Apply Online For New Indane/HP/Bharat LPG Connection ऑनलाइन आवेदन करें नए ईंडेन/एचपी/भारत एलपीजी कनेक्शन के लिए

New LPG Connection ke Document,Apply Online For New Indane LPG Connection , Online Aavedan Form mein Dastavez Upload karna, ऑनलाइन आवेदन करें नए ईंडेन एलपीजी कनेक्शन के लिए ,Apply Online For New LPG Connection

Table Of Content

Apply Online For New Indane/HP/Bharat LPG Connection ऑनलाइन आवेदन करें नए ईंडेन/एचपी/भारत एलपीजी कनेक्शन के लिए

अब डिज़िटल इंडिया के दौर में नए रसोईं गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे हीं रसोई गैस के नए कनेक्शन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईंडेन, एचपी, भारत गैस में से जिस कंपनी का एलपीजी गैस सिलिंडर लेना है। उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा और आपके नए एलपीजी गैस कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। आइये जाने इस लेख के माध्यम से घर बैठे नए एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

New LPG Connection ke Document नए रसोईं गैस (एलपीजी) कनेक्शन के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड/राशन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ बैंक खाते के
    पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी में से कोई एक दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी।
  • आवेदक का रंगीन फोटो जिसमें आपका चेहरा साफ़ नज़र आ रहा हो।
  • आपका Google Email ID होना चाहिए।
  • आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनमें से किसी एक दस्तावेज़ का चित्र एवं आपका रंगीन फोटो सेव (save) होना आवश्यक है। ताकि आप दस्तावेज़ को ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड कर सकें।

Online Aavedan Form mein Dastavez Upload karna ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दस्तावेज़ अपलोड करना

  • दस्तावेज़ एवं फोटो को ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड करने के लिए आपको दोनों दस्तावेज़ को स्कैनर से स्कैन करके अथवा दोनों दस्तावेज़ की अलग -अलग स्मार्ट फ़ोन से ( एंड्राइड बेस्ड मोबाइल) से फोटो खींचना होगा।
  • आपके द्वारा खींची गई ये फोटो आपके मोबाइल के फोटो गैलेरी में सेव हो जायेगी
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने गूगल ईमेल आईडी से लॉग इन होना होगा। लॉग इन होने पर आप अपने दस्तावेज़ के चित्र को फोटो आइकॉन पर क्लिक करने पर देख सकेंगे।
  • आपको अपने दस्तावेज़ के चित्र पर क्लिक करने के बाद दीहिने तरफ ऊपर की और तीन बिंदु दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने पर डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना है। अब आप दस्तावेज़ के चित्र को ऑनलाइन फॉर्म में डाउनलोड कर पायेंगे।

Apply Online For New Indane LPG Connection ऑनलाइन आवेदन करें नए ईंडेन एलपीजी कनेक्शन के लिए

ऑनलाइन नए रसोईं गैस कनेक्शन के लिए आप एक हीं प्रक्रिया से ईंडेन, एचपी एवं भारत एलपीजी के आवेदन सम्बंधित कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में हम ईंडेन एलपीजी नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने की विस्तृत जानकारी शेयर कर रहें हैं।

  • ईंडेन एलपीजी नए कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु My Indane.in लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में Register for new connection पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में माँगी गयी सभी सूचनाओं को भरने एवं कैप्त्चा कोड लिखने के बाद Submit  विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके इमेल आईडी पर लिंक का मेसेज प्राप्त होगा। उस लिंक पर क्लिक करने पर कंपनी द्वारा आपके इमेल आईडी को वेरीफाई किया जाएगा।
  • इस पेज में click here to fill kyc form विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद upload scan copies of document   विकल्प के अतर्गत choose file विकल्प पर क्लिक करने पर फाइल के लोकेशन से डाउनलोड विकल्प के तहत मौजूद अपने दस्तावेज़ के फाइल पर क्लिक करने पर आपके दस्तावेज़ अपलोड हो जायेंगे।
  • सारी आवश्यक सूचना भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म आपके द्वारा फॉर्म भरने के दौरान गैस एजेंसी के पास ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए जाएगा और आपके पास नए एलपीजी कनेक्शन के रिक्वेस्ट आईडी नंबर का मेसेज आएगा।
  • आप इस आईडी नंबर का प्रयोग करके अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन जांच सकेंगे।
  • अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति जाँच करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर दिए विकल्प check application status पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में एलपीजी नए कनेक्शन रिक्वेस्ट आईडी नंबर एवं डेट ऑफ़ बिर्थ तथा सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद check status विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त होने का मेसेज आएगा।

एचपी एलपीजी नए कनेक्शन रजिस्ट्रेशन के लिए My HPgas.in लिंक पर क्लिक करिए।

 

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना -2019 

दिल्ली जॉब फेयर-2019 मेंऑनलाइन पंजीकरण

सोलर पॉवर योजना से जुड़कर कमाने का अवसर

Leave a Reply