। यदि आप किसी छोटे शहर में फ्लिपकार्ट कूरियर सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है, तो आपको कम सिक्यूरिटी मनी डिपाजिट करनी होगी। किसी महानगर फ्लिपकार्ट कूरियर सर्विस की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए ज्यादा सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी। फ्ल्पीकार्ट कंपनी देश के प्रत्येक छोटे -बड़े शहर में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करती है। अतः इस बिजनेस को आप अपने शहर में रहकर शुरू कर सकते हैं। आइये जाने फ्लिपकार्ट कूरियर सर्विस फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई करने की जानकारी।

 Flipkart Franchise terms & condition  फ्लिपकार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक शर्तें 

  • फ्लिपकार्ट की लोजिस्टिक फ्रैंचाइज़ी आवेदन के लिए आपके पास 300 sq ft से ज्यदा जगह होना चाहिए।
  •  बिजनेस शुरू करने के लिए जगह किराए पर लेने की दशा में किराए के एग्रीमेंट के डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है।
  •  शिपमेंट की डिलीवरी करने के लिए कम से कम 2 या 3 डिलीवरी बॉय होना चाहिए।
  • कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है

Flipkart Franchise Required Documents  फ्लिपकार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी / डिमांड ड्राफ्ट
  • ऑफिस स्पेस के सत्यापन के लिए दूकान के दस्तावेज़
  • ड्राइविंग लाइसेंस /राशन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड की भी आवश्यकता पड़ सकती है

Flipkart Franchise Application  फ्लिपकार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन 

  • फ्लिपकार्ट लोजिस्टिक फ्रैंचाइज़ी बिजनेस के लिए ईकार्ट डीलरशिप के लिए आवेदन करना होगा।
  • ईकार्ट डीलरशिप के लिए hulk-centeral-team@flipkart.com ईमेल आईडी पर रिक्वेस्ट लैटर भेजना होगा।
  • ईमेल में आवेदक का पूरा नाम, बिजनेस के स्थान का एड्रेस,पिन कोड, कांटेक्ट नंबर/ अपना मोबाइल नंबर लिखना आवश्यक है।
  • यदि आपके बिजनेस की जगह के आस-पास अन्य कूरियर सर्विस कंपनी है, तो उसकी दूरी किलोमीटर में लिखना आवश्यक होगा।
  • इसके बाद ईकार्ट कंपनी द्वारा आपकी पात्रता की जाँच करने के बाद सात कार्यदिवस के अन्दर सूचित किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट फ्रैंचाइज़ी की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

फ्लिपकार्ट फ्रैंचाइज़ी हेल्पलाइन नंबर : 1800 420 1111 / Toll Free Helpline- 08067982222

 

Ekart Logistics Registered Office Address –

Brigade Manae Court, First Floor,
No.111, Koramangala Industrial Layout,
Bangalore- 560 095, Karnataka,
India

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य बिजनेस आइडियाज पढ़िए हिंदी में :

अमेज़न पर प्रोडक्ट्स कैसे बेचें

अमेज़न इंडिया डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स फ्रेंचाइजी आवेदन

केवल 50,000 रु से डीटीडीसी फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करें

 

Leave a Reply