Online Filing Income Tax Return ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना

Online Filing Income Tax Return,ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना,
इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन कैसे भरें, how to fill ITR Online, e-filing Web Portal Par Register karna, इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर कैसे करें, Online Filing Income Tax Return Process, ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया

Online-Income-Tax-Return PICS

Table Of Content

Online Filing Income Tax Return ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना

देश के नागरिक होने के कारण इनकम टैक्स भरना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इनकम टैक्स रिटर्न ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है। यदि आपकी वार्षिक आय रूपए 2.5 लाख से ज्यादा है तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 5 लाख से अधिक आय होने पर ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना आवश्यक है। यदि आप भी पहली बार आईटीआर फाइल करने जा रहें हैं। तो बहुत हीं आसानी से आप खुद भी ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आइये जाने इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जानकारी।

e-filing Web Portal Par Register Karna इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करना

  • पहली बार ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए e-filing वेबपोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद लॉग इन करने के बाद आप ऑनलाइन आईटीआर फिलिंग कर सकेंगे।
  • income tax Department वेबपोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में register yourself विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में सेलेक्ट विकल्प के अंतर्गत individual पर क्लिक करने के बाद continue पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में पैन कार्ड नंबर , नाम, जन्म तिथि लिखने के बाद रेजिडेंट स्टेटस में Resident विकल्प पर टिक करना है। इसके बाद continue विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब पासवर्ड लिखने के बाद सीक्रेट क्वेश्चन (प्रश्न), एवं कांटेक्ट डिटेल्स लिखने के बाद Continue विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद OTP आपके द्वारा दर्ज किये मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। इसको फॉर्म में लिखने के बाद वेरिफिकेशन लिंक का मेसेज आपके द्वारा दर्ज किये गए ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। आपके द्वारा इस लिंक पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन e-filing वेबपोर्टल पर हो जाएगा।
  • अब आपको e-filing वेबपोर्टल अपने पैन नंबर को यूजर आईडी में लिखकर एवं पासवर्ड को लिखकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद निम्नलिखित प्रक्रिया से आयकर रिटर्न ऑनलाइन भरना होगा।

Online Filing Income Tax Return Process ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया

  • e-filing वेबपोर्टल पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में offline utilities विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में income tax return Preparation utilities विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में assessment Year विकल्प के तहत 2018-19 का चयन करना होगा।
  • यदि आप नौकरी करते हैं तो ITR-1 के Excel utility के डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करिए। यदि आप बिजनेस करते हैं तो ITR-4 excel utility डाउनलोड पर क्लिक करिए।
  • इस लेख में ITR -4 के excel utility डाउनलोड करके इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया जानेंगे।
  • इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद पेज में दिए विकल्प Generate XML विकल्प पर क्लिक करने के बाद SAVE विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में click here to view your returns pending for e-verification विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में e-verify विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में option-3 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। जिसे आधार OTP विकल्प में लिखने के बाद i agree to validate aadhar details विकल्प पर टिक करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन प्रक्रिया से इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक करना

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना

अंतरिम बजट की मुख्य बातें

Leave a Reply