GST Suvidha kendra Application जीएसटी सुविधा केंद्र आवेदन कैसे करे

GST Suvidha kendra, GST Suvidha kendra Application,जीएसटी सुविधा केंद्र आवेदन, GST Suvidha kendra Eligibility,GST Suvidha kendra Functions,GST Suvidha kendra Benefits,  GST Suvidha kendra ke karya, gsp franchisee, gst suvidha providers list, business idea, franchisee business idea

gst suvidha kendra scheme pics

Table Of Content

GST Suvidha kendra Application जीएसटी सुविधा केंद्र आवेदन कैसे करे

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हुए लगभग डेढ़ वर्ष हीं हुए हैं। ऐसे में बिजनेसमैन को जीएसटी रिटर्न फ़ाइल करने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को गुड्स एंड सर्विस टैक्स प्रोवाइडर (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है। जिससे इन कंपनियों के माध्यम से देश भर में जीएसटी सुविधा केंद्र खोला जा सके। जीएसपी लाइसेंस प्राप्त कंपनियां हीं जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाइजी देने के लिये अधिकृत हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर प्रति महीने रु 30,000 या इससे से ज्यादा कमाया जा सकता है। जीएसपी कंपनियों की फ्रंचाइजी फीस में अंतर हो सकता है। venvik.com  जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाइजी फीस 25,000 रु है। दोस्तों यदि आप भी किसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं। तो जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाइजी लेकर आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो आइये जाने जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचासी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है।

GST Suvidha kendra Eligibility जीएसटी सुविधा केंद्र की पात्रता

  • जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • एकाउंटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर और MS Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास न्यूनतम 100 वर्ग फीट की जगह कमर्शियल क्षेत्र में होनी चाहिए।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
  •  दुकान में कार्य करने एवं ग्राहकों के बैठने के लिए फर्नीचर होना चाहिए।

GST Suvidha kendra Functions जीएसटी सुविधा केंद्र के कार्य

  • जीएसटी पंजीकरण
  • सभी प्रकार के जीएसटी रिटर्न फाइलिंग
  • जीएसटी परामर्श
  • आईटीआर फाइलिंग और ऑडिटिंग
  • डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC)
  •  अकाउंटिंग और बुक-कीपिंग
  •  सोने और चांदी में निवेश की सुविधा

इन सेवाओं केअतिरिक्त कुछ फ्रंचाइजी कंपनी (जीएसपी) द्वारा कानूनी सेवा, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, पैन कार्ड आवेदन की भी सुविधा प्रदान की जा सकती है।         ट्रेन टिकेट बुकिंग, एयर टिकेट बुकिंग, सभी प्रकार की फाइनेंसियल सर्विसेज, जेनेरल इंशोरेंस आदि सेवाओं को भी जीएसटी सुविधा केंद्र से जोड़ने का प्रावधान किया जा सकता है।

GST Suvidha kendra Benefits   जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के फायदे

  • जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर द्वारा मार्केटिंग में सहायता प्रदान की जायेगी।
  • जीएसटी सुविधा प्रदाता (फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी) द्वारा जीएसटी सुविधा केंद्र के कार्य को करने के लिए अपना सॉफ्टवेर दिया जाएगा।
  • फ्रंचाइजी कंपनी (जीएसपी) द्वारा जीएसटी ओपेरटर को सॉफ्टवेर पर कार्य करने से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त आप जब चाहे जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर कंपनी से ऑनलाइन सहयता प्राप्त कर सकेंगे।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र में उपलब्ध सेवाओं पर जीएसपी (फ्रंचाइजी कंपनी) द्वारा कमीशन फिक्स किया जाएगा। यही कमीशन की राशि आपकी कमाई होगी।
  • जीएसपी द्वारा प्रदान की गयी सर्विसेज केअतिरिक्त सेवायें भी कस्टमर्स को देकर आप आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।

GST Suvidha kendra Application   जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए आवेदन

  • जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाइजी देने के लिए अधिकृत कंपनियों के नाम की सूचि देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस लिस्ट में दिए फ्रंचाइजी कंपनी के अतिरिक्त इन कंपनियों की पार्टनर कंपनियां भी जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाईजी देने के लिए अधिकृत हैं। जैसे –  वैप डिज़िटल सर्विसेज, मास्टर जीएसटी, वैनविक टेक सोल्यूशन आदि।
  • आप किसी भी अधिकृत फ्रंचाइजी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर –
  • Masters India जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रंचाइजी लेने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • वेब पेज खुलने पर Request callback विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट का नाम भरना होगा।
  • इसके बाद request callback विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर कंपनी के रेप्रेसेंटेटीव द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर फ़ोन से फ्रंचाइजी की जानकारी दी जायेगी।
  • फिर जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की लोकेशन को जायजा लेने कंपनी के कर्मचारी विजिट करेंगे।
  • इसके बाद आपकी पात्रता जाँच करने के बाद एग्रीमेंट करना होगा। फिर कंपनी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने में आपकी मदद करेगी।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना आवेदन

सीएससी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

Leave a Reply