National Portal For Transgender Persons ट्रांसजेंडर पर्सन्स के लिए राष्ट्रिय पोर्टल का शुभारम्भ

transgender persons portal, national portal for transgender persons, transgender person registration eligibility, transgender persons certificate online application process, ट्रांसजेंडर पर्सन्स के लिए राष्ट्रिय पोर्टल, transgender portal features, ट्रांसजेंडर राष्ट्रिय पोर्टल से आवेदन की प्रक्रिया, kendriya yojana, transgender scheme,

transgender portal scheme pics

Table Of Content

National Portal For Transgender Persons ट्रांसजेंडर पर्सन्स के लिए राष्ट्रिय पोर्टल का शुभारम्भ

केन्द्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक राष्ट्रिय वेबपोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से ट्रांसजेंडर लोग पहचान पत्र और प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दरअसल वर्ष 2019 में ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों का संरक्षण नियम पारित किया गया था। जिसके फलस्वरूप ट्रांसजेंडर लोगों को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के क्रम में राष्ट्रिय पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स की शुरुआत की गयी है। इसके अतिरिक्त ट्रांसजेंडर आश्रय गृह योजना के तहत गुजरात में गरिमा गृह : ए शेल्टर होम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन का भी उदघाटन किया गया है। आइये जाने राष्ट्रिय पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर की सहायता से ऑनलाइन पहचान पत्र और प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

National Portal For Transgender Persons ka Uddeshya  ट्रांसजेंडर राष्ट्रिय पोर्टल का उद्देश्य 

ट्रांसजेंडर अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के पारित होने बाद केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में 28 नवम्बर 2020 को डिजिटल इंडिया मुहीम से ट्रांसजेंडर समुदाय को भी जोड़ने के लिए पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है।

National Portal For Transgender Persons Features  ट्रांसजेंडर राष्ट्रिय पोर्टल की विशेषताएँ

  • पोर्टल के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय का कोई भी व्यक्ति कहीं से भी घर बैठे या कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेगा।
  • आवेदन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन जाँच सकेगा।
  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेगा।
  • आवेदन से सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेगा।

National Portal For Transgender Persons Application Eligibility  ट्रांसजेंडर राष्ट्रिय पोर्टल से आवेदन की पात्रता 

  •  ट्रांसजेंडर की श्रेणी में आने वाले भारत के नागरिक।
  • आवेदन के लिए ट्रांसजेंडर सदस्य के पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक ट्रांसजेंडर व्यक्ति का ईमेल आईडी होना आवश्यक है।
  • आवेदक के वर्तमान का पासपोर्ट साइज़ फोटो।

National Portal For Transgender Persons Application Process  ट्रांसजेंडर राष्ट्रिय पोर्टल से आवेदन की प्रक्रिया 

  • पहचान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए National Portal For Transgender Persons वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इस पेज में दिए विकल्प Register here विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक को अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  • इस के बाद ड्राप डाउन लिस्ट में से अपने जिले के नाम का चुनाव करना होगा।
  • फिर फॉर्म में दिए कैप्चा कोड को लिखने के बाद register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मेसेज प्राप्त होगा।
  • ओटीपी /OTP (one time password) लिखने के बाद verify विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद registration successful का मेसेज प्राप्त होगा।
  • अब होम पेज पर दिए यूजर नेम / ईमेल आईडी और पासवर्ड लिखने के बाद कैप्चा कोड लिखने के बाद login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पहचना प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो ऑनलाइन अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र संख्या का मेसेज प्राप्त होगा। आपको आवेदन पत्र संख्या को नोट करके सुरक्षित रखना है। क्योंकि आवेदन पत्र संख्या की सहायता से ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
  • अब आवेदन पत्र जारी होने पर आपके मोबाइल नंबर सकेंगे एवं ईमेल आईडी पर मेसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा। जिसके फलस्वरूप आप प्रमाण डाउनलोड कर सकेंगे।
  • प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए National Portal For Transgender Persons पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद Certificate Download विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र संख्या लिखने के बाद कैप्चा कोड लिखने के बाद प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करके प्रमाण पत्र डाउनलोड करना होगा। फिर प्रिंट विकल्प पर क्लिक करके प्रमाण पत्र की कॉपी प्राप्त कर सकेंगे।

ट्रांसजेंडर पर्सन्स के लिए राष्ट्रिय पोर्टल की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना

भारतीय रेलवे की डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस

दिल्ली सरकार की लेबर कार्ड डोर स्टेप सर्विस योजना

Leave a Reply