महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन फॉर्म/APL/BPL/AAY सूचि की पूरी जानकारी हिंदी में । Full Detail of Maharashtra Ration Card Application form/APL/BPL/AAY List

maharastra ration card online naam ki suchi dekhiye,maharashtra ration card online aavedan kaise kare,bpl ration card ke liye patrta,ration card ki photocopy kaise online prapt kare, apl ration card, aay ration card, ration card aavedan documents, name change in ration card, new ration card application form

MAHARASHTRA RATION CARD IMAGE

Table Of Content

महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन फॉर्म/APL/BPL/AAY सूचि की पूरी जानकारी हिंदी में । Full Detail of Maharashtra Ration Card Application form/APL/BPL/AAY List

देश की राज्य सरकारें अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सब्सिडी दर पर अनाज, केरोसिन तेल, चीनी आदि दैनिक जरुरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु राशन कार्ड का प्रयोग करतीं हैं। प्रधानमंत्री  मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकारें जनता को दिए जाने वाली सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन करने का प्रयास कर रहीं हैं। इसी क्रम में ज्यादातर राज्य की सरकारें राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवा चुकीं है। प्रस्तुत है इस लेख के माध्यम से  महाराष्ट्र साकार के राशन कार्ड की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने का विस्तृत विवरण।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा1मई 1999 में निम्नलिखित मानदंडो के आधार पर अपने राज्य में तीन अलग -अलग रंगों (पीला राशन कार्ड, केसरिया राशन कार्ड, सफेद राशन कार्ड ) के राशन कार्ड जरी किये गए थे।

पीला राशन कार्ड (BPL वर्ग के लिए ) हेतु पात्रता  :

  • जिन परिवारों की वार्षिक आय रूपए 15000/- से अधिक एवं 1 लाख से कम होना चाहिए तथा परिवार का कोई भी सदस्य डाक्टर, वकील , इंजिनियर,चार्टेड अकाउंटेंट आदि उच्च पद पर नहीं होना चाहिये।
  • परिवार का कोई भी सदस्य पेशेवर करदाता, बिक्री करदाता अथवा आयकर करदाता नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के पास आवासीय टेलीफोन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के पास चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के किसी भी सदस्य के पास कृषि योग्य 4 हेक्टेयर भूमि से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • प्रदेश के बीड़ी कामगार, पारधी और कोल्हाती समुदाय के सभी सदस्य  पीला राशन कार्ड अर्थात् BPL राशन कार्ड के तहत मिलने वाली लाभ को प्राप्त कर सकतें हैं।

केसरिया राशन कार्ड (AAY वर्ग के लिए) हेतु पात्रता :

  • खेतिहर मजदूर, मोची, रिक्शा चालक, हाथी चालक, कुम्हार, बुनकर, लुहार  ग्रामीण कारीगर जैसे – बढई , सुनार, झुग्गी बस्तियों के रोज़मर्रा के आजीविका की कमाई वाले, फल, फूल के विक्रेता, सपेरा, मदारी आदि ऐसे हीं वर्ग के शहरी और ग्रामीण निवासी।
  • विकलांग/ विधवा/ तलाक़शुदा/ 60 वर्ष से ज्यादा के वृद्ध जिनका कोई सहारा एवं आय का साधन न हो।
  • सभी आदिम जनजातीय परिवार जैसे – मडिया, कोलाम, कतकारी आदि।
  • कुष्ट रोगी/ HIV/AIDS के रोगी AAY राशन कार्ड अर्थात केसरिया राशन कार्ड से प्राप्त होने लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

सफेद राशन कार्ड (APL वर्ग के लिए) हेतु पात्रता :

  • जिन परिवारों की आय 1 लाख या उससे अधिक हो।
  • परिवार के किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो।
  • परिवार के पास 4 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि योग्य भूमि हो।

महाराष्ट्र राज्य के निवासी अपनी पात्रता के अनुसार राशन कार्ड का चयन करके ऑनलाइन राशन की सूचि में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम एवं अन्य राशन कार्ड से संबधित जानकारी जैसे- राशन कार्ड में संशोधन करना हो, राशन कार्ड से नाम हटवाना हो या नया राशन कार्ड बनवाना हो या किसी प्रकार की राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त ऑनलाइन कैसे करें इसका वर्णन निम्नलिखित है।

 नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents):

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application for New Ration Card) :

फ़ूड department image

  • इस पेज पर दिए विकल्प डाउनलोड पर क्लिक करना है।

राशन कार्ड form

  • एप्लीकेशन फॉर्म फॉर न्यू राशन कार्ड पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करना है।

form

  •  फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं भरकर अपने डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी तथा फोटो के साथ अपने जिले के फ़ूड सप्लाई ऑफिस में जमा करना है। जमा करने के 15 दिन के अंदर आपका नया राशन कार्ड  प्राप्त कर सकते हैं।

आप नए राशन कार्ड के आवेदन का फॉर्म सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

राशन कार्ड में संशोधन के लिए  फॉर्म डाउनलोड

राशन कार्ड की प्रतिलिपि (photocopy) निकलना हो तो इस लिंक का प्रयोग करिए।

राशन कार्ड में कोई बदलाव करना हो तो क्लिक करिए change 

राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखिये (Ration Card Suchi mein apna naam dekhiye):

  • महाराष्ट्र राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए   राशन कार्ड सूचि 

नाम की सूचि

  • इस सूचि में आपको अपने जिला और तहसील के नाम काचयन करने के बाद अपने राशन कार्ड नंबर की सहायता से आप अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं।

राशन कार्ड से सम्बंधित सहायता या शिकायत ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन सार्वजानिक वितरण निवारण प्रणाली 

राशन कार्ड से सम्बंधित सहायता प्राप्त करने के लिए इस नंबर का प्रयोग करिए : हेल्प लाइन नम्बर  1800-22-4950

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य राज्यों के राशन कार्ड ऑनलाइन देखने की जानकारी पढ़िए हिंदी में :

 

 

Leave a Reply