Haryana vridh Jan Samman Yojana Application Process हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना में आवेदन की प्रक्रिया

vridh Jan Samman Yojana, Haryana vridh Jan Samman Yojana,Haryana vridh Jan Samman Yojana Application Process, हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना, Haryana vridh Jan Samman Yojana ki Patrta,Haryana vridh Jan Samman Yojana Aavedan ke Liye Documents, Haryana vridh Jan Samman Yojana Mein Aavedan, Haryana vridh Jan Samman Yojana Track Application, वृद्धजन सम्मान योजना आवेदन की स्थिति जाँच करना

haryana vridhjan samman yojana pics

Table Of Content

Haryana vridh Jan Samman Yojana Application Process हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना में आवेदन की प्रक्रिया

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गरीब नागरिको के सामाजिक को सुरक्षा  ध्यान में रखते हुए वृद्धजन सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत  राज्य के सभी जाति वर्ग के निर्धन परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना की राशि बढ़ाई जाती रही है। इसी क्रम में वर्ष 2018 में पेंशन की राशि रूपए 1600 से बढ़ाकर रूपए 1800 कर दी गई है। योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब वृद्धजनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है। ताकि वे आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सक्षम बन सकें। पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पति – पत्नी दोनों की संयुक्त रूप से सभी स्त्रोतों से वार्षिकआय रूपए 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। वृद्धजन सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति या आरक्षण की बाध्यता नहीं है।आइये जाने योजना के लाभ हेतु आवेदन की जानकारी।

Haryana vridh Jan Samman Yojana ki Patrta हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना की पात्रता 

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • वृद्ध महिला /पुरुष की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • वृद्ध पति – पत्नी की संयुक्त रूप से सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय रूपए 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वृद्ध महिला /पुरुष को राज्य सरकार /केंद्र सरकार /फाइनेंसियल कंपनी आदि के माध्यम से पेंशन का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम से हरियाणा राज्य में बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Haryana vridh Jan Samman Yojana Aavedan ke Liye Documents  हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना आवेदन के लिए दस्तावेज़ 

  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर
  • वर्तमान की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

Haryana vridh Jan Samman Yojana Mein Aavedan  हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना मेंआवेदन 

  • पेंशन क लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन के लिए समाज कल्याण विभाग हरियाणा के आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में Pension Portal विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में Application forms पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में Application form for Old Age samman Allowance विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद अपने ब्लाक या जिले के सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन रिफरेन्स आईडी का एसएमएस प्राप्त होगा। जिसके प्रयोग से आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जाँच सकेंगे।

Haryana vridh Jan Samman Yojana Track Application हरियाणा वृद्धजन सम्मान योजना आवेदन की स्थिति जाँच करना 

  • आपके द्वारा योजना में किया गया आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं जाँचने के लिए आवेदन की स्थिति लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में पहले विकल्प के अंतर्गत social justice and empowerment का चयन करना होगा।
  • दूसरे विकल्प के अंतर्गत old age samman allowance का चयन करना होगा।
  • इसके बाद अंत में आवेदन फॉर्म का रेफ़रन्स आईडी लिखना होगा।
  • फिर check status विकल्प पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

हरियाणा दिव्यांग पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश सामूहिक विवाह योजना

उ.प्र. पंडित दीनदयाल उपाध्याय छः गाय /भैंस की डेयरी परियोजना

 

Leave a Reply