DIGITIZE INDIA PLATFORM डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म

DIGITIZE INDIA PLATFORM, डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म से घर बठे कमाई करिए, DIGITAL INDIA PLATFORM KAISE WORK KARTA HAI, DIGITAL INDIA PLATFORM WORK KI PATRTA , DIGITAL INDIA PLATFORM WORK KE LIYE DOCUMENTS, DIGITAL INDIA PLATFORM PAR ONLINE REGISTRATION

Digitize-India-Platform image

Table Of Content

DIGITIZE INDIA PLATFORM डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म

प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया मुहीम के तहत सरकारी कार्यालयों के दस्तावेजों को डिजिटाइज़ करने के लिए तैयार किया गया। डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म के जरिये सरकारी दस्तावेजों के टाइपिंग का कार्य दिया जाएगा। जिसके बदले में कार्यकर्त्ता को रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जायेंगे जिसे बैंक अकाउंट में धनराशी के रूप में ट्रान्सफर किया जा सकेगा।

दरअसल डिज़िटल इंडिया के दौर में सभी कार्य एवं सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था तैयार की गई है। वहीं सरकारी दस्तावेज़ अभी भी पूरी तरह से डिज़िटल रूप में परिवर्तित नहीं हो पाए हैं। जिसकी वजह से कर्मचारियों को दस्तावेजों को डिज़िटल बनाने के लिए स्कैनिंग का सहारा लेना पड़ता है। इसके बाद फाइल्स को अपलोड करने के बाद कार्य का प्रोसेस प्रारम्भ करना पड़ता है। जिसमें समय नष्ट होने के साथ हीं अनेक जटिलताओं का सामना करना पड़ता है।

अतः सरकारी डाक्यूमेंट्स के डिजिटल मैनेजमेंट के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। सरकार के इस मुहीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना सहयोग देकर घर बैठे पैसा कमा सकता है।आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

DIGITAL INDIA PLATFORM KAISE WORK KARTA HAI डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म की कार्यप्रणाली

  • सरकारी एजेंसीज दस्तावेजों के आवश्यक आंकड़ों को सॉफ्टवेर में अपलोड करेगी।
  • फिर टाइपिंग कार्य के लिए रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं को कार्य ऑनलाइन ट्रान्सफर किया जायगा।
  • कार्यकर्ता उनको पड़ने के बाद टाइपिंग करना होगा।
  • इसके बाद टाइपिंग किये हुए डेटा की एंटरी को डिजिटल माध्यम से चेक किया जायगा। सही डेटा को व्यवस्थित करके वापस सरकारी एजेसी को ऑनलाइन ट्रान्सफर किया जाएगा।
  • सही डेटा एंट्रीज के बदले कार्कर्ता को रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जायेंगे। यही उसकी कमाई होगी। जिसे वो रूपए के रूप में अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकेगा।

DIGITAL INDIA PLATFORM WORK KI PATRTA डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म कार्य के लिए पात्रता

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म पर कार्य के लिए आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता नहीं है।
  • आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
  • आवेदक की टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

DIGITAL INDIA PLATFORM WORK KE LIYE DOCUMENTS डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म कार्य के लिए दस्तावेज़

  • आवेदक के पास हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • टाइपिंग वर्क के लिए कंप्यूटर /लैपटॉप होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।

DIGITAL INDIA PLATFORM PAR ONLINE REGISTRATION डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • डीआई पी वेबपोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन के लिए DIGITIZE INDIA PLATFORM लिंक पर क्लिक करिए
  • इस पेज में REGISTER विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद REGISTER NOW विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ईमेल आईडी पर यूज़र आईडी एवं पासवर्ड का मेसेज प्राप्त होगा।
  • फिर यूज़र आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करने के बाद आप टाइपिंग कार्य प्रारम्भ कर सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार के स्टार्टअप योजना में ट्रांसजेंडर स्टार्टअप को मिली मंजूरी

मोदी सरकार के साथ बिज़नेस का अवसर

प्रधानमन्त्री युवा योजना

Leave a Reply