Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme 2021 झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2021

loan waiver scheme,कृषि ऋण माफ़ी योजना,झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना सूची 2022,झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना पंजीकरण, krishi loan mafi yojana eligibility, krishi loan waiver scheme documents, krishi loan mafi yojana labh, krishi loan mafi yojana registration, jharkhand govt scheme, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, sarkari yojana, pradhanmantri yojana, krishi loan mafi yojana complaint, kisan yojana,

krishi loan mafi yojana,jharkhand

Table Of Content

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme 2021 झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2021

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 15 अगस्त 2021 को कृषि ऋण माफ़ी योजना 2021 की घोषणा की गयी गयी थी। राज्य सरकार द्वारा किसानों के कृषि ऋण माफ़ी के लिए 2000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। ग़ौरतलब है कि झारखंड राज्य में लगभग ५ लाख से अधिक किसानों ने कृषि ऋण ले रखा है, जिनमें से ज़्यादातर छोटे एवं सीमांत किसान हैं। सरकार अल्पावधि ऋणधारक किसानों के कृषि ऋण के बोझ से मुक्त करना चाहती है, ताकि भविष्य में कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए कज़दार किसानों के बैंक क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सके। इसके लिए झारखंड सरकार द्वारा कृषि ऋण माफ़ी योजना लिस्ट 2021 जारी की गयी है, जिन किसानों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्ही को कृषि ऋण माफ़ी का लाभ मिलेगा। आइए देखें कृषि ऋण माफ़ी योजना 2021 सूची में नाम देखने की जानकारी।

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme Objective  झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना का उद्देश्य

  • प्रदेश के अल्पावधि कृषि ऋणधारक किसानो को क़र्ज़ के बोझ से मुक्त करना।
  • फ़सल ऋण धारक की ऋण पात्रता में सुधार लाना।
  • नयी फ़सल ऋण प्राप्ति सुनिश्चहित करना।
  • किसान समूह का प्रदेश पलायन को रोकना
  • कृषि अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना।

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme Eligibility  झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना पात्रता

  • किसान झारखंड राज्य का मूल निवासी हो।
  • किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
  • एक परिवार से एक सदस्य ही कृषि ऋण माफ़ी का पात्र होगा।
  • फ़सल ऋण झारखंड राज्य में स्थित बैंक से लिया गया होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास मानक फ़सल ऋण खाता होना चाहिए।
  • दिवंगत किसान रिंधारक का परिवार योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • किसान अल्पावधि कृषि ऋण धारक होना चाहिए।
  • योजना सभी ऋणधारक किसान के लिए स्वैच्छिक होगी।
  • अपनी कृषि भूमि पर स्वयं कृषि करने वाले किसान पात्र होंगे।
  • दूसरे की कृषि भूमि पर खेती करने वाले किसान भी योजना के पात्र होंगे।
  • फ़सल ऋण लेने वाले किसान ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • प्रदेश में स्थित वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक से लिया गया ऋण माफ़ किया जाएगा।

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme Documents  झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना डॉक्युमेंट्स

  • किसान क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है।
  • किसान के पास मान्य राशन कार्ड होना चाहिए।
  • किसान का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक्ट मोबाइल नम्बर

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme Benefits  झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लाभ 

  • 9 लाख से ज़्यादा फ़सल ऋण धारक किसान योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • 31 मार्च 2020 से पहले लिए गए फ़सल ऋण माफ़ किए जाएँगे।
  • योजना के तहत राज्य के सीमांत और लघु किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से लिया गया अधिकतम रु 50,000 तक ऋण माफ़ किया जाएगा।
  • फ़सल ऋण माफ़ी योजना की राशि किसान फ़सल ऋण बैंक खाते में सीधे स्तांतरित (DBT) की जाएगी।

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme Registration Process  झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना पंजीकरण प्रक्रिया 

  •  कृषि फ़सल ऋण माफ़ी योजना में आवेदन के लिए अपने निकट के सीएससी (जन सेवा केंद्र) पर आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जाना होगा।
  • सीएससी कर्मचारी आवेदक किसान के आधार कार्ड नम्बर का प्रयोग करके फ़सल ऋण की बक़ाया राशि और किसान कृषि ऋण माफ़ी सूची में नाम के चयन की जानकारी प्रदान करेंगे।
  • कृषि ऋण माफ़ी सूची में नाम होने पर आवेदक किसान को आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकापी एवं मोबाइल नम्बर योजना पोर्टल पर अपलोड करने के लिए देना होगा।
  • किसान के कृषि ऋण की बक़ाया राशि की पुष्टि होने पर आवेदक को ई-केवाईसी /e-kyc के माध्यम से अपनी प्रामणिकता की पुष्टि करनी होगी।
  • आवेदन सफल होने पर सीएससी कर्मचारी द्वारा आवेदन संख्या का रसीद दिया जाएगा।आवेदन संख्या रसीद का उपयोग आवेदन की स्थिति, आवेदन से सम्बंधित समस्या के निवारण हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
  • इसके बाद आवेदक किसान को आवेदन शुल्क के रूप में रु 1 का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन सफल होने की पुष्टि का संदेश आवेदक को मोबाइल पर भी प्राप्त होगा।

Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme List 2022  झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना सूची 2022

  • झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना लिस्ट में नाम देखने की जानकारी के किसान भाइयो/बहनो को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
  • सीएससी केंद्र पर जाते समय राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी और मोबाइल नम्बर साथ लेकर जाना होगा।
  • इसके बाद सीएससी केंद्र के कर्मचारी द्वारा आधार कार्ड नम्बर का उपयोग करके योजना लिस्ट में किसानों के नाम की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा।
  • किसान योजना में आवेदन हेतु कृषि ऋण लिए गए बैंक शाखा अथवा जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।

झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना की अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाएँ पढ़िए हिंदी में :

पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया

एसबीआई 3-in-1 बैंक अकाउंट क्या है?

उत्तर प्रदेश:आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना