Bihar: Diesel subsidy scheme for agricultural irrigation 2022-23 बिहार : कृषि सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना 2022 -23

diesel subsidy yojana

Table Of Content

Bihar: Diesel subsidy scheme for agricultural irrigation 2022-23 बिहार : कृषि सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना 2022 -23

खरीफ मौसम के फसलों में बारिश की कमी के कारण सूखे जैसी स्थिति को देखते हुए डीजल चलित पम्पसेट से पटवन/ सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना की शुरुआत की गयी है। गौरतलब है कि खरीफ के फसलों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। अतः किसानों को फसल सिंचाई की लागत में अधिक खर्च का वहन करना पड़ता है।

किसानो को इस समस्या से राहत पहुँचाने के उद्देश्य से बिहार राज्य सरकार द्वारा कृषि सिंचाई डीजल योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के तहत एक एकड़ खेत की सिंचाई रु 600 डीजल पर सब्सिडी दी जा रही थी किन्तु अब डीजल सब्सिडी की राशि को बढ़ाकर रु 750 प्रति एकड़  कर दिया गया है।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के दौरान डीजल खरीद रसीद की डिजिटल कॉपी अपलोड करना होगा। इसके बाद डीजल सब्सिडी की राशि किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जायेगी। आइये देखें योजना का लाभ प्राप्त करने से सम्बंधित जानकारी।

 

Diesel Subsidy Scheme Eligibility  डीजल अनुदान योजना पात्रता 

सिंचाई कार्य के लिए उपयोग की जाने वाली डीजल की लागत पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए किसानो को तीन (स्वयं, बटाईदार, स्वयं + बटाईदार) समूह में बाँटा गया है।

किसानो को अपनी पात्रता अनुसार विकल्प का चुनाव करने के बाद आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित सूचनाएं भरना होगा :

  • स्वयं की स्थिति में किसानो को अपने क्षेत्रीय थाना का नंबर, बैंक खाता नंबर, सिंचाई के लिए डीजल का उपयोग किये गए खेत का खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और  खेत के अगल-बगल के दो किसानों के नाम  आवेदन फॉर्म में दर्ज करना होगा। इसके अतिरिक्त डीजल पावती कंप्यूटरीकृत रसीद अपलोड करना होगा।
  • बटाईदार की स्थिति में किसानो को खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और खेत केअगल-बगल के दो किसानों के नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करना होगा।
  • स्वयं + बटाईदार की स्थिति में किसानो को स्वयं के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के दो किसानों के नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करना होगा।
  • किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण किया जाएगा , जो कि आवेदन फॉर्म भरने के दौरान ही डिस्प्ले किया जाएगा।

Diesel Subsidy Scheme Documents  डीजल अनुदान योजना दस्तावेज़ 

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड लिंक्ड बैंक खाता विवरण के लिए बैंक खता पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • खरीफ फसल की डीजल चलित पम्प से सिंचित भूमि का रकबा
  • खेत का खसरा नंबर
  • किसान का थाना नंबर
  • अपने अगल -बगल के दो किसानों द्वारा सत्यापित कृषि भूमि सिंचित दस्तावेज़
  • डीजल खरीद की कंप्यूटरीकृत रसीद
  • सत्यापित भूमि घोषणा पत्र

 

Terms &Conditions  नियम एवं शर्तें 

  • डीजल सब्सिडी योजना का लाभ प्रति किसान को अधिकतम 8 एकड़ कृषि भूमि के सिंचाई  लिए प्राप्त होगा।
  • योजना का लाभ केवल खरीफ फसलों में डीजल चलित पम्प से सिंचाई लागत पर प्राप्त होगा
  • धन की बिचड़ा एवं जूट फसल के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए रु 1200 प्रति एकड़ प्रदान किया जाएगा।
  • खड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जियों तथा सुगन्धित एवं  औषधीय पौधों की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए रु 1800 प्रति एकड़ की दर से डिजल सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।
  • अनुदान का लाभ राज्य के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के किसानों को पात्रतानुसार           प्राप्त होगा।
  • योजना के तहत डीजल सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को बिहार राज्य के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण/DBT पोर्टल पर पंजीकृत होना आवशयक है।
  • डीजल खरीद रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान होना आवश्यक है। इसके बिना  रसीद मान्य नहीं होगा।
  • कुल रकवा का विवरण आवेदन फॉर्म में डिसमिल में अंकित करना होगा। जैसे – (1  एकड़ = 100 dismil)।
  • डीजल खरीद रसीद 29-07-2022 से 30-10-2022  समय अवधि तक का हीं मान्य होगा।

 

Diesel Subsidy Scheme Online Application डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • किसान अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन आवेदन निकट के सीएससी केंद्र /वसुधा केंद्र से भी आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं।
  • योजना में आवेदन करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार राज्य वेबपोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • पंजीकरण के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण शीर्षक के अंतर्गत पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर दूसरे पेज में general user विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर दूसरे पेज में demography +otp विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड में लिखे नाम को लिखने के बाद चेक बॉक्स को सेलेक्ट करने के बाद authentication विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें शीर्षक के अंतर्गत दिए विकल्प डीजल सब्सिडी 2022 -2023 पर क्लिक करें।
  • अब अनुदान का प्रकार के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन का चयन करें और पंजीकरण दर्ज करें के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन आईडी का चयन करने के बाद 13 अंकों का रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर दर्ज करें  और search विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आपके पंजीकरण विवरण के साथ डीजल अनुदान योजना का फॉर्म डिस्प्ले होगा।
  • डीजल अनुदान योजना आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी jpg फॉर्मेट में ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म सब्मिट करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवेदन संख्या एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा।

 

Printout of Application Acknowledgment Receipt आवेदन पावती रसीद का प्रिंटआउट

  • आवेदन संख्या के माध्यम से आवेदन पावती रसीद का प्रिंटआउट निकालने के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबपोर्टल पर दिए शीर्षक आवेदन की स्थिति /आवेदन प्रिंट शीर्षक के अंतर्गत डीजल सब्सिडी 2022 -23 प्रिंट करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म में आवेदन संख्या लिखने के बाद search विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म में दिए beneficiary application print विकल्प पर क्लिक करने के माध्यम से आवेदन पावती रसीद का प्रिंटआउट निकल कर सुरक्षित रखें।

 

 Check Application Status  आवेदन की स्थिति जाँचना 

  • आवेदन स्वीकृति की स्थिति जाँचने के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबपोर्टल पर दिए शीर्षक आवेदन की स्थिति /आवेदन प्रिंट शीर्षक के अंतर्गत डीजल सब्सिडी 2022 -23 -आवेदन स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब किसान पंजीकरण संख्या लिखने के बाद status विकल्प पर क्लिक करें।

 

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:

 

 

डीजल सब्सिडी योजना 2022 -23 पीडीएफ डाउनलोड लिंक

सत्यापित भूमि डाउनलोड लिंक फॉर्म डाउनलोड लिंक :

http://164.100.130.206/diesel/Instructions/satypandastawej2019-20.pdf

 

अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :

 

पीएम किसान योजनाआधार विफलता रिकॉर्ड में सुधार

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है।

 

बिहार डीजल अनुदान योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार राज्य की प्रत्यक्ष लाभअंतरण, कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निकट के सीएससी केंद्र /वसुधा केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है।

 

डीजल सब्सिडी योजना का लाभ अधिकतम कितने एकड़ कृषि भूमि के सिंचाई  लिए प्राप्त होगा? 

डीजल सब्सिडी योजना का लाभ प्रति किसान को अधिकतम 8 एकड़ कृषि भूमि के सिंचाई  लिए प्राप्त होगा।

 

 

diesel subsidy, diesel subsidy yojana aavedan,डीजल सब्सिडी योजना, डीजल सब्सिडी योजना आवेदन, diesel susidy eligibility, subsidy terms& condition, diesel subsidy yojana documents, Check Application Status, kisan yojana, bihar govt scheme, sarkari yojana, miukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, kharif fasal sinchai subsidy yojana