Table Of Content
Uttar Pradesh Savera Yojana उत्तर प्रदेश सवेरा योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वर्ष 2019 में सवेरा योजना लांच की गयी थी। योजना का उद्देश्य बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान घर बैठे एक फोन कॉल पर करने की व्यवस्था करना है। इसके लिए सीनियर सिटीजन हेल्प नंबर -112 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके या अपने निकटतम पुलिस थाने में जाकर वरिष्ठ नागरिको अपना पंजीकरण करवाना होगा।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी की पहल पर इस योजना की रूप -रेखा तैयार की गयी है योजना के तहत प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा डीजीपी की निगरानी में जनपद स्तर पर पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। जिला स्तर पर थाने में वरिष्ठ नागरिकों का सवेरा योजना में पंजीकरण के लिए एक दरोगा और एक सिपाही तैनात किय गया है। आइये जाने योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी।
Savera Yojana kya hai ? सवेरा योजना क्या है?
योजना का उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन सहायता घर बैठे 112 नंबर पर कॉल के जरिये उपलब्ध करवाने का प्रयास करना है। योजना में पंजीकृत नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर हल करने में पुलिस को नागरिकों के साथ सामंजस्य बैठाने मदद मिल सकेगी। जिससे वरिष्ठ नागरिकों में पुलिस सुरक्षा का भाव बना रहेगा।
Benefits of the Scheme योजना से लाभ
- सवेरा हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कॉल करने पर वरिष्ठ नागरिकों को तुरंत पुलिस मदद उपलब्ध होगी।
- मेडिकल सहायता, किसी भी प्रकार के विवाद से सम्बंधित समस्याओं के हल के लिए कानूनी सहायता घर बैठे उपलब्ध होगी।
- योजना में पंजीकृत नागरिकों को व्यक्तिगत अथवा सामूहिक समस्याओ के समाधान के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- योजना के तहत तैनात दरोगा एवं सिपाही मौके पर पहुँच कर नागरिकों की समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल ) में एक महिला पुलिस कर्मी भी तैनात की जायेगी जिससे वरिष्ठ महिलाये अपनी समस्याओं को पुलिस महिला कर्मी से शेयर करने में सहजता महसूस करेंगी।
Savera Yojana Online Registration सवेरा योजना में ऑनलाइन पंजीकरण
- योजना में पंजीकरण के लिए सवेरा हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करना होगा। फोन पर मौजूद पुलिस कर्मी को अपने घर का एड्रेस /पता , नाम , उम्र , गाँव के नाम आदि प्राथमिक जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद जिला थाने में योजना के तहत नियुक्त पुलिस कर्मी आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुँच कर योजना के अंतर्गत आवश्यक जानकारी आपसे पूछ कर ऑनलाइन दर्ज करेंगे।
- पंजीकरण के पश्चात् जब भी पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल किया जाएगा पीआरवी की पुलिस सेवा आपके घर पर 15 -20 मिनट पर आपके घर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
सवेरा योजना ऑफिसियल वेबसाइट लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
ग्रीन हाउस अनुदान योजना, राजस्थान
लाड़ली बहना योजना सूचि में नाम कैसे देखें
हाईटेक और मिनी डेयरी सब्सिडी योजना 2023
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
सवेरा योजना किस प्रदेश की योजना है ?
सवेरा योजना उत्तर प्रदेश की योजना है।
सवेरा योजना का उद्देश्य क्या है ?
वरिष्ठ नागरिकों की व्यक्तिगत अथवा सामूहिक समस्याओं का समाधान घर पर उपलब्ध करवाना।
सवेरा हेल्पलाइन नंबर पर कौन कॉल कर सकता है ?
उत्तर प्रदेश की सवेरा हेल्पलाइन नंबर -112 पर केवल प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक कॉल कर सकते हैं।
सवेरा योजना में प्राथमिक पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है ?
योजना के तहत जारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर -112 पर कॉल करके वरिष्ठ नागरिक प्राथमिक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं इसके बाद योजना के तहत जिला स्टार पर तैनात पुलिस कर्मी पंजीकृत व्यक्ति के घर पहुँच कर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
savera yojana, uttar pradesh savera yojana, savera yojana benefits, सवेरा योजना, savera yojana kya hai, savera yojana online registration, savera yojana ka uddeshya, up govt scheme, senior citizen scheme, mukhyamantri yojana, uttar pradesh police scheme, pradhanmantri yojana, state govt scheme