PM Insurance Scheme Rs 342 Premium and Insurance Cover Rs 4 Lakh प्रधानमंत्री बीमा योजना में रु 342 प्रीमियम पर रु 4 लाख बीमा कवर जानें कैसे

pm suraksha bima yojana, pm jivan jyoti bima yojana, pm jeevan jyoti bima yojana eligibility, jeevan jyoti bima yojana bima cover,jeevan jyoti bima premium payment and risk cover, suraksha bima yojana eligibility, bima cover suraksha bima yojana, suraksha bima yojana premium and risk cover, suraksha biima yojana terms & condition, pradhan mantri yojana, bima yojana,

PM Insurance Scheme pics

Table Of Content

PM Insurance Scheme Rs 342 Premium and Insurance Cover Rs 4 Lakh प्रधानमंत्री बीमा योजना में रु 342 प्रीमियम पर रु 4 लाख बीमा कवर जानें कैसे

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के बीपीएल श्रेणी के परिवारों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा योजना शुरू की गयी है। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना दोनों लेने पर बीमाधारक को वार्षिक प्रीमियम रु 342 जमा करके रु 4 लाख का बीमा कवर का लाभ प्राप्त होगा। इसे इस प्रकार समझिये – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमाधारक को वार्षिक बीमा की किश्त रु 12 का भुगतान करके रु 2 लाख का बीमा कवर प्राप्त होता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में वार्षिक प्रीमियम रु 330 भुगतान करके रु 2 लाख का बीमा कवर मिलता है। अब यदि आप ये दोनों बीमा योजना लेते हैं, तो आपको वार्षिक कुल बीमा की किश्त रु 330+ 12 रु = 342 किश्त जमा करने पर बीमा कवर रु 4 लाख का प्राप्त होगा। इस प्रकार जीवन ज्योति बीमा धारक जहाँ वार्षिक 330 रु बीमा की किश्त जमा कर के केवल रु 2 लाख का बीमा कवर के पात्र हैं, वही  केवल 12 रु अतिरिक्त वार्षिक जमा करके 4 लाख रूपये का बीमा कवर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों इन दोनों बीमा योजना की किश्त का भुगतान एक बैंक अकाउंट से किया जा सकता है। किन्तु बीमा योजना का प्रीमियम जमा करने के लिए मई महीने में बैंक खाते में रु 342 होना आवश्यक होगा। वर्ना बैंक द्वारा बीमा योजना निरस्त कर दी जायेगी। आइये जाने रु 4 लाख बीमा कवर पाने की जानकारी।

Eligibility for Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की पात्रता 

  • आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बचत बैंक खाता होना चाहिए।
  • इस योजना में 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु तक बीमा करवाया जा सकता है।
  • इस बीमा योजन की बीमा किश्त ऑटो डेबिट प्रक्रिया के माध्यम से बैंक अकाउंट से काटने की अनुमति बैंक को देना होगा।

Insurance cover period of Insurance Scheme  बीमा कवर अवधि

बीमा कवर 1 जून से लेकर अगले वर्ष 31 मई तक यानी एक वर्ष के लिए होगी। बीमा योजना को जारी रखने के लिए प्रति वर्ष नवीनीकरण करवाना होता है। बीमा योजना निरस्त करने का अनुरोध न किये जाने की दशा में पॉलिसी नवीनीकरण की प्रक्रिया बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष मई महीने में स्वतः कर दी जायेगी।

 Insurance Premium Payment Method बीमा की किश्त भुगतान का तरीका

बीमा की किश्त भुगतान करने के लिए आपको बैंक को ऑटो डेबिट सेवा चालु करने का अनुमति देना आवश्यक होगा। अनुमति न देने पर आप बीमा योजना में नामांकन नहीं करवा सकेंगे। बीमाधारक के बैंक खाते से बीमा की किश्त प्रति वर्ष 25 मई से 30 मई के बीच काट ली जायेगी।

Insurance Premium and Risk Cover बीमा की किश्त एवं जोखिम कवर 

जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम प्रति वर्ष रु 330 है। पालिसी के तहत 1 जून से लेकर 31 मई तक एक वर्ष के लिए जोखिम कवर का लाभ मिलता है। जोखिम कवर का लाभ निम्नलिखित है :

  • बीमाधारक की मृत्यु होने की दशा में नॉमिनी को रु 2 लाख योजना के तहत प्रदान किया जाता है।
  • एक आँख/एक पैर /एक हाथ की सदा के लिए क्षति होने की दशा में बीमाधारक को रु 1 लाख का कवर होता है।
  • बीमाधारक के दोनों पैरों और दोनों आँखों की क्षति सदा के लिए होने पर / दोनों हांथों या दोनों पैरों की क्षति सदा के लिए होने पर /एक हाँथ, एक आँख/एक पैर, एक आँख की क्षति होने की दशा में रु 2 लाख का बीमा कवर दिया जाता है।

नोट : अपराधिक मामले में शरीर के अंगों की क्षति होने/ आत्महत्या करने / जानबूझ कर या नशीले पदार्थ के सेवन करने पर उन्माद में खुद को क्षति पहुँचाने की दशा में बीमा कवर की रकम नहीं प्राप्त होगी।

Eligibility for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता 

  • आयु 18 से 50 वर्ष है।
  • बचत बैंक खाता होना चाहिए।
  • इस योजना में 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु तक बीमा करवाया जा सकता है।
  • बीमा किश्त ऑटो डेबिट प्रक्रिया के माध्यम से बैंक अकाउंट से काटने की अनुमति बैंक को देना आवश्यक होगा।

Insurance cover period of Scheme  बीमा कवर अवधि 

बीमा कवर 1 जून से लेकर अगले वर्ष 31 मई तक यानी एक वर्ष के लिए होगी। बीमा योजना को जारी रखने के लिए प्रति वर्ष नवीनीकरण करवाना होता है। बीमा योजना निरस्त करने का अनुरोध न किये जाने की दशा में पॉलिसी नवीनीकरण की प्रक्रिया बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष मई महीने में स्वतः कर दी जायेगी।

Insurance Premium Payment Method बीमा की किश्त भुगतान का तरीका

बीमा की किश्त भुगतान करने के लिए आपको बैंक को ऑटो डेबिट सेवा चालु करने की अनुमति देना आवश्यक होगा। अनुमति न देने पर आप बीमा योजना में नामांकन नहीं करवा सकेंगे। बीमाधारक के बैंक खाते से बीमा की किश्त प्रति वर्ष 25 मई से 30 मई के बीच काट ली जायेगी।

Insurance Premium and Risk Cover बीमा की किश्त एवं जोखिम कवर 

प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का प्रीमियम प्रति वर्ष रु 12 है। पालिसी के तहत 1 जून से लेकर 31 मई तक एक वर्ष के लिए जोखिम कवर का लाभ मिलता है। बीमाधारक की किसी भी कारण से मृत्यु होने की दशा में नॉमिनी को रु 2 लाख योजना के तहत प्रदान किया जाता है।

Prime Minister Suraksha Bima Yojana Terms & Condition  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शर्तें 

  • प्रति वर्ष मई के महीने में बैंक खाते में प्रीमियम की राशि मेन्टेन करना आवश्यक है। बैंक बैलेंस न होने की दशा में बीमा योजना निरस्त कर दी जायेगी।
  • बैंक में एक से अधिक बैंक खाता होने की दशा में केवल एक बैंक खाते से हीं दोनों बीमा योजना (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) जारी किया जाएगा।
  • बीमा योजना में नामांकन तिथि से 45 दिन पूरा होने के बाद हीं बीमा कवर का लाभ जारी किया जाएगा।
  • बैंक खाते से आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करने पर हीं बीमा पालिसी जारी की जायेगी। मोबाइल नंबर अपडेट करने की सूचना बैंक की तरफ से अलग से नहीं दी जायेगी।
  • बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाने पर बीमा की किश्त के ऑटो डेबिट की अनुमति स्वतः मान ली जायेगी।
  • यदि बीमा योजना बंद करवाना चाहते हैं, तो 30 अप्रैल से पहले बैंक में बीमा योजना निरस्त करने का अनुरोध जमा करना होगा।

प्रधानमंत्री बीमा योजना की जानकारी का स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

 

 

Leave a Reply