आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना, HPgovt scheme, mukhyamantri awas yojana, gramin awas yojana, mukhyamantri awas yojana patrta, mukhyamantri awas yojana documents, mukhyamantri awas yojana terms&condition, mukhyamantri awas yojana grant amount, mukhyamantri awas yojana application process, bpl scheme, aapdagrast pariwar awas anudan yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, sarkari yojana
Table Of Content
HP Chief Minister Housing Scheme Application Process हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना आवेदन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2016 -17 से गृह निर्माण अनुदान योजना संचालित की गयी है। किन्तु योजना का दिशा -निर्देश वित्तीय वर्ष 2018 -19 के बजट में लागू करने की स्वीकृति देते हुए योजना का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश गृह निर्माण अनुदान योजना या हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों / विकास खण्डों/ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाता है। योजना के तहत प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाले परिवारों को घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का कार्यान्वयन प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर किया जाता है। गृह निर्माण अनुदान के रूप में रु 1,30,000 प्रति लाभार्थी परिवार को दिया जायेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कुल बजट का 5 % धनराशि प्राकृतिक आपदाग्रस्त मकानों के लाभार्थियों के लिए निर्धारित किया जाएगा। आइये देखें योजना में आवेदन की जानकारी।
Himachal Pradesh Chief Minister Housing Scheme Eligibility हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना पात्रता
- हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र।
- सभी श्रेणियों के ग्रामीण बीपीएल परिवारों को गृह निर्माण के लिए अनुदान राशि का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त मकान के लिए सहायता राशि सभी श्रेणियों और वर्गों के परिवारों को प्रदान किया जाएगा।
- परिवार की वार्षिक आय रु 35,000 से अधिक न हो और परिवार के नाम राजस्व रिकॉर्ड में भवन बनवाने के लिए भूमि उपलब्ध हो।
- किसी अन्य सरकारी योजना के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए अनुदान राशि का लाभ प्राप्त न किया गया हो।
- प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के गृह विहीन बीपीएल परिवार अर्थात जिनके पास रहने के लिए परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर मकान न हो।
Himachal Pradesh Chief Minister Housing Scheme Documents हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना डाक्यूमेंट्स
- परिवार के वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
- मकान बनाने के लिए प्रस्तावित भूमि का जमाबंदी की फोटोकॉपी एवं ततीमा।
- इसके पहले किसी भी योजना के तहत मकान बनवाने के लिए सहायता नहीं प्राप्त करने का सम्बंधित ग्राम पंचयत द्वारा जारि शपथ पत्र।
- परिवार के किसी सदस्य के एचआईवी, कैंसर, विकलांग होने पर रोग से सम्बंधित प्रमाण पत्र।
Himachal Pradesh Chief Minister Housing Scheme terms &condition हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना शर्तें
- योजना के तहत बनाये गए नए मकान का क्षेत्रफल कम से कम 25 वर्ग मीटर होना चाहिए।
- मकान बनवाने के लिए अनुदान राशि आवेदन केवल परिवार की महिला सदस्य के नाम पर स्वीकृत किये जाएंगे। किसी परिवार में महिला सदस्य नहीं होने की दशा में ही पुरुषों के नाम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
- मकान का निर्माण लाभार्थी को स्वयं करना होगा।
- 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति, एकल नारी, विकलांग आदि जो मकान का बनाने के कार्य में असमर्थ हों, उन्हें ग्राम पंचायत कार्यालय में लिखित अनुरोध पत्र देना होगा। ऐसे मामलों में ग्राम पंचायत अथवा विकास खण्ड की देख -रेख में मकान का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
- योजना के तहत नए मकान को भूकम्परोधी विशेषता को ध्यान में रखकर निर्मित करना होगा। इसके अतिरिक्त मकान में एक बरामदा, छत पर जाने के लिए सीढ़ी एवं शौचालय होना आवश्यक है।
आपदाग्रस्त परिवारों के लिए मकान पुनः निर्माण की शर्तें
- प्राकृतिक आपदा में बर्फ, आसमानी बिजली, बारिश, बाढ़,बादल फटने, आग एवं भूकंप आदि से प्रभावित परिवारों के मकान के पुनः निर्माण के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
- राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश राहत एवं पुनर्वास योजना के दिशा -निर्देशों के अनुसार पात्र परिवार भी पात्र माने जाएंगे।
- मकान निर्माण कार्य अधिकतम 15 महीने के भीतर पूरा करना अनिवार्य होगा।
- केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा ग्रस्त परिवारों द्वारा यदि पहले भी आर्थिक सहायता प्राप्त किया गया होगा, तब भी फिर से योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र माने जाएंगे।
- आपदा ग्रस्त परिवार का यदि सम्बंधित ग्राम पंचायत में या ग्राम पंचायत के अन्य भाग में कोई दूसरा घर होने की दशा में योजना के तहत अनुदान राशि का लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।
- आपदाग्रस्त परिवारों के लिए अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए बीपीएल श्रेणी से होना आवश्यक शर्त नहीं है।
योजना में लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी –
- बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति वाले परिवार।
- सेना/पुलिस फाॅर्स/पैरामिलिट्री कमियों की विधवाएं।
- कुष्ठ और कैंसर रोग से पीड़ित सदस्यों वाले परिवार।
- एच.आई.वी. संक्रमित सदस्यों वाले परिवार।
- अकेली महिला।
Himachal Pradesh Chief Minister Housing Scheme Grant Amount हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना अनुदान राशि
ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के प्रति परिवारों को मकान निर्माण के लिए कुल रु 1,30,000 की धनराशि तीन किश्तों में योजना के तहत प्राप्त होगी, जो कि इस प्रकार है –
- पहली किश्त रु 65000 मकान निर्माण कार्य शुरू होने पर दी जायेगी।
- दूसरी किश्त रु 35,000 निर्माण कार्य के लैंटर स्तर तक चिनाई कार्य पूरा होने पर दी जायेगी।
- तीसरी किश्त रु 30,000 मकान निर्माण कार्य पूरा होने पर दी जायेगी।
प्राकृतिक आपदाग्रस्त प्रति परिवारों को योजना के तहत माकन पुनः निर्माण के लिए मुआवजा की राशि रु 2,00,000 दो किश्तों में प्रदान की जायेगी-
- पहली किश्त रु 1,20,000 मकान निर्माण कार्य शुरू होने पर दी जायेगी।
- दूसरी किश्त रु 80,000 मकान निर्माण कार्य पूरा होने पर दी जायेगी।
Himachal Pradesh Chief Minister Housing Scheme Application Process हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना आवेदन प्रक्रिया
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन के लिए जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों / विकास खण्डों/ग्राम पंचायतों से संपर्क करना होगा।
- फिर योजना का फॉर्म ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्त करने के बाद सभी सूचनाएं दर्ज करने और आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं शपथ पत्र संलग्न करने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा योजना के निर्धारित नियमों के अनुसार चयनित लाभार्थियों की सूचि तैयार की जायेगी।
- इसके बाद पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत अनुदान की राशि का भुगतान आरटीजीएस / एनआईएफटी बैंकिंग प्रक्रिया के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में :
म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
बिहार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2022