Aadhaar PVC Card Online Application आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Aadhaar PVC card, आधार पीवीसी कार्ड , आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आवेदन, aadhaar pvc card features, pvc card ki visheshta, aadhaar pvc card application process, uidai scheme, kendriya yojana, bhartiya vishesh pahchan praman pradhikaran yojana, pradhan mantri yojana,

PVC AADHAR CARD PICS

Table Of Content

Aadhaar PVC Card Online Application आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आवेदन

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) द्वारा अब आधार पीवीसी कार्ड जारी किया जा रहा है। आधार कार्ड कागज़ पर प्रिंट होने के कारण फटने एवं बारिश में भीगने का डर रहता है। आधार पीवीसी कार्ड में नयी फीचर के साथ उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि अपने आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड में बदलने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। अब आप घर बैठे आधार पीवीसी कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन UIDAI official website पर जाकर किया जा सकता है। नयी पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रु 50 शुल्क का भुगतान करना होगा।

आधार कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है। इसे अपने साथ रखना आवश्यक होता है। कागज पर प्रिंटेड आधार कार्ड साइज़ में बड़ा होने के कारण वॉलेट में नहीं आ पाता है। जिसके कारण बारिश के पानी से भीगने और फटने की संभावना रहती है। नागरिकों की इस असुविधा को देखते हुए यूआईडीआई द्वारा समय -समय पर आधार कार्ड को नए रूप में जारी किया जाता रहा है। जैसे – ई- आधार कार्ड, एम आधार कार्ड, आधार लैटर और पीवीसी आधार कार्ड। आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी प्रकार के आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। आवश्यक नहीं है कि आपके पास आधार पीवीसी कार्ड हीं हो। आइये जाने आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

Aadhaar PVC Card Features आधार पीवीसी कार्ड की विशेषताएँ

  • पीवीसी यानी Polyvinyl chloride का बना है। ये देखने में बैंक डेबिट कार्ड की तरह और आकार का है। जो आसानी से वॉलेट में फिट हो जाएगा।
  • इस कार्ड की सिक्यूरिटी फीचर के अंतर्गत गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज एंड माइक्रोटेक्स्ट, होलोग्राम के साथ कार्ड लैमिनेटेड होगा।
  • इन सिक्यूरिटी फीचर के साथ तैयार आधार पीवीसी कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड नहीं बनाया जा सकेगा।

Aadhaar PVC Card Online Application Process आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड के रूप में बनवाने के लिए resident.uidai.govt.in लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में My Aadhar विकल्प के अंतर्गत order aadhar PVC card विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आधार कार्ड नंबर लिखना होगा। फिर सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद send otp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp का मेसेज प्राप्त होगा।
  • ओटिपी लिखने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स डिस्प्ले होगी। डिटेल्स चेक करने के बाद make payment विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद इन्टनेट बैंकिंग/ भीम / डेबिट कार्ड/क्रेडिट / पेटीएम में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करके 50 रु के शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद दुसरे पेज में पीवीसी आधार कार्ड के पेमेंट का रसीद डाउनलोड करने का लिंक आएगा। इस रसीद को आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • इस रसीद में दिए सर्विस रिक्वेस्ट/SRN नंबर की सहायता से पीवीसी आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
  • इसके बाद आधार कार्ड में दिए एड्रेस पर आपका पीवीसी आधार कार्ड डाक द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

पीवीसी आधार कार्ड आवेदन की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीकरण

पीएम जन धन खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री सुपर 5000 योजना

 

 

 

Leave a Reply