SBI ke Bank mitra bankar kamaiye rupay 60,000 । एसबीआई के बैंक मित्र बनकर कमाईये रूपए 60,000

bank mitra kya hai, SBI Bank mitra ke liye patrta, SBI Bank mitr ke karya, SBI Bank mitra ke aavedn ke liye aavshyak dstavez,  SBI Bank mitra ki kamaai, SBI Bank mitra ke liye aavedn, govt scheme, banking yojana, rozgar yojana, csp center scheme, sbi mini bank scheme, csp online aavedan

सबी बैंक मित्र pic

Table Of Content

SBI ke Bank mitra bankar kamaiye rupay 60,000 । एसबीआई के बैंक मित्र बनकर कमाईये रू 60,000

देश के लगभग सभी बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए गाँवों एवं दूर -दराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए आम नागरिकों के साथ मिलकर अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बैंक मित्र बनाते हैं। इसके लिए  एसबीआई सहित सभी बड़े बैंक  समय -समय पर बैंक मित्र के भर्ती हेतु वैकेंसी निकालते रहते हैं। बैंक मित्र बिजनेस कोरेस्पोंडेंट (व्यवसाय सम्पर्की)  की तरह काम करते हैं। इसके लिए बैंक मित्र को बैंक द्वारा फिक्स्ड सैलरी के अतिरिक्त नागरिकों को दी गयी सुविधाओं के आधार पर कमीशन भी दिया जाता हैं। बैंक मित्र के लिए आवेदन कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है। बैंक द्वारा उसके योग्यता को परखने के बाद उसकी नियुक्ति  सम्बंधित बैंक मित्र के पद के लिए  करने का निश्चय किया जाता है। यदि आप भी एसबीआई बैंक के साथ बैंक मित्र बनकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम एसबीआई बैंक मित्र बनकर पैसा कमाने की पूरी जानकारी।

 बैंक मित्र क्या है ( Bank Mitra kya hai):

बैंकिंग सुविधाओं का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए बैंकों द्वारा आम नागरिकों को अपने साथ मिलकर काम करने का अवसर दिया जाता है। इसके लिए बैंक द्वारा समय-समय पर बैंक मित्र पद की  रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। बैंक मित्र को बैंक कोरेस्पोंडेंट या व्यवसाय सम्पर्की भी कहा जाता है।

एसबीआई बैंक मित्र के लिए पात्रता (SBI Bank mitra ke liye Patrta):

  • कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो एसबीआई या किसी दुसरे बैंक में वैकेंसी निकलने पर आवेदन कर सकता है।
  •  रिटायर्ड बैंक कर्मचारी , रिटायर्ड  सेना के कर्मचारी , रिटायर्ड सकारी कर्मचारी , रिटायर्ड शिक्षक ।
  • पेट्रोल पम्प के एकल मालिक , किराना स्टोर के मालिक।
  • एनजीओ या कोई भी नागरिक जो बैंक मित्र  के मानदंड के योग्य हो।

बैंक मित्र के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (Bank mitra ke aavedn ke liye dstavez) :

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड / पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाईसेंस या कोई भी सरकारी मान्यता प्राप्त आईडी कार्ड कार्ड ।
  • निवास प्रमाण पत्र एवं बिजनेस एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली का बिल/ टेलीफोन का बिल/पानी का बिल।
  • बैंक खाते की डिटेल एवं कैन्सिल्ड चेक।
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।

बैंक मित्र के कार्य (Bank Mitra ke karya):

  • बचत खाता, आरडी एवं एफडी बैंक खाता खोलना।
  • नकद जमा करने  और निकालने का कार्य।
  • ओवरड्राफ्ट की सेवा प्रदान करना।
  • किसान क्रेडिट कार्ड इशू करना।
  • बैंक इन्सोरंस से सम्बंधित प्रीमियम का कलेक्शन एवं म्युचुअल फंड की सेवा प्रदान करना।
  • पैन कार्ड सर्विस, पेंशन अकाउंट से सम्बंधित सर्विस आदि करना होता है।
  • टिकेट बुकिंग एवं सभी प्रकार के बिल का पेमेंट एवं रिचार्ज करना आदि।

बैंक मित्र की कमाई (Bank mitra ki kamai) :

इस सेवा के लिए बैंक द्वारा लगभग 5 हज़ार महिना फिक्स्ड  सैलरी देने के अतिरिक्त नागरिकों को प्रदान की गई बैंक सम्बंधित सेवाओं के आधार पर कमीशन भी दिया जाता है। बैंक मित्र बनकर आप कम से कम रूपए 60 हज़ार वार्षिक फिक्स्ड सैलरी कमा सकते हैं।

बैंक मित्र के लिए आवेदन (Bank Mitra ke liye aavedn):

  • इसके लिए आपको अपने निकट के एसबीआई बैंक शाखा या  एसबीआई बैंक के हेड ऑफिस में जाकर पता करते रहना होगा या फिर आप ऑनलाइन एसबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक द्वारा बैंक मित्र के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाने पर आप को बैंक मित्र से सम्बंधित फॉर्म को भरना हगा एवं फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके एसबीआई  बैंक में  जमा करना होगा।
  • इसके बाद बैंक के अधिकारियों के चयन समिति  द्वारा आपके योग्यता की जाँच करने के बाद इंटरव्यू के लिए आपके इमेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (मेसेज ) द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।
  • इंटरव्यू में पास होने पर आपको बैंक मित्र का कार्यभार सौंप दिया जाएगा।

बैंक मित्र से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक का प्रयोग करिए।

योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

 

Leave a Reply