Vyapam Latest Job – कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी, मत्‍स्‍य निरीक्षक एवं अन्‍य समकक्ष पदों पर आवेदन शुरू- Supply Officer

Vyapam supply office job, peb latest job 2018, kanishak apoorti adhikari job notification, how to prepare for peb supply inspector job, exam pattern of supply and fisheries inspector vyapam, 2018, vyapam latest job,lates peb job notification, mpped 2018 new job,

MPPEB Recruitment 2018 Apply online for Fisheries Inspector & Supply Officer Vacancy

मध्‍य प्रदेश व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल(MPPEB) द्वारा समूह-2, उप-समूह 3 के अंतर्गत कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी, मत्‍स्‍य निरीक्षक एवं अन्‍य समकक्ष पदों पर भर्ती की सूचना दी गयी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कुल 219 पदों की पूर्ति हेतु भर्ती निकाली गयी है। ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पात्रता रखते हों और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे उम्मीदवार 27 फरवरी 2018 से 13 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MPPEB के अनुसार जूनियर सप्लाई ऑफिसर के 143 पदों पर नियुक्ति होगी। चयन किये गए उम्मीदवारों को ₹11170-91300 का वेतन मिलेगा। फिशरी इंस्पेक्टर के 75 पदों पर भर्तीयां होगी और चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान ₹5200-20200 होगा और साथ में ₹2800 का ग्रेड पे भी दिया जाएगा। इसके अलावा लैब असिस्टेंट के 1 पद पर भर्ती होनी है। जूनियर सप्लाई ऑफिसर के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग डिग्री धारक होना अनिवार्य है। फिशरी इंस्पेक्टर के लिए बायोलॉजी या फिर फिशरी साइन्स में डिग्री होना अनिवार्य है। लैब असिस्टेंट के लिए केमेस्ट्री/बॉटनी में B.Sc. होना आवश्यक है।

MPPEB के पदों की संख्या/ विस्तृत जानकारी:-

विभाग-
-मध्‍य प्रदेश व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल (म.प्र.)

पद का नाम-
-कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी (Junior Supply Officer) कुल143 पद
-मत्‍स्‍य निरीक्षक (Fisheries Inspector) कुल 75 पद
-एनालिस्‍ट लैब असिस्‍टेंट (Analyst Lab Assistant) कुल 01 पद।
-कुल पदों की संख्या -219 पदों

राष्ट्रीयता:-भारतीय
नौकरी स्थान:-मध्‍य प्रदेश
आवेदन की अंतिम तिथि:-13 मार्च 2018

योग्यताए(ELIGIBILITY)-

शैक्षणिक योग्यता-

-आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्‍नातक डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री/मत्‍स्‍य विज्ञान/वनस्‍पति विज्ञान/ जीव विज्ञान में स्‍नातक डिग्री अथवा समकक्ष योग्‍यता होना चाहिए।

आयु सीमा-
-वो उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते उनकी आयु 01/01/2018 को आधार मानकर 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

-उम्मीदवारों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन पत्रों के आधार पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी,

 

परीक्षा पैटर्न:

Exam ka Pattern is Prakar Hoga
No. Of Questions Total Marks Duration
Part-A General Knowledge , Hindi , English , Quant , Reasoning ,General Science,Computer 100 100 2 hours
Part-B Relevant Subject 100 100
Total 200 200

आवेदन शुल्क

सामान्‍य/अपिव:- 500/- रूपये,
अजा/अजजा/दिव्‍यांग(SC/ST और OBC )- 250/- रूपये,
आवेदन पत्र में संशोधन शुल्‍क:- प्रति संशोधन 20/- रूपये।

 

आवेदन कैसे करें

-इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
-वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर लॉगइन करें। होम पेज पर “समूह-2 उप समूह-3 के अन्‍तर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों / कार्यालयो में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, मत्‍स्‍य निरीक्षक एवं अन्‍य समकक्ष पदो हेतु संयुक्‍त भर्ती परीक्षा-2018” के ‘आवेदन करे’ टैब पर क्लिक करें।
-यदि रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कराएं।
-सभी निर्देशों को भरने के बाद ऑनलाइन ही शुल्‍क का भुगतान भी करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां-

-विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:- 27 फरवरी 2018
-विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 13 मार्च 2018
-ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि:- 18 मार्च 2018
-लिखित परीक्षा की तिथि:- 27 एवं 28 मार्च 2018

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड  ने इन भर्तियों की अधिसूचना जारी की है। बोर्ड ग्रुप-2 सब ग्रुप-3 के अन्‍तर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों / कार्यालयो में जूनियर सप्लाई ऑफिसर, फिशरी इंस्पेक्टर और अन्‍य समकक्ष पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2018 है।इच्छुक उम्मीदवार दिए गए तारीख से पहले-पहले अपना आवेदन करें।

MPPEB के निर्देशानुसार आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है। आवेदन के पश्चात उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST और OBC उम्मीदवारों के लिए यह रकम 250 रुपये होगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर लॉगइन करें। होम पेज पर “समूह-2 उप समूह-3 के अन्‍तर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों / कार्यालयो में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, मत्‍स्‍य निरीक्षक एवं अन्‍य समकक्ष पदो हेतु संयुक्‍त भर्ती परीक्षा-2018” के ‘आवेदन करे’ टैब पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कराएं। आवेदकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे सभी निर्देशों को सावधानी से भरेें।

You may also like...