केंद्र सरकार की वरुण मित्र योजना kendra Sarkar ki Varun Mitra Yojana

kendra Sarkar ki Varun Mitra Yojana, Varun Mitra Yojana kya hai, Varun Mitra Yojana ki Training Prakriya, Varun Mitra Yojana ki Training ki Patrta,Varun Mitra Yojana mein Aavedan, वरुण मित्र योजना

Table Of Content

केंद्र सरकार की वरुण मित्र योजना kendra Sarkar ki Varun Mitra Yojana

देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2019 से वरुण मित्र योजना की शुरुआत कर दी गई है। योजना का संचालन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर एनर्जी (NISE) एवं मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत सरकार की तरफ से सोलर वाटर पम्पिंग से सम्बंधित तीन सप्ताह की ट्रेनिंग दी जायेगी। यह ट्रेनिंग सरकार की तरफ से निशुल्क दी जायेगी। इस ट्रेनिंग का मकसद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। आप भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं आइये जाने योजना की जानकारी।

वरुण मित्र योजना क्या है Varun Mitra Yojana kya hai

योजना के तहत सोलर वाटर पम्प के ऑपरेशन एवं मेन्टेनेन्स, सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए साफ्टी प्रैक्टिस, इस्टालेशन ऑफ़ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम, बैटरी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एवं सोलर फोटोवोल्टिक , टेस्टिंग आदि से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जायेगी।

इसके लिए केंद्र सरकार की और से तीन सप्ताह की ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यार्थिओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। किन्तु यदि लाभार्थी ट्रेनिंग के दौरान सेन्टर में रहता है, तो उसे रूपए 600 प्रति दिन के हिसाब से देना होगा।


वरुण मित्र योजना की ट्रेनिंग प्रक्रिया Varun Mitra Yojana ki Training Prakriya

वरुण मित्र योजना की ट्रेनिंग 1 -19 जनवरी 2019 के बीच शुरू होगी। ट्रेनिंग के लिए आवेदन की
अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2018 निर्धारित की गयी है। इस ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। किन्तु ट्रेनिंग के दौरान सेंटर पर यदि अभ्यार्थी रहना चाहेगा, तो रूपए 600 प्रति दिन का देना होगा। योजना के तहत सप्ताह की टैनिंग में अभ्यार्थियों को निम्नलिखित प्रणाली द्वारा ट्रेनिंग दी जायगी:

  • क्लासरूम लेक्चर
  • प्रैक्टिकल हैंड्स -ऑन
  • फील्ड विजिट
  • इंडस्ट्रियल विजित
  • लैब एक्सपेरिमेंट
  • प्रोजेक्ट प्रोफाइल – बिज़नेस इंटरप्रेन्योरशिप

वरुण मित्र योजना की ट्रेनिंग की पात्रता Varun Mitra Yojana ki Training ki Patrta

  • इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक/ मैकेनिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल (I & C) इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
  • इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक/ मैकेनिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल (I & C) डिप्लोमा होल्डर्स
  • पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफिसियल
  • सोलर एंटरप्रिनियार्स
  • ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर्स

वरुण मित्र योजना में आवेदन Varun Mitra Yojana mein Aavedan

  • वरुण मित्र योजना में आवेदन के लिए 28 दिसम्बर 2018 तक आवेदन फॉर्म में माँगी गयी डिटेल के साथ varunmitra.nise@gmail.com या startups.nise@gmail.com पर ऑनलाइन ईमेल करना होगा। आवेदन फॉर्म का चित्र देखिये:

Information Submission Form डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

वरुण मित्र योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ओडिशा के किसानो के लिए कालिया योजना

पश्चिम बंगाल कृषक बंधु योजना

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना- 2019 में आवेदन 

Leave a Reply