Kisan Vikas Patra Yojana -2018, KVP YOJANA Kya hai, Kisan Vikas Patra ki visheshta, Kisan Vikas Patra Yojana ki Niyam evam Sharte, KVP Prapt karne ke liye dstavez, केन्द्रीय योजना,Modi yojana, pension yojana, bima yojana, LIC ki yojana, kisan vikas patra
,
Table Of Content
Kisan Vikas Patr Yojana -2018 । किसान विकास पत्र योजना -2018
केंद्र सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाओं का संचालन किया गया है। इसी क्रम में कम आय वर्ग के नागरिकों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किसान विकास पत्र योजना है। इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस से रूपए ( 1,000, 5,000,10,000और 50,000 ) की किसान विकास पत्र कोई देश का नागरिक खरीद सकता है और अपने मूलधन को 118 महीने में दोगुना कर सकता है। ये बचत योजना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पर सरकार द्वारा उच्च ब्याज दर दिए जाने का प्रावधान है। किसान विकास पत्र योजना सबसे पहले 1998 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। किन्तु किन्हीं कारणवश इसे रद्द कर दिया गया था। इसकी पुनः शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 में किया गया है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से इस योजना की पूरी जानकारी :
किसान विकास पत्र योजना क्या है (KVP YOJANA Kya hai):
किसान विकास पत्र एक बांड के रूप सरकार द्वारा जारि किया गया प्रमाण पत्र होता है। जिस पर एक निश्चित अवधि के बाद रकम दोगुनी हो जाने का प्रावधान निर्धारित होता है। योजना के तहत निवेश किये गए मूलधन पर तय दर से ब्याज प्राप्त होता है। जनवरी 2018 से KYP बचत योजना पर 7.3% ब्याज दर दिया जा रहा है। जो कि अन्य बचत योजनाओं से ज्यादा है। योजना के अंतर्गत रूपए 1000 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में रूपए 1,000, 5,000,10,000 और 50,000 के बांड के रूप में किसान विकास पत्र उपलब्ध है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो बचत योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता हो अपने निकट के पोस्ट ऑफिस से किसान विकास पत्र अपने मूलधन की लागत के बराबर के प्रमाण पत्र को खरीदकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
किसान विकास पत्र की विशेषता (Kisan Vikas Patr ki visheshta):
- किसान विकास पत्र का बांड खरीदते समय आपके पास नॉमिनी अर्थात अपने धनराशि का उतराधिकारी नियुक्त करने की सुविधा उपलब्ध है।
- आप अपने निवेश किये हुए राशि के बांड को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- किसान विकास पत्र बचत योजना के अंतर्गत रूपए 1,000, 5,000,10,000और 50,000 का बांड प्राप्त किया जा सकता है।
- योजना के तहत बांड खरीदने के 118 महीने बाद आपका मूलधन दोगुना हो जायेगा।
- जनवरी 2018 से निवेश की गई राशि पर 7.3 % ब्याज दिए जाने का प्रावधान है।
किसान विकास पत्र योजना की नियम एवं शर्ते (Kisan Vikas Patr Yojana ki Niyam evam Sharte):
- यदि आप इस योजना में 50 हज़ार से ज्यादा का निवेश करना चाहते हैं तो आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पैन कार्ड भी जमा करना होगा।
- यदि आप 10 लाख से ज्यादा का निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपने आय के स्त्रोतों का प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।
- योजना के तहत निवेश की गयी धनराशि को 2.5 वर्ष के बाद हीं निकला जा सकता है।
- किसान विकास पत्र में निवेश की गयी राशि को दोगुनी होने में 7.3% ब्याज दर के हिसाब से 118 महीने अर्थात 9वर्ष 10 महीने का समय लगेगा।
किसान विकास पत्र खरीदने के आवश्यक दस्तावेज़ (KVP Prapt karne ke liye dstavez):
- पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड / आधार कार्ड आदि।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ।
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली बिल/ टेलेफोन बिल / बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी आदि।
- यदि 50 हज़ार से ज्यादा का निवेश करना है तो पैन कार्ड ।
- यदि 10 लाख से ज्यादा का निवेश करना है तो पैन कार्ड और आय प्रमाण पत्र।
योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विडियो को देखिये For more information watch Youtube video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :