Aapki Beti Yojana, Aapki Beti Yojana Application, आपकी बेटी योजना में आवेदन, Aapki Beti Yojana ki Sahyog Rashi, आपकी बेटी योजना की बढ़ी हुई सहयोग राशि, Aapki Beti Yojana ki Patrta, Aapki Beti Yojana ke Documents, rajasthan govt yojana, rajasthan sarkar ki yojana, राजस्थान आपकी बेटी योजना
Table Of Content
Rajasthan Govt ki Aapki Beti Yojana 2021-22 राजस्थान सरकार की आपकी बेटी योजना 2021-22
राजस्थान राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की कन्याओं के शिक्षा प्रोत्साहन के लिए आपकी बेटी योजना वर्ष 2005 से संचालित की गयी है। योजना के तहत बीपीएल श्रेणी की बालिका जिसके माता – पिता दोनों की मृत्यु हो गयी हो या माता -पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गयी हो को शिक्षा प्रोत्साहन के लिए वार्षिक आर्थिक सहायता राशि राज्य सरकार की और से प्रदान किये जाने का प्रावधान है। आपकी बेटी योजना में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा वर्ष 2019 में योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ा दिया गया है। बढ़ी हुयी राशि योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 में पढ़ने रही बालिकाओं को वार्षिक रूपए 1100 के स्थान पर रूपए 1500 प्राप्त होगी। कक्षा 9 से कक्षा 12 में पढ़ रही छात्राओं को वार्षिक आर्थिक सहायता राशि रूपए 2100 के स्थान पर 2500 प्राप्त हो सकेगी। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।
Aapki Beti Yojana ki Sahyog Rashi आपकी बेटी योजना की सहयोग राशिं
- योजना के तहत जुलाई 2019 से कक्षा 1 से कक्षा 8 में पढ़ रही बीपीएल श्रेणी के परिवारों की बालिकाओं को रूपए 1500 वार्षिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाना निर्धारित किया गया है। इससे पहले आपकी बेटी योजना के तहत आर्थिक सहयोग राशि रूपए 1100 वार्षिक प्रदान की जाती थी।
- कक्षा 9 से कक्षा 12 में पढ़ रही छात्राओं को मिलने वाली वार्षिक आर्थिक सहयोग राशि रूपए 2100 को बढ़ाकर रूपए 2500 कर दिया गया है।
Aapki Beti Yojana ki Patrta आपकी बेटी योजना की पात्रता
- राजस्थान राज्य के बीपीएल श्रेणी के परिवार की छात्रा जिसके माता- पिता दोनों अथवा दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो गयी हो। योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहयोग राशि का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
- राजस्थान राज्य के सरकारी अथवा अर्धसरकारी विद्यालय में पढ़ रही छात्राएं योजना में आवेदन के इए पात्र होंगी।
- योजना में आवेदन राज्य की कक्षा 1 से 12 तक की छात्राएं कर सकती हैं।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
- आपकी बेटी योजना की आर्थिक सहयोग राशि का लाभ योजना की पात्र प्रदेश की सभी वर्गों की छात्राओं को प्राप्त हो सकेगा।
Aapki Beti Yojana ke Documents आपकी बेटी योजना के दस्तावेज़
- छात्रा के पिछली कक्षा की परीक्षा की अंकतालिका
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक छात्रा के वर्तमान की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- माता – पिता में से किसी एक के अथवा दोनों के मृत्यु का प्रमाण पत्र
- आवेदक छात्रा के बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
Aapki Beti Yojana Application आपकी बेटी योजना में आवेदन
- आपकी बेटी योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करिए।
- इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना होगा।
- इसके बाद अपने विद्यालय के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फॉर्म को जमा करना होगा।
योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये For more information watch YouTube video.
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
दिल्ली हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पंजीकरण