Online Registration 2022 for Agniveer vayu in Indian Air Force भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2022 कब से ?

Table Of Content

 क्या अग्निपथ योजना में अग्निवीरों  को 4 साल बाद कही पर नौकरी मिलेगी या नहीं |

अग्निपथ योजना / अग्निवीर योजना

Online Registration 2022 for Agniveer vayu in Indian Air Force भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2022

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए आवेदन की अधिसूचना 24 जून 2022 को जारी कर दी गयी है। केंद्र सरकार द्वारा 14 जून 2022 को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा की गयी थी। योजना के तहत अगले तीन महीने में भर्ती चक्र 2022 की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही गयी थी। घोषणा के अनुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु के लिए आवेदन 22 जून 2022 से प्रारम्भ कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 निर्धारित की गयी है। अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन agnipathvayu वेबपोर्टल के माध्यम से करना होगा। आइये देखें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी।    

Agniveer vayu Eligibility अग्निवीर वायु के लिए पात्रता 

  आयु सीमा 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच जन्म लेने वाले उमीदवार योजना में आवेदन कर सकेंगे। अर्थात न्यूनतम आयु 17.6 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गयी है। शैक्षिक योग्यता आवेदक cobsc (council of boards of school education) में सूचीबद्ध बोर्ड से 10 +2 / इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स/ दो वर्ष का वोकेशनल कोर्स / अन्य विषयों से 10 +2 /इंटरमीडिएट /समकक्ष बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए जैसे –

  • 10 +2 /इंटरमीडिएट/समकक्ष की परीक्षा गणित, भौतिकी और अंग्रेजी से पास हो परीक्षा में न्यूनतम कुल अंक 50% और अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 % अंक होना आवश्यक है।
  • इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस /इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) एक सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से 50% अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में कुल और 50% अंक (या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स में विषय नहीं है)।
  • अन्य विषयों के साथ 10 +2 /इंटरमीडिएट /समकक्ष बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम कुल अंक 50 % और अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 % अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
  • दो वर्ष के वोकेशनल कोर्स में कुल अंक 50 % और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ पास होना आवश्यक है।

नोट – परीक्षा में प्राप्त कुल अंक प्रतिशत 49.99% को 49% के रूप में माना जाएगा अर्थात परीक्षा में कुल अंकों का प्रतिशत 50 % या उससे अधिक होना चाहिए। फिटनेस टेस्ट

  • ऊंचाई: न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152.5 सेमी हो।
  •  छाती की न्यूनतम चौड़ाई  5 सेमी हो।
  • ऊंचाई और उम्र के अनुपात शरीर का वजन होना चाहिए।
  • कॉर्नियल सर्जरी (पीआरके/लासिक) से आँखों की रौशनी ठीक करवाने पर भारतीय वायु सेना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
  •  उम्मीदवार को प्रत्येक कान से अलग से 6 मीटर की दूरी से जोर से फुसफुसाहट सुनने में सक्षम होना चाहिए।
  • स्वस्थ मसूड़े, दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 दंत बिंदु होने चाहिए।
  • उम्मीदवार को बिना किसी उपांग के नुकसान के सामान्य शरीर रचना का होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त पुरानी, चिकित्सा या शल्य चिकित्सा अक्षमता या संक्रमण और त्वचा रोग, किसी भी सक्रिय या गुप्त, तीव्र रोग से मुक्त होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी भी हिस्से में ड्यूटी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

Documents for Agniveer  vayu  अग्निवीर वायु के लिए डाक्यूमेंट्स 

  • 10 वीं बोर्ड की परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र।
  • 10 +2 या उसके समकक्ष बोर्ड की परीक्षा का अंकतालिका/मार्कशीट।
  • तीन वर्ष के इंजीनियरिंग डिप्लोमा किये होने पर फाइनल ईयर का मार्कशीट डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय न होने पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का मार्कशीट।
  • वोकेशनल कोर्स के आधार पर आवेदन करने पर 2 वर्ष के वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ नॉन वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट।
  •  पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो होना हो और अप्रैल 2022 से पहले लिया गया नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को अपने सीने के सामने काले स्लेट को पकड़े हुए फोटो खिंचवाना है,  स्लेट पर सफ़ेद चॉक से उमीदवार का नाम और फोटो खींचे जाने की तारीख लिखा हुआ होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के बाएं/लेफ्ट हाथ के अंगूठे के निशान की स्कैन्ड फोटोकॉपी।
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन्ड फोटोकॉपी।
  • 18 वर्ष के कम उम्र के उम्मीदवारों को अपने माता/पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर की स्कैन्ड फोटोकॉपी भी  अपलोड करना होगा।

परीक्षा शुल्क योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान रु 250 परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा भुगतान डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकेगा। अग्निवीर वायु परीक्षा की तिथि

  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु के लिए आवेदन 22 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
  • परीक्षा 24 जुलाई 2022 के बाद से शुरू होगी।

Agniveer vayu Online Application Process अग्निवीर वायु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अग्निवीर वायु की ऑफिसियल वेबसाइट में दिए online apply विकल्प पर  क्लिक करें।
  • इसके बाद new user registration विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर फॉर्म में सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद sign up विकल्प पर क्लिक करें।
  • sign up की प्रक्रिया सफल होने पर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पासवर्ड का मैसेज प्राप्त होगा।
  • इस पासवर्ड और ईमेल आईडी की सहायता से sign in करना होगा।
  • इसके बाद फिर से सिस्टम जेनेरेटेड पासवर्ड को बदल कर अपने पसंद का पासवर्ड सेट करना होगा।
  • फिर ईमेल आईडी और और बनाये गए नए पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर sign in करने पर अग्निवीर वायु परीक्षा में ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे।
  • ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मेरिट के आधार पर शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को परीक्षा फेज -l मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड भारतीय सेना अग्निवीर वायु वेबपोर्टल पर sign in करने के बाद उम्मीदवार अपने नाम के डैशबोर्ड से डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकल सकेंगे।
  • इसके बाद फिटनेस टेस्ट के लिए निर्धारित सेंटर पर जाने के दौरान एडमिट कार्ड साथ ले कर जाना अनिवार्य है।
  • इसके बाद फिटनेस टेस्ट फेज -l में शार्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को फेज – ll टेस्ट में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
  • फिर फेज-ll परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फेज -lll मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इस अंतिम चरण की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना के एयर फाॅर्स में अग्निवीर वायु के रूप में अपनी सेवा देने का अवसर प्राप्त होगा।
  • प्रत्येक चरण की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट मेरिट के आधार तैयार की जायेगी।

अग्निवीर वायु के लिए गाइडलाइन्स पीडीएफ डाउनलोड लिंक।

समस्या समाधान के लिए संपर्क स्थापित करने का एड्रेस, फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी का लिंक।    

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:      

 
 
 
 

अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में