यू पी पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2018 की तैयारी कैसे करें – UP Police Constable Exam Ki Taiyari Kaise Kare

Print Friendly, PDF & Email

उप पुलिस बुक , पुलिस पेपर , पुलिस तयारी , उप्र कांस्टेबल तैयारी , उप पुलिस परीक्षा कोचिंग , पुलिस , पुलिस बुक , up police exam, police exam taiyari kaise kare, up police ki taiyari kaise kare, up police books, police books online, up police old papers, police bharati poori jnkari, up police gk me kya pade, up contable exam 218, UP Police Preparation Books – Taiyari kaise kare – बुक्स, पुलिस भर्ती, उप्र पुलिस बुक, कांस्टेबल तयारी कैसे करे , उप पुलिस , पुलिस की किताबे , Up police bharati 2018, up police contable syllabus, up police books, up police syllabus, up police 2018 forms, up police ki taiyari kaise kare, police jankari 2018, up police 2018 books, up police official syllabus, police preparation notes,  UP Current Affairs Book,Up police purane papers, up constable 2013 paper download, constable 2013 paper download, up police constable old question papr, up police, up constable, old paper, purane paper, purane paper download, up police purane exam prashn patra, constable old maths paper.

यू पी पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2018 की तैयारी कैसे करें – UP Police Constable Exam Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों आप सभी ने उप पुलिस के फार् भर दिए होंगे , और तैयारी कर रहे होंगे, इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की एग्जाम की तैयारी कैसे करे ! हमारे पुराने पोस्ट में हमे डिटेल में नोटिफिकेशन , बुक्स और पुराने पेपर्स के बारे में जानकारी दी हे आप निचे दिए हुए लिंक से देख सकते हे –

उप पुलिस भारती २०१८ एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी 

भर्ती से संबंधित प्रमुख जानकारियां इस लेख में मिल जाएंगी। पर इस में हम बताएंगे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2018 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको किन-किन क्षेत्रों में मेहनत की आवश्यकता है। डिफेंस में जाना देश के प्रत्येक युवा का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिये यूपी कांस्टेबल भर्ती-2018 की परीक्षा एक सुनहरे अवसर की तरह है। इस लेख में हम उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा करेंगे जिनकी आवश्यकता तमाम अभ्यर्थियों को है। यहां हम यह भी बताएंगे कि यूपी कांस्टेबल भर्ती-2018 की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें।

 

आवश्यक बिंदु-

-उत्‍तर प्रदेश पुलिस में भर्ती-2018 के अनुसार सामान्य/अन्‍य, पिछडे वर्ग और अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 168 सेमी. उंचाई, आवश्‍यक है ।
-अनुसूचित जनजाति के पुरूष आवेदक के लिए 160 सेमी ऊंचाई आवश्यक है।
-उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती-2018 के अनुसार उत्‍तर प्रदेश पुलिस में महिला के लिए सामान्य/अन्‍य, पिछडे वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए न्‍यूनतम उंचाई 152 सेमी है।
– अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेमी।

परीक्षा का सिलेबस –(Syllabus)

-सामान्‍य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स का प्रश्‍नपत्र -150
-तार्किक क्षमता प्रश्‍नपत्र– 75
अंक तार्किकक्षमता के लिए बुक से पढ़ें।
-अंकगणित का प्रश्‍नपत्र –75 अंक
10वीं लेबल की बेसिक मैथ्‍स होगी.
-कुल निर्धारित अंक है –300

शैक्षणिक योग्‍यता-

-यूपी कांस्टेबल भर्ती-2018 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है।
-इसमें 18 से 22 साल तक के पुरुष उम्मीदवार और 18 से 25 साल तक की महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।
-उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2018 से निर्धारित की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
– इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है।

 

परीक्षा का पैटर्न(Exam Pattern)-

1. लिखित परीक्षा-

-आवेदन में सही और योग्य पाए गए उम्मीदवारों को 300 अंकों की लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।
-इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे।
– पेपर की चेंकिंग नेगेटिव मार्किंग के आधार पर की जाएगी।

2. शारीरिक परीक्षा-

-लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा।
-शारीरिक परीक्षा में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
-सभी चरणों को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिए योग्य माना जाएगा।
– हर स्टेप में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार उम्मीदवारों के चयन की अंतिम सूची तैयार होगी.

परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

परीक्षा की तैयारी तीन पड़ाव में होती है-
1. लिखित परीक्षा
2. फिजिकल परीक्षा
3. इंटरव्यू

– यूपी कांस्टेबल भर्ती-2018 की परीक्षा में लिखित व शारीरिक दोनो समान रूप से आवश्यक हैं। अक्‍सर यह देखा जाता है कि लिखित परीक्षा को सफल बनाने के बाद युवा फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं। इसीलिए फिजिकल टेस्ट की तैयारी पूरी लगन से करनी चाहिए जिससे परीक्षा में सफल हो सकें। व्यायाम, कसरत करने से तैयारी आसान हो जाती है।

-लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी हेतु मॉडल पेपर और परीक्षा उपयोगी पुस्‍तकों का प्रयोग करना आवश्यक होता है। तैयारी नियमित रूप से करनी चाहिए। हो सके तो ज्‍यादा से ज्‍यादा इंटरनेट से प्रश्‍नो का अध्‍ययन करें।

-पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सामान्य ज्ञान की अधिक से अधिक जानकारी हो। इसके लिए अभ्यर्थी लुसेंट की सामान्य ज्ञान की बुक भी खरीद सकते हैं इससे आपको तैयारी में आवश्यक मदद मिलेगी।

-सामान्य ज्ञान के बाद सबसे आवश्यक है कि अभ्यर्थी की भाषा पर पकड़ अच्छी हो। अभ्यर्थी को अंग्रेजी व हिंदी दोनों में पारंगत होना पड़ेगा ताकि हिंदी व अंग्रेजी के चरणों मे सफल हो सके।

– उत्तर-प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2018 के एग्जाम में बैठने वाले अभ्यर्थियों को रिज़निंग की तैयारी भी अच्छे से करनी होगी। रीज़निंग का पेपर भी अंक पाने का बेहतर माध्यम बन सकता है।

-लिखित व शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू का वक़्त आता है। यही पड़ाव है जहाँ आप अपने ज्ञान व तर्कक्षमता से आगे बढ़ सकते हैं। इंटरव्यू की तैयारी के निर्देश आगे लिखें हैं।

 

लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

-लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी अधिक से अधिक समाचार-पत्रों व सामान्य ज्ञान की किताबों का अध्ययन करें। -लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी लुसेंट सामान्य ज्ञान की किताब खरीद सकते हैं,

लुसेंट GK बुक ( Lucent  GK  Book Online ) : http://amzn.to/2iQYSSD

– लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु आरएस अग्रवाल की किताब खरीदें व ध्यान से अध्ययन करें।

 

RS Agrarwal Book Link  : http://amzn.to/2iOJwxH 

डाउनलोड करें आरएस अग्रवाल- https://drive.google.com/file/d/0BxJSXWuAxv5lU2NnaWVuX1FtUkk/view

– इसके अलावा आप लोग बहुत सारे क्वेश्चन बैंक खरीद सकते हैं :  http://amzn.to/2z3pgMN 

-किताबों को खरीदने के लिए आप अमेज़ॉन की साइट पर जा सकते हैं या नजदीकी किताब की दुकानों पर पूछ सकते हैं।

-अभ्यर्थी किताबों को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

शारीरिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

-लिखित परीक्षा या मेरिट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा और दौड़ के लिए बुलाया जाता है।

-सामान्यतः उम्मीदवारों को 27 मिनट में 5 किमी की दौड़ कम-से-कम पूरा करने की अपेक्षा की जाती है।

-उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की चौड़ाई मापी जाती है(महिला उम्मीदवारों को छोड़कर)।

-शारीरिक परीक्षा में पास होने हेतु अभ्यर्थी का स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर होना चाहिए।

-अभ्यर्थी रोज़ाना दौड़ लगाएँ।
-अभ्यर्थी रोज़ाना कसरत व व्यायाम करें।
-व्यायाम हेतु यूट्यूब पर वीडियो देखें व रोज़ाना निर्देशों का पालन करें।

इंटरव्यू की तैयारी-

-इंटरव्यू की तैयारी के लिए व्यक्तित विकास की क्लासेज जॉइन करें।
-अभ्यर्थी रोज़ाना तार्किक प्रश्नों का अध्ययन करें व प्रश्नों का समाधान करें।
-पहले इंटरव्यू दे चुके अभ्यर्थियों का अनुभव सुनें व सीखें।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2018 की तैयारी हेतु निम्न कुछ वीडियो के लिंक-

https://youtu.be/fyWOrHCV1qoI
https://youtu.be/wKnbbsaQwBw

 

– भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी. उम्मीदवार 22 फरवरी 2018 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

– 23520 कांस्टेबल पदों में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

-यूपी कांस्टेबल भर्ती-2018 युवाओं के लिए डिफेंस में जाने का सुनहरा अवसर है

-आवेदक आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म भरें व परीक्षा के विभिन्न चरणों की तैयारियाँ करें।

-आवेदन के दौरान सभी बिंदुओं को ध्यान से भरें।

 

Dosto isaki taiyari ke liye sabase jayda chalane wali book he RS Agrawal, lekin ye book ek dum basic he or bhi maths ki jis books se aapko achha lage waha se pad skaate he.
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़िये –

https://www.facebook.com/groups/1921603328104091/about/

 

 

You may also like...