Haryana Battery operated Spray Pump Sabsidy Scheme हरियाणा बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना

battery chalit spray pump, battery operated spray pump sabsidy scheme, battery chalit spray pump yojana paatrta, battery chalit spray pump yojana documents, बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी,बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन, batery chalit spray pump sabsidy amount, battery chalit spray pump yojana application last date, battery chalit spray pump yojana online aavedan, haryana govt scheme, krishi yantra subsidy scheme, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, kisan yojana, anusuchit jaati kisan yojana

battery chalit spray pump scheme pics

Table Of Content

Haryana Battery operated Spray Pump Sabsidy Scheme हरियाणा बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना

हरियाणा सरकार द्वारा बैटरी चलित स्प्रे पम्प पर सब्सिडी योजना शुरू की गयी है। इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के किसानो को सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा। यह योजना केन्द्रीय Per drop more crop मिशन के अंतर्गत शुरू की गयी है। जिससे कम पानी के उपयोग से कृषि कार्य किया जा सके फलस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

सरकार का उद्देश्य किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के माध्यम से नयी तकनिकी के प्रयोग से कम संसाधन एवं कम लागत में कृषि कार्य को प्रोत्साहित करना है। देश में घटते जल के स्तर को देखते हुए राज्य सरकारों द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का संचालन किया जा रहा है। खासतौर से मिक्रो इरिगेशन से सम्बंधित यंत्रों के प्रयोग से सिंचाई करने पर जल की खपत कम होगी। इसके अतिरिक्त बैटरी चलित होने के कारण बिजली के बिल भरने के खर्चे से भी किसानों को राहत मिलेगी।

अतः राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के किसानों के लिए स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना संचालित की गयी है। योजना के तहत स्प्रे पम्प की लागत का 50% अनुदान किसानों को सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा। इस यंत्र की सहायता से किसान फसलों की सिंचाई, कीटनाशकों का छिड़काव आदि कार्य कर सकेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन कृषि विभाग, हरियाणा पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आइये जाने योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

Battery operated Spray Pump Sabsidy Scheme Eligibility  बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना की पात्रता 

  • किसान हरियाणा राज्य के सम्बंधित जिले का स्थायी निवासी हो।
  • किसान के अनुसूचित के होने का जाति प्रमाण पत्र।
  • सरकारी योजना के तहत विगत चार वर्षों में बैटरी चलित स्प्रे पम्प सब्सिडी का लाभ न प्राप्त किया हो।
  • किसान का नाम वर्ष 2021-22 की अनुसूचित जाती सूचि में हो।
  • किसान के नाम से बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर।

Battery operated Spray Pump Sabsidy Amount   बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी राशि 

  • सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए स्प्रे पम्प की खरीद जीएसटी धारक विक्रेता से करना होगा।
  • योजना के तहत सब्सिडी के रूप में स्प्रे पम्प की लागत का 50% अथवा रु 2500 जो भी कम होगा।
  • स्प्रे पम्प सब्सिडी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2021 है।
  • सब्सिडी का लाभ हेतु किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जाएगा।
  • योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

Battery operated Spray Pump Sabsidy Documents  बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी डाक्यूमेंट्स 

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण के लिए बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
  • हरियाणा राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति के होने का प्रमाण पत्र अर्थात जाति प्रमाण पत्र

Battery operated Spray Pump Sabsidy Scheme online Application Process  बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर हरियाणा कृषि विभाग पोर्टल पेज में दिए गए लिंक बैटरी चलित स्प्रे पम्प (केवल अनुसूचित जाति के किसानों के लिए) के लिए आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फॉर्म में माँगी गयी सभी सूचनाएं लिखने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन संख्या मेसेज स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा इस आवेदन संख्या को सुरक्षित रखना होगा।

बैटरी चालित स्प्रे पम्प सब्सिडी योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है : 1800-180-1551

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

म. प्र. बलराम तालाब योजना 2021ऑनलाइन आवेदन

वाहनों के लिए बी एच सीरिज नंबर प्लेट्स नियम 2021

0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड आवेदन की प्रक्रिया