Rajasthan Nirman Shramik Toolkit Sahayata yojana राजस्थान निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना

nirman shramik toolkit sahayata yojana, nirman shramik yojana, rajasthan nirman shramik auzar sahayata yojana, निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना, rajasthan govt scheme, nirman shramik aujar sahayata yojana eligibility, nirman shramik aujar sahayata yojana documents, nirman shramik aujar sahayata yojana online application, nirman shramik auzar sahayata yojana offline avedan, sarkari yojana,

nirman shramik toolkit yojana pics

Table Of Content

Rajasthan Nirman Shramik Toolkit Sahayata yojana राजस्थान निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना

राजस्थान राज्य में निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों के लिए औजार सहायता योजना शुरू की गयी है। योजना का लाभ राजस्थान श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को हीं प्राप्त होगा। गौरतलब है कि श्रम विभाग में निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को हीं पंजीकृत किया जाता है। निर्माण कार्य अर्थात भवन निर्माण कार्य से जुड़े मिस्त्री , लेबर, पेंटर , प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन आदि। योजना के तहत निर्माण श्रमिकों को रु 2000 औजार/टूलकिट खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। औजार सहायता राशि का लाभ श्रम विभाग 3 वर्ष पूर्व से पंजीकृत होना आवश्यक है। श्रमिकों को स्वयं के कार्य से जुड़े औजार खरीदने पर हीं सहायता राशि का लाभ प्राप्त हो सकेगा। औजार खरीदने के बाद औजार की रसीद आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा करना होगा। योजना में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकेगा। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।

Rajasthan Nirman Shramik Toolkit Sahayata yojana Eligibility राजस्थान निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना पात्रता

  • राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान श्रम विभाग में न्यूनतम 3 वर्ष से पंजीकृत होने पर योजना के तहत अधिकतम रु 2000 औजार खरीदने के लिए सहायता राशि प्राप्त किया जा सकेगा।
  • स्वयं के कार्य से जुड़े औजार खरीदने पर हीं योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ औजार खरीद की रसीद को संलग्न करना आवश्यक है।

Rajasthan Nirman Shramik Toolkit Sahayata yojana Documents राजस्थान निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना दस्तावेज़

  • श्रमिक पंजीकरण परिचय पत्र की फोटोकॉपी
  • लाभार्थी के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • बैंक खाता पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • औजार /टूलकिट खरीदने की रसीद/बिल की मूल प्रति
  • योजना से सम्बंधित घोषणा पत्र

 Nirman Shramik Toolkit Sahayata yojana Online Application निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • निर्माण श्रमिक औजार /टूलकिट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए। इस पेज में जन आधार नंबर लिख कर next पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को लिखने के बाद अपना सिंगल साइन ओंन यूजर आईडी बनाना होगा।
  • फिर एसएसओ आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करने के बाद निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट योजना आवेदन फॉर्म भरना होगा।।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद औजार खरीदने की बिल के आधार पर अधिकतम रु 2000 की सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

Nirman Shramik Toolkit Sahayata yojana Offline Application निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना ऑफलाइन आवेदन 

  • योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करिए।
  • आवेदन फॉर्म के साथ योजना का घोषणा पत्र भी डाउनलोड करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद घोषणा पत्र और डाक्यूमेंट्स संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद आपके बैंक खाते में औजार खरीद मूल्य के बिल के आधार पर अधिकतम रु 2000 सहायता राशि योजना के तहत ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

निर्माण श्रमिक टूलकिट/औजार सहायता योजना की ऑफिसियल वेबसाइट की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

पीएम आवास योजना, उ.प्र. ऑनलाइन आवेदन

संबल पोर्टल से श्रमिक कार्ड कैसे निकालें?

 

Leave a Reply