Money Tap App ke jariye loan Prapt karne ki jankari । Money Tap App के जरिये लोन प्राप्त करने की जानकारी

Money Tap App,money tap app kya hai, money tap app ki visheshta, money tap app se loan prapt karne ke liye patrta, money tap app se loan prapt karne ke liye dstavez, Money Tap App se loan prapt karne ki jaankari

money tap app image

Table Of Content

Money Tap App ke jariye loan Prapt karne ki jankari । Money Tap App के जरिये लोन प्राप्त

करने की जानकारी

Money Tap एक स्टार्ट अप कंपनी है। इस कंपनी के द्वारा एक ऐसे मोबाइल  App  का निर्माण किया गया है जिसे अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करके कुछ मिनटों में हीं रूपए 3000 से 5,00,000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। वो भी घर बैठे बिना किसी रेहन या जमानत के पेपर्स जमा किये।  दरअसल लोन की सुविधा देने के लिए कंपनी द्वारा आरबीएल बैंक से टाई अप किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य फाइनेंसियल कंपनियों एवं बैंकों के साथ ग्राहकों को लोन सुविधा प्रदान करने के लिए कंपनी द्वारा टाई अप करने की बात चल रही है। इस कंपनी द्वारा अपनी सेवाओं का लाभ सभी प्रदेश के लोगों द्वारा आसानी से उठाने के मकसद  से Money Tap App को  मराठी , तेलगु , गुजराती ,तमिल , कन्नड़ एवं हिंदी भाषा में  उपलब्ध कराया गया है। Money Tap App अपनी तरह का पहला एप है। जिसके जरिये  घर बैठे  लोन प्राप्त किया जा सकता है। आइये जाने इस एप के माध्यम से लोन प्राप्त करने की पूरी जानकारी।

Money Tap App क्या है :

यह एक एंड्राइड एप है। जो मनी टैप स्टार्ट अप कंपनी द्वारा निर्माण की गयी है। इस एप के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदक को अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा। फिर अपना अकाउंट बनाकर वेरीफाई करने के पश्चात मनी टैप एप में दिए विकल्प की सहायता से रूपए 3000 से 5,00,000  तक के लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। लोन की धनराशि बैंक द्वारा आवेदक के एप के अकाउंट में हीं ट्रान्सफर कर दिया जाता है। इसके बाद अपनी आवश्यकतानुसार जितनी राशि आप चाहे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके प्रयोग कर सकते हैं।

मनी टैप एप से प्राप्त लोन की विशेषताएं (Money Tap App se Prapt Loan ki visheshta):

  • इस एप द्वारा प्राप्त लोन पर बैंक को किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क या जमानत के लिए कागज़ी कार्यवाही की जरुरत नहीं होती है।
  • एप में दिए लोन के लिए अप्लाई विकल्प पर क्लिक करने मात्र से रूपए 3 हज़ार से 5 लाख तक का लोन कुछ हीं मिनट में प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस लोन की धनराशि में से जितनी राशि आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करेंगे आपको उतनी हीं राशि पर ब्याज देना होगा।
  • ब्याज के भुगतान के लिए 2 महीने से लेकर 3 वर्ष तक के अवधि के भीतर आसन किश्तों का चयन किया जा सकता है।
  • लोन की राशि को ब्याज सहित निर्धारित समय सीमा में चुकाने के बाद फिर से लोन प्राप्त करने के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
  • लोन  की राशि पर ब्याज 1.25 प्रतिशत की मासिक दर से देना होगा।
  • लोन प्राप्त होने के बाद सम्बंधित बैंक द्वारा आपके पते पर बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड भेजा जाएगा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपने जरुरत के अनुसार पैसे का पेमेंट कर सकेंगे।
  • गूगल प्ले स्टोर से  Money Tap App फ्री में अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करके लोन प्राप्त किया जा सकता है।

मनी टैप एप से लोन लेने के लिए पात्रता (MoneyTap App se Loan ke liye Patrta):

  • लोन के लिए आवेदक की मासिक आय रूपए 20 हज़ार से ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 23 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • एप के माध्यम से कोई भी बिजनेसमैन या नौकरीपेशा व्यक्ति जिसकी मासिक आय रूपए 20 हज़ार से ज्यादा हो लोन प्राप्त कर सकता है।
  • इस एप के माध्यम से वर्तमान में दिल्ली, नॉएडा, गाजियाबाद, गुणगाँव, फरीदाबाद, मुंबई, ठाणे, चेन्नई, पुणे, गांधीनगर,अहमदाबाद, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, बंगलौर, जयपुर, वड़ोदरा, मोहाली, पंचकुला, विजयवाडा,आनंद, विजाग और इंदौर आदि शहरों के निवासी लोन प्राप्त कर सकते हैं। जल्दी हीं इस एप के माध्यम से भारत के सभी शहरों एवं गाँव के निवासी लोन प्राप्त कर सकेंगे।

मनी टैप एप से लोन के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज़ (Money Tap App se Loan ke Aavedn ke liye dstavez):

  • कंपनी का इमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलेरी अकाउंट की नेट बैंकिंग लोग इन डिटेल

एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया (App se loan ke aavedn ki Prakriya):

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के जरिये गूगल प्ले स्टोर एप के माध्यम से Money Tap App को डाउनलोड करना होगा। आप  मनी टैप एप डाउनलोड इस लिंक के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको इस एप में एक फॉर्म  भरकर अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर आपके मोबाइल नम्बर को वेरीफाई करने और आवेदन को स्वीकार करने के बाद एक कन्फर्मेशन मेसेज आपके इमेल आईडी पर आएगा। इसके पश्चात मनी टैप एप के टाईअप बैंक की ओर से आपके फॉर्म में दिए गए कांटेक्ट एड्रेस पर आपके दस्तावेज़ से सम्बंधित जानकारी की पुष्टि के लिए एजेंट भेजा जाएगा।
  • kyc की पुष्टि होने के पश्चात मनी टैप क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए लोन से प्राप्त पैसे का उपयोग कर सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

Leave a Reply