Patwari Exam Tips : एग्जाम के दौरान ध्यान रखने वाली बाते
दोस्तों सभी को पटवारी एग्जाम के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएँ, hope आप सभी लोगो ने अच्छे से प्रिपरेशन कर राखी होगी, हमारी पूरी टीम की तरफ से सभी लोगो को – All The Best , जिन लोगो के एक्साम्स अभी होने हे और बाद में होंगे उन लोगो के लिए निचे कुछ जरुरी Suggestions दिए हुए हे जिनको फॉलो करने से आपको एग्जाम के दौरान थोड़ी efficiency बढ़ सकती हे ,
Table Of Content
09 दिसंबर से आज तक के सभी शिफ्टों के Questions देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
पटवारी एग्जाम टिप्स
दोस्तों एग्जाम के दौरान कुछ बातें ध्यान में रखना है –
1.जैसे आपको अगर मैथ में प्रॉब्लम है तो ये सेक्शन आप लास्ट में अटेम्प्ट कीजिये पहले बाकी के 4 सेक्शन कीजिये जो सिर्फ 1घण्टे में आराम से हो सकते हैं।
2.जो प्रश्न आपने नही पढ़ा है उसका आंसर याद आना या निकाल पाना मुश्किल है तो समय बर्बाद न करें जब पूरा पेपर हो जाये तब ऐसे प्रश्नों को समय देना होता है उससे पहले नही
3.सारे प्रश्न आप से नही बनेंगे न ही जरूरी है तुक्के भी सोच समझ कर लगाए।
4.कुछ भी नया मत पढ़िए अब।
5.पेपर के बाद क्वेश्चन शेयर कीजिये इसका फायदा आपको नॉर्मलाइजेशन में मिलेगा।
6.जिनका पेपर बाद में है वो पेपर में पूछे जा रहे पैटर्न को फॉलो करते रहें।