Business ke liye loan kaise Prapt karen बिजनेस के लिए ऋण कैसे प्राप्त करें

business loan kaise prapt kare, business loan ke liye aavedn ki jaankari, business loan ke liye sarkari yojana

बिजनेस लोन pic

Table Of Content

Business ke liye loan kaise Prapt karen बिजनेस के लिए ऋण कैसे प्राप्त करें

आज स्टार्ट अप इंडिया अभियान के अंतर्गत बिजनेस के लिए लोन लेना काफी आसन हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वरोजगार हेतु लोन लेने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर दिया गया है। इन योजनाओं के माध्यम से लोन लेने से ब्याज दर काफी कम होते हैं। वैसे इन योजनाओं के अलावा भी यदि आपके पास मार्गेज रखने के लिए प्रॉपर्टी या गोल्ड है, तो बिजनेस के लिए लोन आसानी से मिल सकता है। किन्तु यदि आपके पास मार्गेज रखने को कुछ भी नही है। तो भी आपको अब लोन सरकारी योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त हो सकता है। आइये जाने बिजनेस के लिए लोन प्राप्त करने की जानकारी।

बिजनेस लोन के लिए क्या करे (Business Loan ke liye kya kare):

  • सबसे पहले अपना बिजनेस प्लान तैयार करिए।
  • जिस बैंक अथवा सरकारी योजना के तहत लोन लेना है उसकी विस्तृत जानकारी एकत्र कर लीजिये।
  • उस जानकारी के आधार पर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कर लीजिये।
  • अब लोन के लिए बैंक के पास जाइए अथवा ऑनलाइन आवेदन करिए।

 बिजनेस लोन के लिए सरकारी योजनाओं के नाम ( Business Loan ke liye Sarkari Yojana ke naam) :

मुद्रा योजना : 

मैक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रीफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड इस योजना का लक्ष्य गैर पारंपरिक व्यवसाइयों को उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उद्यम के प्रकृति के अनुसार लोन उपलब्ध कराने के लिए इसे तीन श्रेणी में विभाजित किया गया है:

  • शिशु श्रेणी: इस श्रेणी में आने वाले मैक्रो यूनिट्स के लिए रूपए 50,000 तक का लोन 10% से 12% तक के ब्याज दर पर दिए जाना तय किया गया है।
  • किशोरे श्रेणी: इस श्रेणी में आने वाले व्यापार के लिए रूपए 50,000 हज़ार से 5 लाख तक का लोन 14% से 17% तक के ब्याज दर पर दिए जाने का प्रावधान है।
  • एवं तरुण श्रेणी: इस श्रेणी में आने वाले व्यवसाय के लिए रूपए 10 लाख तक का लोन 16% ब्याज दर पर दिए जाना तय किया गया है।

मुद्रा योजना के तहत बिजनेस लोन के लिए आवेदन की जानकारी Mudra Yojana ke Loan ke liye Aavedn) :

  • आपको पहले अपने प्रोजेक्ट प्लान और लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के साथ जाना होगा।
  • वहां आपके प्लान के अनुसार आपने  फॉर्म को भरकर जमा करना होगा।
  • फिर बैंक द्वारा मुद्रा लोन से सम्बंधित सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • आप मुद्रा योजना में लोन के आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन के लिए फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करिए।

प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PMEGP Yojana) :

इस योजना के तहत  लोन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है।

सर्विस सेक्टर में बिजनेस हेतु रूपए 15 लाख तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस हेतु रूपए 25 लाख तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है।

 योजना अंतर्गत बिजनेस की श्रेणी के अनुसार आवेदन (Business ki Shreni ke anusar aavedn):

  • व्यक्तिगत बिजनेस हेतु लोन : कोई भी व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आता हो व्यक्तिगत अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • स्वयं सहायता समूह :इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के सदस्यों के समूह को व्यापार करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना सभी सहकारी बैंकों, क्षेत्रिय ग्रामीण बैंकों एवं व्यावसायिक बैंकों में लागू किया जा चुका है।
  • ट्रस्ट को शुरू करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • सहकारी संस्था हेतु लोन के लिए आवेदन।

योजना के तहत सब्सिडी (Yojana ke tht sabsidi) :

  • जनरल श्रेणी के आवेदकों को शहरी क्षेत्र में इकाई स्थापित करने पर लोन की राशि पर 15%  सब्सिडी और ग्रामीण क्षेत्र में  व्यवसाय हेतु लोन की राशि पर 25% सब्सिडी मिलती है।
  • योजना के तहत आरक्षित श्रेणी के आवेदक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति /विकलांग /भूतपूर्व सनिक /अल्पसंख्यक/महिला/पिछड़ी जाति आदि को शहरी क्षेत्र में व्यवसाय हेतु लिए गए लोन की राशि पर 25% सब्सिडी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित करने पर 35% सब्सिडी मिलती है।

इस योजना के अंतर्गत बिजनेस लोन के आवेदन के लिए सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग लिंक पर क्लिक करिए।

महिलाओं को बिजनेस हेतु उपलब्ध कराने के लिए कई बैंकों ने योजनाओं की शुरुआत की है जो निम्नलिखित है :

  • वैभव लक्ष्मी योजना : ये योजना बैंक आफ बडौदा द्वारा महिलाओं को व्यवसाय हेतु लोन देने के लिए  शुरू किया गया है।
  • वी शक्ति योजना : यह योजना विजया बैंक द्वारा महिलाओं को व्यवसाय हेतु ऋण देने के लिए शुरू क्या गया है।
  • सिंड महिला शक्ति : इस योजना के सिंडिकेट बैंक द्वारा 20 हज़ार महिला कारोबारियों को लोन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अन्य  सरकारी योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

 

 

 

Leave a Reply