सुखद यात्रा एप,sukhad yatra app kya hai,sukhad yatra app aur toll free namber se labh,sukhad yatra app ka fast tag khridne min upyog
Table Of Content
मोदी सरकार ने किया सुखद यात्रा ऐप और टोल फ्री नंबर लॉन्च । Modi Sarkar ne kiya Sukhad Yatra App aur toll free number launch
इस स्मार्ट ऐप से अब राष्ट्रिय राज्य मार्ग का सफ़र होगा सुगम और मार्ग की होगी पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर सुलभ। 7 मार्च 2018 को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सुखद यात्रा ऐप एवं हाईवे इमरजेंसी नम्बर- 1033 लॉन्च करने की घोषणा की गई है। इसके साथ हीं देश के प्रत्येक जिले में एक सरकारी ड्राइविंग सेंटर स्थापित करने एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कम कर रहे गैर सरकारी संस्था (NGO) को वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा भी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया है।
- Read This Article in English : SUKHAD YATRA APPLICATION
इस ऐप के माध्यम से हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी होगी राज्यमार्ग पर सफ़र के दौरान आप जान सकेंगे की राह में कोई दुर्घटना तो नहीं हुई है। जिसके कारण जाम में फसना पड़े या वाहन की गति गड्ढे की वजह से धीमी करनी है या तेज गति करना कब सुरक्षित है आदि हाईवे इमरजेंसी टोल फ्री नंबर- 1033 की सहायता से आप राज्यमार्ग पर हुए किसी भी दुर्घटना की सुचना आपात सेवाओं को दिया जा सकता है ।आईये जानें सुखद यात्रा ऐप के द्वारा कैसे होगा हाईवे का सफ़र आसान।
सुखद यात्रा ऐप क्या है (Sukhad Yatra App kya hai):
- सुखद यात्रा ऐप एक एंड्राइड एप्लीकेशन है। जो आपके स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
- आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग आपने फ़ोन के प्ले स्टोर ऐप पर सुखद यात्रा ऐप लिखकर सर्च करने के बाद डाउनलोड कर सकतें हैं।
- डाउनलोड करने के बाद अपने gmail id या फेसबुक आईडी से sign in करना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल में GPS Enable करन होगा। बस आप इस ऐप की सुविधा का उपयोग कर सकतें हैं।
सुखद यात्रा ऐप की विशेषताएं (Sukhad Yatra App ki Visheshtaye):
- इस ऐप के माध्यम से राज्यमार्ग पर सफ़र करते वक्त आप होटल ,हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप की दूरी एवं लोकेशन को जान सकते हैं।
- सुखद यात्रा ऐप के द्वारा मौसम की जानकारी जैसे ठण्ड के मौसम में धुंध (कोहरा ) की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- हाईवे पर सफ़र करते वक्त किस मार्ग पर भीड़ है या कितनी दूरी पर रोड खराब है अथवा मार्ग में हुए हादसे की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
- इस ऐप के माध्यम से मार्ग में आने वाले टोल बूत की दूरी एवं कितना टोल टैक्स देना है तथा कितने देर रुकना पड़ेगा आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- इस ऐप के जरिये आप फ़ास्ट टैग भी खरीद सकतें हैं। फ़ास्ट टैग की सहायता से टोल टैक्स देने के टोल बूत पर रुकना नहीं पड़ेगा। टोल बूत के निकट पहुँचते हीं फ़ास्ट टैग यंत्र से आपका टोल टैक्स का पेमेंट हो जायेगा।
सुखद यात्रा ऐप का फ़ास्ट टैग खरीदने में प्रयोग (Fastag khridne mein Sukhad Yatra App ka Pryog):
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है। जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा संचालित किया जाता है। यह आपके आधार नंबर से लिंक्ड होने के कारण सीधे प्रीपेड या बचत खाते से टोल टैक्स का भुगतान हो जायेगा। रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) तकनीक पर यह काम करता है। फ़ास्ट टैग को वाहन के विंड स्क्रीन पर चिपका दिया जाता है। इसके उपयोग से टोल टैक्स के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
पहले ये कुछ बैंकों एवं टोल प्लाजा से हीं खरीदा जा सकता था, किन्तु अब सुखद यात्रा स्मार्ट ऐप से फ़ास्ट टैग खरीदने और रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्द्ध होगी।
राष्ट्रिय राज्य मार्ग पर सहायता करेगा टोल फ्री नंबर- 1033 (Rashtriya Rajya Marg Par Sahayata karega toll free number-1033):
हाईवे इमरजेंसी नंबर को एम्बुलेंस तथा वाहन उठाने वाले टो-अवे क्रेन की सेवाओं के ट्रेकिंग सुविधा के साथ जोड़ा गया है। जिसके कारण आपात स्थिति में इस नंबर पर फ़ोन करने से आप तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सड़क सुरक्षा के लिए कार्यरत NGO को वित्तीय मदद (Sadak Suraksha ke liye karyrt NGO ko Vittiy Sahayata):
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता का प्रचार एवं प्रसार करने वाली NGO/सहकारी सिमितियों /ट्रस्ट आदि संघटनो सरकार की ओर से प्रत्येक संघटन को रूपए 5 लाख तक की वित्तीय सहायता कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदान किये जाने की घोषणा किया गया है।
मॉडल ड्राइविंग सेण्टर स्थापित किया जायेगा (Model Driving Centre ki sthapna):
प्रत्येक जिले में हलके एवं भारी वाहनों के लिए प्रशिक्षित ड्राईवरों की मात्र में वृद्धि करने तथा रोज़गार सृजन करने के लक्ष्य से सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग विभाग की ओर से मॉडल ड्राइविंग सेंटर की स्थापना किये जाने की घोषणा की गयी है।
- Read This Article in English : SUKHAD YATRA APPLICATION