Stree Shakti Tractor Loan Scheme स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन योजना

SBI SSTL Loan scheme, SBI SSTL Loan Application,Stree Shakti Tractor Loan,Stree Shakti Tractor Loan Eligibility,SBI SSTL Loan Terms, एसबीआई एसएसटीएल ऋण योजना,SBI SSTL Loan Documents,SBI scheme, sbi loan scheme, sbi tractor loan scheme, kisan yojana, sbi kisan loan scheme, stree shakti loan yojana

sbi stree shakti tractor loan yojana pics

Table Of Content

Stree Shakti Tractor Loan Scheme स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन योजना  

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किसानों के लिए स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन की शुरुआत की गयी है। इस लोन के द्वारा किसान  ट्रेक्टर एवं सहायक उपकरण खरीदने के लिए एसबीआई बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन के लिए किसान के साथ सह उधारकर्ता के तौर पर महिला आवेदक का होना आवश्यक है। महिला आवेदक को लोन के लिए शामिल करने पर बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जायेगा। स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन को चुकाने के लिए किसान के पास कृषि कार्यों से पर्याप्त आमदनी का साधन होना आवश्यक है। बैंक से लोन लेने से ख़रीदे गए ट्रेक्टर या ट्रेक्टर एक्सेसरीज के पुरे मूल्य के बराबर मूल्य का बीमा कराना आवश्यक होगा।आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Stree Shakti Tractor Loan Eligibility स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन की पात्रता 

  • किसान के पास न्यूनतम 2 हक्टेयर कृषि योग्य भूमि होना चाहिए।
  • लोन के आवेदन के लिए सह आवेदक के रूप में किसान के परिवार की किसी महिला का शामिल होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसान की कृषि कार्य, लोन से लिए गए कृषि उपकरण को किराए पर देने एवं अन्य कृषि गतिविधियों से न्यूनतम कुल वार्षिक आय रु 1.5 लाख होना आवश्यक है।

SBI SSTL Loan Terms  एसबीआई एसएसटीएल ऋण की शर्तें 

  • योजना के तहत ऋण लेने के लिए महिला सह आवेदक का होना आवश्यक है।
  • यदि किसान ऋण के लिए आवेदन की गयी राशि का 30% बंधक के रूप में एनएससी /सावधि जमा या सोने के गहने को बैंक के पास रख कर लोन प्राप्त करना चाहता है। तो ट्रेक्टर या ट्रेक्टर एक्सेसरीज के मूल्य के 10% राशि की व्यवस्था किसान को खुद करनी होगी।
  • गिरवी रखकर प्राप्त बैंक ऋण को 48 मासिक किश्तों में चुकाने की छूट मिलेगी।
  • गिरवी रख कर प्राप्त किये गए लोन पर बैंक के सामान्य ब्याज दर से 1.50% अधिक ब्याज देना होगा।
  • यदि किसान बैंक के पास बिना गिरवी रखे लोन प्राप्त करना चाहता है। तो किसान को ट्रेक्टर या ट्रेक्टर एक्सेसरीज के मूल्य की  50% राशि अपने पास से लगानी होगी।
  • बैंक ऋण से खरीदे गए ट्रेक्टर एवं सह उपकरण बीमा करवाना आवश्यक होगा।
  • बिना गिरवी के प्राप्त बैंक ऋण को 36 मासिक किश्तों में बैंक को चुकाना होगा।
  • बिना गिरवी रखे प्राप्त बैंक लोन पर बैंक के सामान्य ब्याज दर से 1.75% अधिक ब्याज देना होगा।

SBI SSTL Loan Documents  एसबीआई एसएसटीएल ऋण के दस्तावेज़ 

  • आवेदक किसान और सह आवेदक महिला के वर्तमान की रंगीन फोटो
  • सह आवेदक महिला का आवेदक किसान से सम्बन्ध का प्रमाण
  • किसान के वार्षिक आय का प्रमाण
  • कृषि भूमि के दस्तावेज़
  • सह आवेदक महिला और किसान का पहचान प्रमाण पत्र

SBI SSTL Loan Application  एसबीआई एसएसटीएल ऋण आवेदन 

  • योजना के तहत आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के एसबीआई बैंक की शाखा से संपर्क करना होगा।
  • बैंक से स्त्री शक्ति ट्रेक्टर लोन का फॉर्म प्राप्त कर के भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना होगा।
  • फिर एसबीआई बैंक की उसी शाखा में फॉर्म जमा करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र आवेदन

मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना

आईआरसीटीसी क्यूआर कोड आधारित टिकट बुकिंग सिस्टम

 

 

Leave a Reply