Uttar Pradesh Jhatpat Connection Scheme उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना

Jhatpat Connection, Jhatpat Connection yojana, Jhatpat Connection Scheme Application,UP Jhatpat Connection Scheme, Jhatpat Connection Scheme Eligibility,Jhatpat Connection Scheme documents,उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना आवेदन, mukhyamantri yojana, yogi yojana, bpl scheme, apl scheme, new electricity connection scheme,sarkari yojana,UP govt scheme

jhatpat scheme pics

Table Of Content

Uttar Pradesh Jhatpat Connection Scheme उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना    

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा झटपट कनेक्शन योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत बिजली के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। जिससे उपभोक्ता घर बैठे बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन से उनकी समय की बचत होगी। बिजली कार्यालय की कर्मचारियों की दखलंदाजी न होने के कारण भ्रष्टाचार पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने पर निर्धारित समय -सीमा के अन्दर बिजली कनेक्शन प्राप्त किया जा सकेगा।

झटपट कनेक्शन योजना के तहत उत्तर प्रदेश पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के तहत आवेदन की स्थिति एवं बिजली कनेक्शन से संबधित अन्य जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट से न्यनतम 1 किलोवाट और अधिकतम 49 किलोवाट के नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है।  ऐसे उपभोक्ता जो किसी संस्था /औधोगिक उपयोग या 49 किलोवाट से अधिक लोड के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें निवेश मित्र,उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि आप भी झटपट योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

UP Jhatpat Connection Scheme Eligibility  उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना की पात्रता 

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक होगा।
  • बीपीएल श्रेणी के आवेदक 1 किलोवाट लोड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • घरेलु उपयोग, सरकारी संस्था, निजी संस्थाएं , गैर बीपीएल श्रेणी के आवेदक न्यनतम 1 किलोवाट और अधिकतम 49 किलोवाट लोड के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • 49 किलोवाट से अधिक लोड के लिए आवेदन निवेश मित्र वेबपोर्टल से करना होगा।

UP Jhatpat Connection Scheme Documents  उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना के दस्तावेज़ 

  • उत्तर प्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • मकान /संस्था का रजिस्टरी /हाउस टैक्स की रिसीप्ट /रेंट अग्रीमेंट
  • इलेक्ट्रिक फिटिंग का प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड /वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • बीपीएल प्रमाण पत्र

UP Jhatpat Connection Scheme Application  उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना में आवेदन 

  • उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना में आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में नए पंजीकरण हेतु क्लिक करे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण फॉर्म में आवेदक को अपना नाम, जन्म तिथि, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड लिखने के बाद रजिस्टर करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी का मेसेज आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। ओटीपी लिखने के बाद वेरीफाई ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा।
  • अब फिर से होम पेज पर जाना होगा और लॉग इन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद झटपट कनेक्शन योजना के तहत नए बिजली कनेक्शन का आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन करने के बाद विभागीय टीम के निरिक्षण और बिजली मीटर लगवाने के दिन का चयन करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
  • योजना के तहत आवेदन करने के 7 दिन  के अन्दर प्रोसेसिंग फीस का विवरण प्राप्त हो जाएगा। फीस ऑनलाइन जमा करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

सुखद सहारा योजना आवेदन

नयी रोशिनी योजना में आवेदन कैसे करें

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना आवेदन

 

Leave a Reply